बेगूसराय: 04 अपराधी 03 देशी पिस्तौल, 04 गोली एवं ताला काटने वाले गैस कटर के साथ गिरफ्तार
बेगूसराय जिले के पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब सिंघौल पोखर स्थित गोपाल मंदिर में 150 वर्ष पुरानी अष्ठधातु मूर्ति की डकैती की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया। गिरोह के 04 अपराधी को 03 देशी पिस्तौल, 04 गोली एवं ताला काटने वाले गैस कटर के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को शनिवार की रात्री गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सिंघौल ओ०पी० अन्तर्गत नागदह पचम्बा रोड स्थित कनवर मछली प्लांट के पास स्थित गाछी में अपराधियों के द्वारा चोरी / डकैती की योजना बनाई जा रही है जो हथियार से लैश है।
प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार पु०अ०नि० दीपक कुमार ओ०पी० अध्यक्ष सिंघौल, स०अ०नि० गजेन्द्र प्रसाद, सशस्त्र बल सिंघौल ओ०पी० की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 04 अपराधकर्मियों को लोडेड 02 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 04 जिन्दा कारतूस एवं गैस कटर के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों पर मुफसिल (सिंघौल) थाना कांड सं0 242 / 23, दिनांक 29.04.23 धारा – 399/402 भा0द0वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता एवं अपराधिक इतिहास
(क). शुभम कुमार, पे० रौशन सिंह सा० सिंहमा वार्ड नं0 01 थाना मटिहानी जिला- बेगूसराय।
(ख) चन्दन कुमार, पे० शंकर महतो सा० बजवाचक सिंघौल वार्ड नं0 01 थाना सिंघौल ओ०पी० जिला- बेगूसराय।
(ग) रंजन कुमार, पे० सोनेलाल दास सा० नागदह वार्ड नं0 10 थाना- सिंघौल ओ०पी० जिला- बेगूसराय।
(घ) सौरभ कुमार उर्फ मुखिया सा० पचम्बा वार्ड नं0 16 थाना सिंघौल ओ०पी० जिला- बेगूसराय।
समय पर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण मूर्ति डकैती की योजन को विफल करते हुए अपराधकर्मियों को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कियागया।
छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
May 01 2023, 09:53