*लोकतंत्र के उत्सव में मतदाता बढ़-चढ़कर करें भागीदारी: जिला निर्वाचन अधिकारी*


अमेठी ।‘‘नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023’’ को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के चारों नगरीय निकायों के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए निर्वाचन लड़ रहे सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश व मार्गदर्शन दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि नगरीय निकाय निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोकतंत्र के इस उत्सव में सभी मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, निर्वाचन में खलल या दुष्प्रभावित करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयरहित होकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को अपना मत दें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर अधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक राजवंशी ने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी नगरीय निकाय निर्वाचन से संबंधित आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के दिशा निर्देश पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष व सदस्य के सभी उम्मीदवारों को अवगत कराया कि वे टी0वी0 चैनल/केबिल नेटवर्क/वीडियोवाहन अथवा रेडियो से किसी भी प्रकार का विज्ञापन/प्रचार जिला प्रशासन की अनुमति के पश्चात् ही कर सकेंगे।

कोई भी मुद्रक या प्रकाशक या कोई व्यक्ति ऐसी कोई निर्वाचन/प्रचार सामग्री जिसके मुख पृष्ठ पर उसके मुद्रक व प्रकाशक का नाम और पता न हो मुद्रित या प्रकाशित नही करेगा और न ही मुद्रित या प्रकाशित कराएगा। मुद्रण के अन्तर्गत फोटोकॉपी भी सम्मिलित होगी। किसी व्यक्ति द्वारा राजनैतिक दलों/प्रत्याशियो के अनुमति के बिना उनके पक्ष में निर्वाचन विज्ञापन या प्रचार सामग्री प्रकाशित नही कराई जाएगी। यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो उसका यह कृत्य भा0द0सं0 की धारा-171-एच के अन्तर्गत दण्डनीय होगा। मतदान सामाप्त होने के लिए निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व सार्वजनिक सभा व चुनाव प्रचार बन्द कर दिया जाएगा।

इसमें टी0वी0/केबिल चैनल/रेडियो/प्रिन्ट मीडिया आदि द्वारा चुनाव प्रचार विज्ञापन भी सम्मलित होगा। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने नगरीय निकाय निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार हेतु व्यय की जाने वाली धनराशि के संदर्भ में अवगत कराया कि सदस्य नगर पंचायत के लिए अधिकतम व्यय सीमा रु0 50 हजार, अध्यक्ष नगर पंचायत के लिए रु० 2.5 लाख, सदस्य न०पा०प० के लिए रु0 02 लाख एवं अध्यक्ष न०पा०प० के लिए रु० 09 लाख की सीमा निर्धारित की गयी है ।

चुनाव से सम्बन्धित व्यय किए जाने हेतु प्रत्याशी द्वारा एक अलग से बैंक खाता खोला जाएगा। उक्त खाता की सूचना रिटर्निंग आफिसर के साथ-साथ जनपद स्तरीय व्यय अनुश्रवण कमेटी को दी जाएगी। निर्वाचन में व्यय की गई धनराशि के भुगतान की कार्यवाही उक्त खाता से प्रत्याशियों द्वारा की जाएगी। सभी प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार हेतु व्यय की गई धनराशि के प्रतिदिन का निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। यदि किसी तिथि को कोई व्यय नही हुआ है, तो उस तिथि को व्यय कालम में शून्य अंकित किया जाय।

अपने नामांकन की तारीख से लेकर मतगणना परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन व्यय के बारे में उचित लेखा-जोखा रखें तथा निर्वाचन परिणाम घोषित होने के 03 माह के अन्दर निर्वाचन व्यय लेखा मय शपथ पत्र एवं स्वप्रमाणित बिल/रसीद के साथ संबंधित निकाय के व्यय समीक्षा अधिकारी से जाचोपरान्त, जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी के पास प्रस्तुत करें। परीक्षण में यदि किसी प्रत्याशी द्वारा निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा से अधिक धनराशि व्यय की गयी पायी जाती है तो उसकी जमानत धनराशि जब्त कर ली जाएगी।

डीएम ने कहा कि सार्वजनिक सभा या रैली के आयोजन हेतु प्रस्तावित स्थान तथा समय की सूचना स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को पहले से उपयुक्त समय पर देकर अनुमति प्राप्त कर लें, ताकि यातायात को नियंत्रित करने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबन्ध किए जा सके। किसी हाट/बाजार या सार्वजनिक स्थल पर चुनाव सभा या रैली के आयोजन के लिए सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति अवश्य ले ली जाए । चुनाव प्रचार हेतु किसी व्यक्ति की भूमि/भवन/अहाते/दीवार का उपयोग झंडा लगाने/झंडियाँ टाँगने/बैनर लगाने जैसे कार्य उस व्यक्ति की अनुमति के बिना नहीं करेंगे और न ही अपने चुनाव कार्यकर्ताओं/एजेण्ट को ऐसा करने देंगे।

किसी भी शासकीय/सार्वजनिक स्थल/भवन/परिसर में विज्ञापन, वॉल राइटिंग नहीं करेंगे। कटआउट/होर्डिंग/बैनर आदि नहीं लगाएंगे और न ही किसी प्रकार से गन्दा करेंगे। जुलूसों, सभाओं या रैलियों में जिला प्रशासन द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत प्रतिबंधित असलहे / लाठी-डंडे/ईट-पत्थर आदि लेकर नही चलेंगें। मतदान के दिन मतदान केन्द्रों के निकट लगाए गए शिविर लघु आकार के होंगे और आसपास अनावश्यक भीड़ नहीं होने देंगे। उस पर कोई झण्डा, प्रतीक अथवा अन्य कोई प्रचार सामग्री प्रदर्शित नहीं की जाएगी एवं न ही खाद्य पदार्थ दिये जाएंगे।

बैठक में उक्त के अतिरिक्त अध्यक्ष व सदस्य पद के उम्मीदवार उपस्थित रहे ।

प्रत्याशियों का जनसपंर्क तेज


अमेठी। नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी जनसम्पर्क तेज कर दिये है। जिसमे चेयर पड़ के लिए प्रत्याशी व प्रतिनिधित्व कर रहे लोग चुनाव निशान लेकर सभी वार्डो मे लोगों से मुलाक़ात कर रहे है और मतदान करने की अपील कर रहे है।

आज आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल द्वारा नगर पंचायत अमेठी से चेयरमैन प्रत्याशी रीना जायसवाल पत्नी हरिशंकर जायसवाल के समर्थन मे पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क किया गया। यह जनसंपर्क कैम्प कार्यालय लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल अमेठी से प्रारंभ होकर सगरा तिराहा, गांधी चौक, गंगागंज,अंबेडकर चौक,ददन सदन तिराहा,चौक ,पुरानी सब्जी मंडी होते हुए कैंप कार्यालय में समापन किया गया।

प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स व एम्बुलेंस के ईएमटी की लापरवाही पर सेवा समाप्त

मिर्जापुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोंहदी (नया) मिर्जापुर में चिकित्सालय के गेट पर हुये प्रसव के सम्बन्ध में वीडियो वायरल का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद के जांच के दौरान बताया गया कि संविदा स्टाफ नर्स श्रीमती रेनू जोशी प्रसव के समय अनुपस्थित थी जो इनके कार्यो को घोर लापरवाही प्रदर्शित करता हैं।

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि 108 एम्बुलेंस ई0एम0टी0 द्वारा प्रसूता को बिना स्टेचर के मरीज को एम्बुलेंस से उतार दिया गया तथा मरीज को बिना चिकित्सालय को हैण्डओवर किये ही चला गया। जैसा कि उसके पी0सी0आर0 रजिस्टर के अवलोकन से पुष्टि होती हैं।

 इसके अतिरिक्त ईएमटी अभिषेक कुमार के द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर देना कृत्य अत्यन्त ही आपत्तिजनक एवं राजकीय कार्यो के प्रति घोर लापरवाही प्रतीत होता हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अपने निरीक्षण बताया कि संयुक्त निरीक्षण के समय तक बी0एच0टी0 न भरा जाना प्रभारी चिकित्साधिकारी, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहदी के लावरवाही एवं कार्यो में रूचि ने लिये जाने द्योतक हैं।

 जांचोपरान्त मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी को संस्तुति रिपोर्ट में स्टाफ नर्स श्रीमती रेनू जोशी के संविदा को समाप्त करने तथा 108 एम्बुलेंस इमरजेंसी मेडिकल टेक्निीशियन की सेवा समाप्त करने एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहदी को राजकीय कार्यो में लापरवाही के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

मुख्य चित्सिाधिकारी के जांच रिपोर्ट पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त संविदा स्टाफ एम्बुलेंस ईएमटी की सेवा समाप्त करने के साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी लोंहदी को शो काज नोटिस जारी करते हुए उक्त के सम्बन्ध में स्पष्टीकरा की मांग की गयी हैं।

सपा के नामित चुनाव प्रभारी नगर पालिका गौरीगंज में मतदाताओं से मिल कर रहे जागरूक


गौरीगंज/अमेठी। जिले में नगर निकाय के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई हैं। अध्यक्ष पद से लेकर पार्षद पद के प्रत्याशी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। चुनाव में पार्टी प्रत्याशी से लेकर निर्दल प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। और मतदाताओं से मिलकर प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।

प्रमुख पार्टियों ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए चुनाव प्रभारी नामित कर चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। गौरतलब हो कि नगर निकाय चुनाव नगर पालिका गौरीगंज से तारा देवी पत्नी के डी सरोज को अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी बनाया गया हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति से जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने जिले की तीन नगर निकाय अमेठी, जायस और गौरीगंज के अध्यक्ष पद और पार्षद चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की हैं। जो अपने अपने निकाय परिक्षेत्र में जाकर मतदाताओं से मिलकर समाजवादी पार्टी की सरकार जनहित में कार्यों को बताकर जागरूक कर रहे हैं।

गैस सिलेंडर की बढ़ती हुई कीमतें और मंहगाई, बेरोजोगरी, किसानों की बदहाली, महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर यह सरकार पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं। केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों पर पूरी तरह से फेल चुकी हैं। मतदाताओं को जागरूक करके पार्टी प्रत्याशी को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। चुनाव प्रभारी ने मतदाताओं से नगर निकाय में साफ सुथरी सरकार बनाने के लिए सहयोग करने की अपील कर रहे हैं।

इस मौके पर प्रभारी राम केवल यादव, डॉ सी पी यादव, दीपू तिवारी उर्फ अंजनी तिवारी , लालमणि पाण्डेय, राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे।

नगर पंचायत अमेठी का फ्लाप शो, यातायात का व्यवस्था ध्वस्त


अमेठी।नगर प्रशासन पर सरकार का अब अंकुश नहीं, शहर जाम है। स्कूली बच्चे चिलचिलाती धूप,आम आदमी परेशान है। सड़क पटरी पर वाहन पार्किग की सुविधा है। ,सुविधाए आम नागरिकों को नहीं मिल रही है। निर्वाचन आयोग ऐसे अबैध कारोबार पर कब अंकुश लगायेगा।

पटरी दुकानदार,गुमटी दुकानदार,सड़क पर दुकानदार के शो रूम आखिर कब तक रोक लगेगी। वोट बैंक पर नोट बैंक अखिरी सांसे ले रहा। अक्सीजन का सिलेंडर जनता हटाये। जनहित मे मतदान करने के मतदाताओं से अपील समाज सेवी दिवाकर तिवारी,डा जगदीश प्रसाद पाण्डेय ने की है। जनता के अधिकारों का जो हनन करे। उसे उखाड़ फेके।

गायत्री परिवार ने मेधावी छात्रों का किया अभिनन्दन, जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के टॉप 10 छात्रों का हुआ सम्मान


ककवा (अमेठी) ।सोमवार की सुबह ककवा के जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के टॉप 10 विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ। अखिल विश्व गायत्री परिवार अमेठी के प्रतिनिधि जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, जिला युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह दीपक, अवधेश कुमार सिंह व उमेश तिवारी ने मेधावी छात्रों का तिलक कर उन्हें गायत्री मंत्र का दुपट्टा व युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय परिवार द्वारा मेधावी छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इंटरमीडिएट के छात्र ओम प्रकाश मौर्य ने 474 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान और जिले में छठवां स्थान, अभिषेक मिश्र ने 463 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, अविनाश मौर्य ने 462 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में प्रशांत तिवारी ने 579 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, प्रदेश में दसवां व जिले में दूसरा स्थान, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने 573 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय व जिले में चौथा स्थान व अनमोल दूबे ने 563 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के टॉप 10 में सम्मानित होने वाले इंटरमीडिएट के छात्रों में रितिक कुमार, संकेश कुमार, कपिल कुमार, श्रुति, अनुभव वर्मा, नवतेज तिवारी, अनुभव पाण्डेय, अविनाश मिश्र शामिल रहे, वहीं हाई स्कूल के टॉप 10 छात्रों में दिव्यांशु यादव, आदर्श दूबे, नमन कुमार शुक्ल, अखिल पांडेय, प्रिया, सौरभ तिवारी, खुशी विश्वकर्मा, हर्षित यादव, प्रदीप कुमार व निखिल सरोज शामिल रहे।

विद्यालय के हज़ारों बच्चों व अध्यापकों की उपस्थिति में सभी मेधावी बच्चों का स्वागत व अभिनन्दन बहुत उत्साह व उल्लास के साथ हुआ। अपने सहपाठियों की उपलब्धियों पर बच्चों ने जमकर तालियां बजाई।कार्यक्रम की शुरुआत सबको सद्बुद्धि, सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ गायत्री मंत्र के गायन से हुई।अपने सम्बोधन में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ० दीपक ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए सबसे जरूरी है एकाग्रता और एकाग्रता आती है ध्यान से इसलिये सभी को छात्र जीवन से ही ध्यान का अभ्यास करना चाहिये।

डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बच्चों को किशोरावस्था में अच्छे मित्र बनाने और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने ककवा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के लिए विद्यालय के प्रबंधक रजवंत सिंह सहित पूरे विद्यालय परिवार की भूरि-भूरि प्रशंसा की।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रजवंत सिंह, प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह, अध्यापक पारसनाथ यादव, राम सुंदर वर्मा, दरगाही सिंह, नरेंद्र सिंह, उमाशंकर तिवारी, गीता त्रिपाठी, कल्पना पांडेय, श्याम सुंदर आदि का भी सम्मान गायत्री परिवार के द्वारा किया गया।

गौशालाओं में गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी व छांव की पर्याप्त व्यवस्था करने के डीएम ने  दिए निर्देश



अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, शेड, बीमार पशुओं की उचित देखभाल इत्यादि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्त संबंधित अधिकारियों व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी गौशालाओं पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।

*कान्हा गौशाला में गोवंशों के सापेक्ष भूसे की उपलब्धता ना होने पर लगाई फटकार*
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गौ-आश्रय स्थलों पर गोवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में पशु आहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा गर्मी के दृष्टिगत सभी गौशालाओं में गोवंशों हेतु पीने का पानी व छांव की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। वही समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला अमेठी में गोवंशों के सापेक्ष भूसे की उपलब्धता ना होने पर अधिशासी अधिकारी अमेठी विनय शंकर अवस्थी को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 100 गोवंशों पर प्रतिदिन के हिसाब से 01 बोरा पशु आहार क्रय किया जाए।

*समस्त गौशालाओं पर आगामी 3 माह का भूसा का स्टॉक सुनिश्चित किया जाए*

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जनपद की समस्त गौशालाओं पर आगामी 3 माह का भूसा का स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं पर ताजा स्वच्छ पानी उपलब्ध रहे, जहां पर पशुओं के बैठने हेतु पर्याप्त मात्रा में टीन शेड की व्यवस्था नहीं है वहां पर पर्याप्त टीन शेड का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं शासन स्तर से लगातार समीक्षा की जा रही है अतः इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यदि किसी गौशाला पर कोई समस्या है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित कर प्रत्येक दशा में समस्या का निवारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त नोडल अधिकारी/खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
दीदी स्मृति ने संसदीय क्षेत्र के सभी सात नगर निकाय के प्रत्याशियों के साथ सुनी पीएम के मन की बात 



अमेठी । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी  ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें संस्करण को अपने संसदीय क्षेत्र के सभी सातों नगर निकाय के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के साथ सुना और प्रधानमंत्री जी से प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र व समाज के विकास के लिए निरंतर काम करने का संकल्प लेने की बात कही।

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति सुबह विमान से लखनऊ पहुंची और वहां से वह सड़क मार्ग से संसदीय क्षेत्र के सलोन विधान सभा क्षेत्र के परशदेपुर नगर पहुंची। यहां दीदी स्मृति अपने संसदीय क्षेत्र के सभी नगर निकाय प्रत्याशियों व आम जन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

परशदेपुर नगर के माता मिढुरिन मंदिर परिसर में दीदी स्मृति के साथ सलोन विधायक अशोक कुमार, परशदेपुर नगर पंचायत से प्रत्याशी ओम प्रकाश मौर्य, सलोन प्रत्याशी परमेश पटेल, नसीराबाद नगर पंचायत से अध्यक्ष पद की महिला प्रत्याशी अनीसा बानों, जायस नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद प्रत्याशी बीना सोनकर, गौरीगंज से प्रत्याशी रश्मि सिंह व मुसाफिरखाना प्रत्याशी वृजेश कुमार गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सभी ने दीदी स्मृति के साथ पीएम के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें संस्करण को सुना और पूरी अमेठी इस ऐतिहासिक पल की साझी बनी। इससे पहले सभी ने दीदी स्मृति के साथ राष्ट्रगान गाया।
संस्कारित पीढ़ी के लिए गर्भोत्सव संस्कार आवश्यक,गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ का चालीसवां चरण सम्पन्न


अमेठी । युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का चालीसवां चरण सम्पन्न हुआ। गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के संयोजकत्व में परसांवा के 12, बेनीपुर के 5 व अमेठी के 2 घरों में सहित कुल 19 घरों में गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम कराया गया।

चालीसवें चरण में गायत्री नगर निवासी सुचिता मिश्रा का गर्भोत्सव संस्कार गायत्री शक्तिपीठ पर परिव्राजक इंद्रदेव शर्मा द्वारा कराया गया। गर्भोत्सव संस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इंद्रदेव शर्मा ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के साहित्य में भावी पीढ़ी के निर्माण के सूत्र छिपे पड़े हैं। उनमें यह निर्देशित है कि बच्चों के गिरते मानवीय एवं नैतिक मूल्यों तथा समस्त सामाजिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक पतन की जड़ गर्भ से प्रारम्भ होती है ।

गर्भ से ही बच्चों में व्यक्तित्व (शरीर एवं मन ) की नींव पड़ जाती है, अतः इस ज्ञान को प्रामाणिक और वैज्ञानिक आधार के साथ न केवल व्यक्ति, परिवार वरन राष्ट्र एवं विश्व हित के लिए जन-जन तक पहुँचाकर एक सभ्य, संस्कारित, सद्गुणी पीढ़ी के निर्माण का प्रयास आवश्यक है । इन प्रेरक प्रयासों के अंतर्गत पिछले 5 सालों से भावी पीढ़ी के निर्माण में लगे प्रयासों को ‘आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी’ अभियान को देशभर में चलाया जा रहा है।

गर्भवती स्त्री कैसे अपने बच्चे को श्रेष्ठ बना सकती है इसकी नियमित कक्षायें माँ की पाठशाला नाम से ऑनलाइन चलाई जा रही है। बड़ी संख्या में महिलाएं इस अभियान से जुड़ रही हैं।जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि यज्ञ के माध्यम से युग निर्माण योजना के आंदोलनों को जन-जन तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। 5 मई को बुध्द पूर्णिमा के पावन अवसर पर अमेठी के हज़ारों घरों में एक साथ गायत्री महायज्ञ होगा।

चालीसवें चरण में बेनीपुर के यजमान आत्म प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, हरेंद्र श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, लालजी श्रीवास्तव, परसांवा के कृष्ण कुमार यादव, शीतला बक्स सिंह, राजकुमार यादव, भारत यादव, श्रवण कुमार यादव, राम प्रकाश यादव, दिनेश यादव, कृष्ण कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, हरीश पाल सहित अमेठी नगर में कौशलेश्वर सिंह व अभिषेक त्रिपाठी के घरों में यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी, राधेश्याम तिवारी, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, महेंद्र मिश्रा, सुशील शर्मा, सुनील तिवारी, इंद्रदेव शर्मा, सविता, सरिता, कोमल मिश्रा, महेश बरनवाल, रामयश मौर्य, देवी प्रसाद, राम प्रकाश मिश्रा, जगन्नाथ यादव, अशोक कुमार व पवन मिश्रा ने विधि विधान के साथ यज्ञ कर्म सम्पन्न कराया व इन घरों में देव स्थापना भी कराई।कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश कुमार सिंह, अखिलेश पांडेय, डॉ० दीपक सिंह, लाल अशोक सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही
*एसडीएम गौरीगंज ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ की बैठक, पढ़ाया आदर्श आचार संहिता का पाठ।*


अमेठी: उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका परिषद गौरीगंज अंतर्गत अध्यक्ष व सभासद पद हेतु निर्वाचन लड़ रहे उम्मीदवारों के साथ बैठक किया एवं निर्वाचन अवधि के दौरान उन्हें आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी के द्वारा मतदाताओं को पैसा, शराब या अन्य वस्तुओं का प्रलोभन देने, उन्हें डराने, धमकाने का मामला संज्ञान में आने पर संबंधित प्रत्याशी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु अलग-अलग व्यय सीमा निर्धारित की गई है उसी के अनुसार प्रत्याशी चुनाव में खर्च करेंगे एवं व्यय लेखा रजिस्टर को अद्यतन रखेंगे।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा उड़नदस्ता एवं स्टैटिक निगरानी टीमों का गठन किया गया है जो अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं ऐसा कोई भी कृत्य ना करें जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हो अन्यथा संबंधित प्रत्याशी/उम्मीदवार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, खंड विकास अधिकारी गौरीगंज सहित अध्यक्ष व सदस्य पद के प्रत्याशी/उम्मीदवार उपस्थित रहे।