केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर में आतंकी समूहों के मददगार 14 मैसेंजर ऐप को किया बैन
डेस्क: केंद्र की मोदी सरकार आतंकी समूहों की कमर तोड़ने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 14 मैसेंजर मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया है। इन ऐप्स का प्रयोग पाकिस्तान से निर्देश प्राप्त करने के लिए किया जाता था। सरकार ने यह कदम रक्षा बलों, खुफिया सूचनाओं और जांच एजेंसियों की सिफारिश पर उठाया है।
सूत्रों के मुताबिक, जिन एप्लिकेशन को सरकार ने ब्लॉक किया है। उन ऐप्स में क्रिपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रायर, बीचैट, नैंडबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी, थ्रीमा आदि शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि एजेंसियों ने पाया कि इन ऐप्स के जरिए घाटी में आतंकवादी अपने समर्थकों और ऑम ग्राउंड वर्कर्स के साथ बातचीत करने के लिए कर रहे थे। सरकार ने यह भी पाया कि ब्लॉक किए गए ऐप्स का भारत में कोई प्रतिनिधि नहीं है।
भारत में नहीं है इन ऐप्स का कोई ऑफिस
भारतीय कानून के मुताबिक, जानकारी मांगने के लिए उनसे संपर्क नहीं किया जा सकता था। एजेंसियों ने कई मौकों पर ऐप मैनेजमेंट से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन भारत में संपर्क करने के लिए कोई इनका ऑफिस नहीं था। इन ऐप्स को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए के तहत ब्लॉक किया गया है।
सूत्रों ने आगे कहा, इनमें से अधिकतर ऐप्स को यूजर्स को गुमनामी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया था और इनके फीचर्स की वजह से एजेंसियों को इन यूजर्स तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। एजेंसियों के माध्यम से गृह मंत्रालय ने पाया था कि ये मोबाइल ऐप आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने में मदद करते थे।
सरकार पहले भी कर चुकी है इस तरह की कार्रवाई
मोबाइल एप्लिकेशन पर केंद्र सरकार की कार्रवाई कोई नई बात नहीं है, क्योंकि सरकार ने इससे पहले भी देश की सुरक्षा को देखते हुए सैकड़ों ऐप्स के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की है। पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने लगभग 250 चीनी ऐप्स पर भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के प्रतिकूल होने का हवाला देते हुए प्रतिबंध लगाया है। इन ऐप्स में टिकटॉक, शेयरिट, वीचैट, हेलो, लाइक, यूसी न्यूज, बिगो लाइव, यूसी ब्राउजर, जेंडर, कैंस्कैनर जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन, पबजी मोबाइल और गरेना फ्री फायर जैसे लोकप्रिय मोबाइल गेम शामिल हैं।
May 01 2023, 16:57