गायत्री परिवार ने मेधावी छात्रों का किया अभिनन्दन, जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के टॉप 10 छात्रों का हुआ सम्मान
ककवा (अमेठी) ।सोमवार की सुबह ककवा के जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के टॉप 10 विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ। अखिल विश्व गायत्री परिवार अमेठी के प्रतिनिधि जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, जिला युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह दीपक, अवधेश कुमार सिंह व उमेश तिवारी ने मेधावी छात्रों का तिलक कर उन्हें गायत्री मंत्र का दुपट्टा व युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय परिवार द्वारा मेधावी छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इंटरमीडिएट के छात्र ओम प्रकाश मौर्य ने 474 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान और जिले में छठवां स्थान, अभिषेक मिश्र ने 463 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, अविनाश मौर्य ने 462 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में प्रशांत तिवारी ने 579 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, प्रदेश में दसवां व जिले में दूसरा स्थान, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने 573 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय व जिले में चौथा स्थान व अनमोल दूबे ने 563 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के टॉप 10 में सम्मानित होने वाले इंटरमीडिएट के छात्रों में रितिक कुमार, संकेश कुमार, कपिल कुमार, श्रुति, अनुभव वर्मा, नवतेज तिवारी, अनुभव पाण्डेय, अविनाश मिश्र शामिल रहे, वहीं हाई स्कूल के टॉप 10 छात्रों में दिव्यांशु यादव, आदर्श दूबे, नमन कुमार शुक्ल, अखिल पांडेय, प्रिया, सौरभ तिवारी, खुशी विश्वकर्मा, हर्षित यादव, प्रदीप कुमार व निखिल सरोज शामिल रहे।
विद्यालय के हज़ारों बच्चों व अध्यापकों की उपस्थिति में सभी मेधावी बच्चों का स्वागत व अभिनन्दन बहुत उत्साह व उल्लास के साथ हुआ। अपने सहपाठियों की उपलब्धियों पर बच्चों ने जमकर तालियां बजाई।कार्यक्रम की शुरुआत सबको सद्बुद्धि, सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ गायत्री मंत्र के गायन से हुई।अपने सम्बोधन में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ० दीपक ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए सबसे जरूरी है एकाग्रता और एकाग्रता आती है ध्यान से इसलिये सभी को छात्र जीवन से ही ध्यान का अभ्यास करना चाहिये।
डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बच्चों को किशोरावस्था में अच्छे मित्र बनाने और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने ककवा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के लिए विद्यालय के प्रबंधक रजवंत सिंह सहित पूरे विद्यालय परिवार की भूरि-भूरि प्रशंसा की।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रजवंत सिंह, प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह, अध्यापक पारसनाथ यादव, राम सुंदर वर्मा, दरगाही सिंह, नरेंद्र सिंह, उमाशंकर तिवारी, गीता त्रिपाठी, कल्पना पांडेय, श्याम सुंदर आदि का भी सम्मान गायत्री परिवार के द्वारा किया गया।
May 02 2023, 19:36