*एसडीएम गौरीगंज ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ की बैठक, पढ़ाया आदर्श आचार संहिता का पाठ।*
अमेठी: उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका परिषद गौरीगंज अंतर्गत अध्यक्ष व सभासद पद हेतु निर्वाचन लड़ रहे उम्मीदवारों के साथ बैठक किया एवं निर्वाचन अवधि के दौरान उन्हें आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी के द्वारा मतदाताओं को पैसा, शराब या अन्य वस्तुओं का प्रलोभन देने, उन्हें डराने, धमकाने का मामला संज्ञान में आने पर संबंधित प्रत्याशी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु अलग-अलग व्यय सीमा निर्धारित की गई है उसी के अनुसार प्रत्याशी चुनाव में खर्च करेंगे एवं व्यय लेखा रजिस्टर को अद्यतन रखेंगे।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा उड़नदस्ता एवं स्टैटिक निगरानी टीमों का गठन किया गया है जो अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं ऐसा कोई भी कृत्य ना करें जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हो अन्यथा संबंधित प्रत्याशी/उम्मीदवार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, खंड विकास अधिकारी गौरीगंज सहित अध्यक्ष व सदस्य पद के प्रत्याशी/उम्मीदवार उपस्थित रहे।
Apr 30 2023, 15:50