बाइक लूट के दौरान हुई युवक की हत्या के खुलासा के लिए पुलिस ने किया स्पेशल टीम का गठन*


बेगूसराय : जिले में रविवार को मेला देखने जा रहे बाइक सवार दो भाइयों के साथ लूटपाट की घटना घटी थी। इसमें एक भाई की मौत हो गई। पुलिस ने मामले के उद्भेदन के लिए टीम गठित किया है। संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में SP योगेंद्र कुमार द्वारा एक टीम का गठन किया गया है।

इसमें अंचल निरीक्षक तेघड़ा पुनि राजीव लाल, एसआई अजीत कुमार थानाध्यक्ष बछवाड़ा, एसआई अरविंद कुमार सुमन, बछवाड़ा थाना, सशस्त्र बल बछवाड़ा थाना और जिला आसूचना इकाई को भी शामिल किया गया है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज का अवलोकन कर अपराधियों की पहचान की जा रही। साथ ही पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

बता दें कि बदमाशों ने बाइक छीनने के दौरान पिस्टल से फायरिंग की जिसमें एक भाई 24 साल के शिवम कुमार को चार से पांच गोलियां लगी थी। उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में छोटे भाई शुभम कुमार ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शिवम को घायल अवस्था में इलाज के लिए बेगूसराय ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की थी। वहीं छोटा भाई 21 साल का शुभम कुमार बच गया। दोनों साथ में कादराबाद गांव मेला देखने बाइक से जा रहे थे।

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक, बेहतर पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए एचपीसीएल की ओर से साईकिल रैली का किया गया आयोजन

 

बेगूसराय : जिले में आज सक्षम 2023 के अंतर्गत एचपीसीएल की ओर से साईकिल रैली का आयोजन किया गया। बी एस एस कॉलेजिएट विद्यालय में साइकिल रैली की समाप्ति के बाद बच्चों को कार्बन उत्सर्जन को रोकने के लिए विभिन्न तरह के कार्यों की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मेयर संजय कुमार उपस्थित हुए। 

इस साईकिल रैली में एचपीसीएल की ओर से शामिल उप महाप्रबंधक - रिटेल नवीन कुमार ने कहा कि बेगूसराय अति प्रदूषित शहरों में से है यह काफी चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि बेगूसराय में प्रदूषण की जो स्थिति है इसके लिए एक बहुत बड़े प्रयास की आवश्यकता है। नवीन कुमार ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि कार्बन उत्सर्जन करने वाले किसी भी इंधन का कम से कम उपयोग करें। उन्होंने अधिक से अधिक इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के इस्तेमाल की अपील करते हुए कहा कि हम लोगों का यह प्रयास है कि पेट्रोलियम से चलने वाले वाहनों का कम से कम इस्तेमाल हो 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय: 04 अपराधी 03 देशी पिस्तौल, 04 गोली एवं ताला काटने वाले गैस कटर के साथ गिरफ्तार

बेगूसराय जिले के पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब सिंघौल पोखर स्थित गोपाल मंदिर में 150 वर्ष पुरानी अष्ठधातु मूर्ति की डकैती की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया। गिरोह के 04 अपराधी को 03 देशी पिस्तौल, 04 गोली एवं ताला काटने वाले गैस कटर के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस को शनिवार की रात्री गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सिंघौल ओ०पी० अन्तर्गत नागदह पचम्बा रोड स्थित कनवर मछली प्लांट के पास स्थित गाछी में अपराधियों के द्वारा चोरी / डकैती की योजना बनाई जा रही है जो हथियार से लैश है।

प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार पु०अ०नि० दीपक कुमार ओ०पी० अध्यक्ष सिंघौल, स०अ०नि० गजेन्द्र प्रसाद, सशस्त्र बल सिंघौल ओ०पी० की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 04 अपराधकर्मियों को लोडेड 02 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 04 जिन्दा कारतूस एवं गैस कटर के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों पर मुफसिल (सिंघौल) थाना कांड सं0 242 / 23, दिनांक 29.04.23 धारा – 399/402 भा0द0वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता एवं अपराधिक इतिहास

(क). शुभम कुमार, पे० रौशन सिंह सा० सिंहमा वार्ड नं0 01 थाना मटिहानी जिला- बेगूसराय।

(ख) चन्दन कुमार, पे० शंकर महतो सा० बजवाचक सिंघौल वार्ड नं0 01 थाना सिंघौल ओ०पी० जिला- बेगूसराय।

(ग) रंजन कुमार, पे० सोनेलाल दास सा० नागदह वार्ड नं0 10 थाना- सिंघौल ओ०पी० जिला- बेगूसराय।

(घ) सौरभ कुमार उर्फ मुखिया सा० पचम्बा वार्ड नं0 16 थाना सिंघौल ओ०पी० जिला- बेगूसराय।

समय पर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण मूर्ति डकैती की योजन को विफल करते हुए अपराधकर्मियों को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कियागया।

 छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय: “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने जुटे भाजपाई, सुने मोदी के विचार

बेगूसराय: “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को माननीय केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी तेघड़ा विधानसभा के बूथ संख्या 90, अम्बा में सुना।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र अमर, जिला महामंत्री कुंदन भारती, जिला उपाध्यक्ष मिर्तुंजय वीरेश, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित सन्नी, तेघड़ा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश गुड्डू एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में विकास की बात, प्रेरणादायक कहानियों की सौगात, के स्मरण के साथ बरौनी 2 पंचायत में कार्यकर्ताओं के साथ सुना।

 2014 से ही आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी का इस कार्यक्रम के माध्यम से सीधे जनता से रूबरू होने का एक सफल प्रयास है।

  

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बाबा साहेब की जयन्ती पखवाड़े पर आयोजित अम्बेडकर परिचर्चा में उमड़ी भारी भीड़

बेगूसराय : जिले के मंझौल अनुमंडल अंतर्गत चेरिया बरियारपुर प्रखंड के श्रीपुर पंचायत के दुर्गा स्थान के प्रांगण में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर साहब के 133वीं जयन्ती पखवाड़े पर राजद के द्वारा अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने किया और मंच का संचालन राजद के वरिष्ठ नेता बृजनंदन यादव किये। परिचर्चा के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री अशोक सिंह , राजद पूर्व संसद अनिल सहनी ने बाबा साहब के विचारो पर विस्तार से प्रकाश डाले।  

वही विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक रामवृक्ष सदा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा राजनीतिक प्रतिस्पर्धा और धार्मिक कट्टरता के कारण देश मे सर्वत्र हालात विस्फोटक बन गये है देश का विशाल आकार और साम्प्रदायिक हिंसा के आग में झोंकने के लिए तूल देने का प्रयास संविधान विरोधी के द्वारा जारी है बहुजनों को अपने मानसम्मान के लिए लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए आगे आना होगा। 

वहीं नव मनोनीत प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती उर्मिला ठाकुर जी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ने कही आज देश का संविधान खतरे में है जिसका जीता जागता उदाहरण है गांव गांव जाकर भारतीय जनता पार्टी के एजेंटों के द्वारा मनु स्मृति का पाठ पढ़ाया जा रहा है  

स्थानीय विधायक माननीय राजवंशी महतो ने कहा देशप्रदेश आज घोर संकट के दौर से गुजर रहा है। भारती संविधान को समाप्त करके मनुस्मृति को भारतीय संविधान घोषित करने की साजिश हो रही हैं शिक्षा और इतिहास का भगवाकरण किया जा रहा है संविधान से समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता हटाने की मुहिम जारी है। इस परिस्थिति में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का विचार बहुत ही प्रासंगिक हैं इसे जन जन तक पहुंचने की जरूरत है, साहेबपुर कमाल विधानसभा के माननीय विधायक सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव जी भी उपस्थित थे| 

जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा डॉ आंबेडकर साहब एक राष्ट्रीय नेता महान सामाजिक न्याय के योद्दा थे उनको सिर्फ दलित नेता कहना ,उनकी विद्वत्ता ,जन आंदोलन ,सरकार में उनकी भूमिका के साथ अन्याय होगा।युगों पुरानी जाति आधारित अन्यायपूर्ण और भेदभाव कारी समाज में सामाजिक समानता और सांस्कृतिक एकता के जरिए लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने का उनका व्यापक दृष्टिकोण जगजाहिर है। मानवाधिकारो के राष्ट्रवादी और साहसी नेता के रूप में उनके विचार में आधुनिक भारत की सामाजिक चेतना को जगाने के लिए उनके जीवन पर्यंत समर्पण की झलक मिलती है। 

प्रखर मानवतावादी डॉ आंबेडकर के विचारों को हर घर पहुचाये ताके समाज और देश से पाखंडवाद और अंधविश्वास खत्म हो और मानववादी समाज स्थापित हो। 

मौके पर बेगूसराय राजा जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो जी , संजय सुमन मुखिया जी , धर्मेंद्र कुशवाहा जी, चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राम , खोदाबंदपुर प्रखंड अध्यक्ष मो. जियाउर रहमान , छौराही प्रखंड अध्यक्ष श्री मनोज यादव , पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव साहेब पासवान विधायक प्रतिनिधि चेरिया बरियारपुर राम लखन यादव मुखिया जी , विधायक प्रतिनिधि खोदावंदपुर विजय सिंह कुशवाहा जी , पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद यादव , छौराही प्रखंड प्रमुख सतीश कुशवाहा जी , महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जिला पार्षद छौराही श्रीमती प्रेमलता जी , अनिल पासवान जी, त्रिवेणी महतो जी , सच्चिदानंद ठाकुर जी , श्रीमती सावित्री जी , संतोष पासवान जी , अनुमंडल के सभी पंचायत अध्यक्ष एवं सैकड़ों कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*पुलिस एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात 22 वर्षीय बटोहिया कैसे बना 50 हजार का इनामी, जानिए पूरा डिटेल*

बेगूसराय : जिले के अकाशपुर में बीते गुरुवार को एसटीएफ ने विवेक कुमार‎ उर्फ बटोहिया‎ (24) को एनकाउंटर में मार गिराया था। बटोहिया‎ पर 50 हजार रुपए का इनाम भी था। महज 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में उसने कदम रखा था। बटोहिया‎ ने 9वीं तक की पढ़ाई की थी और स्कूल से ही वह कुख्यात बनना चाहता था। उसकी चार बहनें हैं और वो चौथे नंबर पर घर का इकलौता चिराग था। वो घटना से महज 3 दिन पहले ही गांव आया था।

बटोहिया ने 4 साल पूर्व मंझौल की लड़की के साथ लव‎ मैरिज किया था। उसका 4 माह का बेटा है। पिता रामप्रकाश सिंह चाहते थे कि बटोहिया पढ़ लिखकर अच्छा आदमी बने। इसके लिए उसका दाखिला शहर के एक नामचीन प्राइवेट स्कूल में कराया। पर बटोहिया ने यहां 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई की।

बटोहिया को जानने वाले लोगों का कहना है कि पढ़ाई के दौरान ही उसकी दोस्ती रामदीरी गांव के कुख्यात बदमाश गुलशन कुमार से हुई। गुलशन कुमार ने साल 2017 में रामदीरी गांव के‎ बाहुबली और लोकप्रिय मुखिया मुन्ना सिंह की हत्या कर जिले में सनसनी फैला‎ दी। मुन्ना सिंह की हत्या के बाद रामदीरी गांव में एक किसान की हत्या हुई।‎ मटिहानी पुलिस ने उक्त हत्याकांड में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए बटोहिया‎ को जेल भेज दिया।

बटोहिया, गुलशन कुमार के साथ मिल कर 24 सितम्बर‎ को कोर्ट परिसर में मुन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह की हत्या करने पहुंचा।‎ जहां पुलिस ने बटोहिया को उसके 3 साथी को हथियार के साथ दबोचा।‎ जेल से कुछ माह के अंदर ही उसे जमानत मिल गई।‎ इसके बाद छह साल के समय अंतराल में एक के बाद करीब एक दर्जन आपराधिक वारदात को अंजाम दिया। इसमें कई सुपारी किलिंग और अन्य आपराधिक घटनाएं शामिल हैं।

व्हाइट और ब्लैक कलर था फेवरेट

नाम ना छापने की शर्त पर बटोहिया को जानने वाले एक युवक ने बताया कि उसे व्हाइट और ब्लैक कलर से काफी लगाव था। बटोहिया सफेद और काला कपड़ा ज्यादा पहनता था। बटोही का नाम 2022 में नया गांव थाना क्षेत्र के सोनापुर में भाजपा नेता सह रिटायर आर्मी जवान विजय सिंह की हत्या में आया था। वह अपने बेटे कुणाल मर्डर केस में गवाही देने वाले थे। कुणाल के मर्डर में भी बटोही का नाम शामिल था।

बटोहिया के चचेरे चाचा सुरेश सिंह ने बताया कि बटोहिया का नानीगांव सोनापुर है। वो अपराध की दुनिया में अपने मामा की वजह से आया। उसके मामा सोनापुर निवासी रंजीत कुमार एक मर्डर केस के आरोप में जेल में बंद है। भाजपा नेता विजय सिंह और उसके मामा रंजीत कुमार में पुरानी अदावत थी। इसी बीच विजय सिंह की हत्या हो गई और उस केस में बटोहिया का भी नाम सामने आया। इसके बाद वह लगातार पुलिस की नजरों से फरार चल रहा था।

कैसे हुआ एनकाउंटर

27 अप्रैल को पैर में गोली लगने के बाद भी‎‎ बटोहिया ने भागने‎ ‎ की आखिरी‎ ‎कोशिश की। इसके‎ ‎लिए उसने‎ ‎एसटीएफ जवानों‎ ‎ पर कार्बाइन से‎‎ बर्स्ट फायर किया। कार्बाइन‎‎ से फायर होते‎ देख कर एसटीएफ के जवान पास‎ के ही दीवार की ओट में छिप गए।‎ इसके बाद बटोहिया‎ सीढ़ियों से उतर कर भागने लगा।‎ लेकिन सीढ़ियों से उतरने के दौरान‎ ही उसने देखा कि दीवार के पास ही‎ जवान छिपे हैं। तब पास‎ ही चंद कदम पर स्थित बाथरूम में‎ खुद को बंद कर सुरक्षित करने का‎ प्रयास किया। दौड़ कर वह बाथरूम‎ तक पहुंच गया और दरवाजा बंद‎ करने का प्रयास कर रहा था। तभी‎ एसटीएफ के जवानों ने उस पर एके‎ 47 और पिस्टल से फायर कर‎ दिया।

बटोहिया‎ को पकड़ने के लिए 3 दिन से‎ एसटीएफ की टीम गांव में डेरा डाले हुई‎ थी। ग्रामीणों ने बताया कि हाफ पैट‎ पहने और किसान की वेश-भूषा में‎ 6-7 जवान गांव में घुम रहे थे। वहीं,‎ दो दर्जन से अधिक जवान बटोही‎ के घर से दूर चारों ओर फैले हुए‎ थे। अधिकृत जवान सादे लिबास में‎ थे। जब एसटीएफ के जवान बटोही‎ के घर पर पहुंची तो बटोही की‎ नजर एसटीएफ के जवान पर पड़ी।‎ वह भांप गया गया कि पुलिस उसे‎ पकड़ने पहुंची है। इसके बाद वो भागने लगा और एनकाउंटर में मारा गया।‎

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*सब्जी की खेती को कम खर्च में अधिक मुनाफे वाला बनाने को लेकर सेमिनार का हुआ आयोजन, किसानों को दी गई कई अहम जानकारी*

बेगूसराय : सब्जी की खेती को कम खर्च में अधिक मुनाफे वाला बनाने को लेकर शहर के एक निजी होटल के सभागार में एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें एस सौ से ज्यादा प्रगतिशील किसान एवं बीज व्यवसायी शामिल हुए। 

सेमिनार में कीटनाशक के उपयोग, सिचाई के विभिन्न माध्यम, पोषक तत्व, पशु आहार सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। सेमिनार को संबोधित करते हुए आरबीएम आनंद पाठक ने कहा कि खेती अब घाटे का व्यवसाय नहीं रहा है।

इसमें भी सब्जी की खेती यदि थोड़ी सी धैर्य के साथ आधुनिक तकनीक के साथ किया जाए तो काफी लाभप्रद है। इसके लिए मिट्टी की जांच, उन्नत बीच का इस्तेमाल एवं अन्य वैज्ञानिक विधि का अपनाया जाए तो अच्छी पैदावार लिया जा सकता है। मौके पर जोनल मैनेजर राकेश कुमार ने कहा कि भिंडी एक ऐसी सब्जी है, जिसकी मांग बाजार में काफी रहता है। ऐसे में खेती को लेकर हो रहे नित नए प्रयोग से किसानों को अवगत कराने के लिए ऐसे सेमिनार की आज के दौर में काफी अहमियत है। 

उन्होंने कहा कि अब तो फसल की बीमा भी होती है। इससे खेती में अब पूंजी के डूबने का डर समाप्त हो गया है। खेती के विभिन्न आयामों पर ऋण एवं सब्सिडी की भी सुविधा सरकार की ओर से उपलब्ध है। इतना ही नहीं अब तो बड़ी-बड़ी कंपनी आपके खेत पर आकर फसल खरीद रहे हैं, जिससे बाजार की कमी भी दूर हो गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बीएड के छात्रों के लिए जरूरी खबर : 23 मई से शुरू होगा एग्जाम, एसके महिला कॉलेज में बनाया गया है सेंटर*


बेगूसराय : जिले के बीएड कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा बीएड के दोनों साल के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा इसका विस्तृत शिड्यूल और प्रोग्राम जारी किया गया है।

 

अगले महीने में 23 मई से बीएड पार्ट 1 और पार्ट 2 के थ्योरी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के द्वारा कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बेगूसराय में एसके महिला कॉलेज में जिले के चारों बीएड कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 23 मई से शुरू होकर 30 मई तक दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।

बीएड परीक्षा के आयोजन के लिए एसके महिला कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां पहली पाली में पार्ट 1 की परीक्षा साढ़े 9 से साढ़े 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। पार्ट 2 की परीक्षा का आयोजन 2 बजे से पांच बजे तक किया जाएगा।

जिले के एमएम रहमानी कॉलेज, श्याम स्कूल ऑफ एजुकेशन, मेघराज मेमोरियल बीएड कॉलेज, तारा कालेज ऑफ एजुकेशन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से बीएड की सम्बद्धता पाई है। इन सभी कॉलेजों का एसके महिला कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बताया जा रहा कि एस के महिला परीक्षा केंद्र पर कॉलेज प्रशासन द्वारा बीएड परीक्षा के आयोजन को लेकर मई में शुरू होने के बाद तैयारियां शुरू की जाएंगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयन्ती पखवाड़े पर आयोजित अम्बेडकर परिचर्चा में उमड़ी भीड़

    साहेबपुरकमाल प्रखण्ड भुजंगी उषा इंटर कॉलेज साहेबपुरकमाल के प्रांगण में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर साहब के 133वीं जयन्ती पखवाड़े पर राजद के द्वारा अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया इस आयोजन का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने किया और मंच का संचालन प्रखण्ड अध्यक्ष शिव संकर चंद्रवंशी ने किये। परिचर्चा के मुख्य अतिथि पूर्व राजद संसद अनिल सहनी ने बाबा साहब के विचारो पर विस्तार से प्रकाश डाले 

वही विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय विधायक रामवृक्ष सदा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा राजनीतिक प्रतिस्पर्धा और धार्मिक कट्टरता के कारण देश मे सर्वत्र हालात विस्फोटक बन गये है देश का विशाल आकार और साम्प्रदायिक हिंसा के आग में झोंकने के लिए तूल देने का प्रयास संविधान विरोधी के द्वारा जारी है बहुजनों को अपने मानसम्मान के लिए लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए आगे आना होगा। 

स्थानीय विधायक माननीय सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने कहा देशप्रदेश आज घोर संकट के दौर से गुजर रहा है, भारती संविधान को समाप्त करके मनुस्मृति  को भारतीय संविधान घोषित करने की साजिश हो रही हैं शिक्षा और इतिहास का भगवाकरण किया जा रहा है संविधान से समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता हटाने की मुहिम जारी है। इस परिस्थिति में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का विचार बहुत ही प्रासंगिक हैं इसे जन जन तक पहुंचने की जरूरत है,जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा डॉ आंबेडकर साहब एक राष्ट्रीय नेता महान सामाजिक न्याय के योद्दा थे उनको सिर्फ दलित नेता कहना ,उनकी विद्वत्ता ,जन आंदोलन ,सरकार में उनकी भूमिका के साथ अन्याय होगा।युगों पुरानी जाति आधारित अन्यायपूर्ण और भेदभाव कारी समाज में सामाजिक समानता और सांस्कृतिक एकता के जरिए लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने का उनका व्यापक दृष्टिकोण जगजाहिर है। 

मानवाधिकारो के राष्ट्रवादी और साहसी नेता के रूप में उनके विचार में आधुनिक भारत की सामाजिक चेतना को जगाने के लिए उनके जीवन पर्यंत समर्पण की झलक मिलती है। प्रखर मानवतावादी डॉ आंबेडकर के विचारों को हर घर पहुचाये ताके समाज और देश से पाखंडवाद और अंधविश्वास खत्म हो और मानववादी समाज स्थापित हो, मौके पर प्रखण्ड किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष पंचायतीराज मधुसूदन राय, नन्द कुमार यादव,युवा प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जिला सचिव अनिरुद्ध सहनी, अर्जक विचारक डॉ राम उदय शर्मा, कमल किशोर यादव, मो जमाल उद्दीन,लक्ष्मी नारायण दास, सीता राम सहनी, राजेन्द्र यादव,आदि मौजूद थे

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी बटोही मारा गया, 2 पुलिसकर्मी भी घायल

सिंघौल ओपी थाना क्षेत्र के आकाश पुर गांव निवासी 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी राम प्रकाश सिंह का पुत्र विवेक कुमार उर्फ बटोही पुलिस मुठभेड़ में आज दोपहर में मारा गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक टाउन थाना, मटिहानी , सिधौल ओपी रतनपुर ओपी के अलावे एसटीएफ के पुलिस ने बटोही के आकाश पुर गांव में हथियार के साथ छुपे होने की सूचना मिली थी।

 एसटीएफ और बेगूसराय की पुलिस ने संयुक्त रूप से पकड़ने की कोशिश की। लेकिन कुख्यात अपराधी बटोही और उसके गुर्गों ने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी करना शुरू कर दिया। पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी बटोही मौके पर मारा गया।

पुलिस ने कुख्यात अपराधी बटोही के पास से एक लोडेड कार्रवाईन और एक लोडेड पिस्टल को बरामद किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस के 2 जवान भी जख्मी हुए हैं। जिनका इलाज सदर हॉस्पिटल में चल रहा है।

पुलिस मृतक कुख्यात अपराधी बटोही के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया।

कुख्यात अपराधी बटोही पर भाजपा नेता सह आर्मी के पूर्व जवान विजय सिंह और उसके पुत्र की हत्या समेत दर्जनों कांड के नामजद अभियुक्त था।

पुलिस के अनुसार जिले के सिंघौल ओ०पी० अन्तर्गत अकाशपुर गाँव में 50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी विवेक कुमार उर्फ बटोही की गिरफ्तारी हेतु मटिहानी थाना एवं S.T.F बिहार की टीम के द्वारा छापेमारी की गई।

छापेमारी के क्रम में अपराधी विवेक कुमार उर्फ बटोही के द्वारा पुलिस टीम एवं S.T.F की टीम पर हथियारों से फायरिंग की जाने लगी। पुलिस टीम एवं S. T.F की टीम द्वारा बहादुरी के साथ जबाबी कार्रवाई में कुख्यात अपराधकर्मी विवेक कुमार उर्फ बटोही गोली लगने के कारण जख्मी हो गया, जिसे ईलाज हेतु सदर अस्पातल बेगूसराय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपराधकर्मी विवेक कुमार उर्फ बटोही के पास से 01 लोडेड कार्बाइन गन एवं 01 लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है। आपको बता दें कि इस मुठभेड़ में 02 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज करवाया जा रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट