संस्कारित पीढ़ी के लिए गर्भोत्सव संस्कार आवश्यक,गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ का चालीसवां चरण सम्पन्न
अमेठी । युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का चालीसवां चरण सम्पन्न हुआ। गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के संयोजकत्व में परसांवा के 12, बेनीपुर के 5 व अमेठी के 2 घरों में सहित कुल 19 घरों में गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम कराया गया।
चालीसवें चरण में गायत्री नगर निवासी सुचिता मिश्रा का गर्भोत्सव संस्कार गायत्री शक्तिपीठ पर परिव्राजक इंद्रदेव शर्मा द्वारा कराया गया। गर्भोत्सव संस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इंद्रदेव शर्मा ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के साहित्य में भावी पीढ़ी के निर्माण के सूत्र छिपे पड़े हैं। उनमें यह निर्देशित है कि बच्चों के गिरते मानवीय एवं नैतिक मूल्यों तथा समस्त सामाजिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक पतन की जड़ गर्भ से प्रारम्भ होती है ।
गर्भ से ही बच्चों में व्यक्तित्व (शरीर एवं मन ) की नींव पड़ जाती है, अतः इस ज्ञान को प्रामाणिक और वैज्ञानिक आधार के साथ न केवल व्यक्ति, परिवार वरन राष्ट्र एवं विश्व हित के लिए जन-जन तक पहुँचाकर एक सभ्य, संस्कारित, सद्गुणी पीढ़ी के निर्माण का प्रयास आवश्यक है । इन प्रेरक प्रयासों के अंतर्गत पिछले 5 सालों से भावी पीढ़ी के निर्माण में लगे प्रयासों को ‘आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी’ अभियान को देशभर में चलाया जा रहा है।
गर्भवती स्त्री कैसे अपने बच्चे को श्रेष्ठ बना सकती है इसकी नियमित कक्षायें माँ की पाठशाला नाम से ऑनलाइन चलाई जा रही है। बड़ी संख्या में महिलाएं इस अभियान से जुड़ रही हैं।जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि यज्ञ के माध्यम से युग निर्माण योजना के आंदोलनों को जन-जन तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। 5 मई को बुध्द पूर्णिमा के पावन अवसर पर अमेठी के हज़ारों घरों में एक साथ गायत्री महायज्ञ होगा।
चालीसवें चरण में बेनीपुर के यजमान आत्म प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, हरेंद्र श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, लालजी श्रीवास्तव, परसांवा के कृष्ण कुमार यादव, शीतला बक्स सिंह, राजकुमार यादव, भारत यादव, श्रवण कुमार यादव, राम प्रकाश यादव, दिनेश यादव, कृष्ण कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, हरीश पाल सहित अमेठी नगर में कौशलेश्वर सिंह व अभिषेक त्रिपाठी के घरों में यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी, राधेश्याम तिवारी, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, महेंद्र मिश्रा, सुशील शर्मा, सुनील तिवारी, इंद्रदेव शर्मा, सविता, सरिता, कोमल मिश्रा, महेश बरनवाल, रामयश मौर्य, देवी प्रसाद, राम प्रकाश मिश्रा, जगन्नाथ यादव, अशोक कुमार व पवन मिश्रा ने विधि विधान के साथ यज्ञ कर्म सम्पन्न कराया व इन घरों में देव स्थापना भी कराई।कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश कुमार सिंह, अखिलेश पांडेय, डॉ० दीपक सिंह, लाल अशोक सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही
Apr 30 2023, 15:54