*लुधियाना के ग्यासपुर में गैस लीक से 11 की मौत, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख*

#poisonous_gas_leak_in_ludhiana_11_died

पंजाब के लुधियाना में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां जहरीली गैस रिसाव के कारण 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 से अधिक लोग बेहोश हो गए।जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इधऱ पूरे इलाका सील कर दिया गया है। बचाव टीमें हर घर की जांच कर रही है।

मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने के बाद डीसी सुरभि मलिक ने बताया कि, 'लोगों को पैनिक करने की जरूरत नहीं है। एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। पुलिस और प्रशासन की तरफ से भी हर संभव मदद की जा रही है। प्रथम दृष्टया से ऐसा लग रहा है कि सीवर की गैस की वजह से ही ऐसा हुआ है। फिलहाल डिटेल्स के लिए जांच की जा रही है। मेन होल से सैंपल ले रहे हैं कि आखिर किस केमिकल से रिएक्ट करके ये जानलेवा गैस निकली? फिलहाल किसी तरह की पाइपलाइन फटने की कोई खबर नहीं मिली है। सेफ्टी के लिहाज से लोगों को इस एरिया से थोड़ी दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

दरअसल, पहले जानकारी आई थी कि गैस फैक्ट्री से लीक हुई है लेकिन अब कहा जा रहा है कि हो सकता है कि ये गैस मैनहोल से निकली हो।इसके अलावा उन्होंने गैस लीक के दूसरे कारणों के बारे में जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकी इसकी असली वजह तक पहुंचा जा सके। फिलहाल सील किए गए इलाके का दायरा बढ़ा दिया गया है और लोगों कों घरों को खाली करने के लिए भी कहा जा रहा है।गैस के रिसाव से और नुकसान न हो, पुलिस ने आसपास के 300 मीटर के इलाके को खाली करा दिया है। इसके साथ ही गैस का रिसाव बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।

सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट किया कि लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है। पुलिस, सरकार और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। हर संभव मदद की जा रही है।

'मन की बात' 100वां एपिसोडः पीएम मोदी ने कहा- ये मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा, जनता का प्रसाद पाने जैसा

#pmmodimannkibaat

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया।प्रधानमंत्री मोदी ने 100वें एपिसोड के लिए देशवासियों को बधाई दी। पीएम ने कहा कि मैंने कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा चीजों को कर पाऊं, देख पाऊं, संदेशों को जरा समझने की कोशिश करुं। आपके संदेशों को पढ़ने के बाद में काफी भावुक हुआ, भावनाओं में बह गया। आपने मुझे 100वें एपिसोड पर बधाई दी है, लेकिन मैं कहता हूं कि बधाई के पात्र तो आप सभी 'मन की बात' के श्रोता हैं। 

अहम् से वयम् की यात्रा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जनभाव कोटि-कोटि जनों के साथ मेरे भाव अटूट विश्व का अंग बन गया। हर महीने मैं लोगों के हजारों संदेश पढ़ता हूं। मैं देशवासियों के भावों को महसूस करता हूं। मुझे लगता ही नहीं कि मैं आपसे थोड़ा भी दूर हूं। मेरे लिए मन की बात कार्यक्रम नहीं है। मेरे लिए यह आस्था, पूजा और व्रत है। जैसे लोग ईश्वर की पूजा करने जाते हैं, तो प्रसाद लाते हैं। मेरे लिए मन की बात में आपके संदेश प्रसाद की तरह हैं। मेरे लिए मन की बात आध्यात्मिक यात्रा बन गया है। यह अहम् से वयम् की यात्रा है।

मन की बात एक अनोखा पर्व बन गया है-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, मन की बात, कोटि-कोटि भारतीयों के मन की बात है, उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है। मन की बात भी देशवासियों की अच्छाइयों का, सकारात्मकता का, एक अनोखा पर्व बन गया है। एक ऐसा पर्व जो हर महीने आता है, जिसका इंतजार हम सभी को होता है। हम इसमें पॉजिटिविटी को सेलिब्रेट करते हैं। हम इसमें लोगों की सहभागिता को भी सेलिब्रेट करते हैं।

मन की बात ने मुझे सामान्य मानव से जुड़ने का मौका दिया-पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि जब मैं गुजरात का सीएम था, तब वहां सामान्य लोगों से मिलना जुलना हो ही जाता था। सीएम का कार्यकाल ऐसा ही होता है। लेकिन 2014 में दिल्ली आने के बाद मैंने पाया कि यहां का जीवन काफी अलग हैं। दायित्व काफी अलग, स्थितियां-परिस्थितियां काफी अलग, सुरक्षा अलग। पहले कुछ दिन मैं काफी खाली-खाली महसूस करता था। 50 साल पहले मैंने अपना घर इसलिए नहीं छोड़ा था कि एक दिन देशवासियों से मेरा संपर्क खत्म हो जाएगा। मैं देशवासियों से कटकर नहीं जी सकता था। मन की बात ने मुझे सामान्य मानव से जुड़ने का मौका दिया।

सेल्फी विद डॉटर बड़ा अभियान बना- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सेल्फी विद डॉटर अभियान का जिक्र करते हुए कहा, ये देश से लेकर विदेश में बहुत चला। ये सेल्फी का मुद्दा नहीं था ये बेटियों से जुड़ा था जिसमें लोगों ने बहुत शानदार तरीके से भाग लिया। इस अभियान का मकसद लोगों को जीवन में बेटी के महत्व को समझाना था।इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि हरियाणा के सुनील जगरान का उनपर काफी प्रभाव पड़ा। सुनील जगलान ने सेल्फी विद डॉटर कार्यक्रम चलाया था. आज हरियाणा के जेंडर रेशियों में बदलाव आया है।पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात का बहुत संतोष है कि मन की बात में हमने देश की नारी शक्ति की सैकड़ों प्रेरणादायी गाथाओं का जिक्र किया है। चाहे हमारी सेना हो या फिर खेल जगत हो, मैंने जब भी महिलाओं की उपलब्धियों पर बात की है, उसकी खूब प्रशंसा हुई है।

मन की बात के जरिए जन आंदोलन ने लिया जन्म

पीएम ने कहा, मन की बात की एक और विशेषता रही है। मन की बात के जरिए कितने ही जन-आन्दोलन ने जन्म भी लिया है और गति भी पकड़ी है । समाज को प्रेरित करने का ऐसे ही बीड़ा प्रदीप सांगवान जी ने भी उठा रखा है | मन की बात में हमने प्रदीप सांगवान जी के हीलिंग हिमालयाज़ अभियान की चर्चा की थी।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सता रहा सैन्य विद्रोह का डर, रूसी कमांडर ने दी चेतावनी

#russia_vladimir_putin_faces_threat_of_military_mutiny_wagner_group

यूक्रेन और रूस के बीच जंग बेनतीजा है। इन सबके बीत राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सैन्य विद्रोह का डर सता रहा है। सैन्य विरोध का ये खतरा वैगनर समूह से है। पूर्व रूसी कमांडर इगोर गिरकिन ने चेतावनी दी थी कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को वैगनर समूह से सैन्य विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवेगेनी प्रिगोझिन ने हाल ही में धमकी दी है कि वह यूक्रेन के बाखमुत से अपने सैनिकों को मोर्चे से हटा सकता है। प्रिगोझिन का आरोप है कि उसके सैनिकों को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूसी कमांडर इगोर गिरकिन ने बताया कि प्रिगोझिन, रूसी रक्षा मंत्रालय की सार्वजनिक रूप से आलोचना कर चुके हैं। इगोर ने कहा कि जैसा कि प्रिगोझिन कह रहे हैं कि वह मोर्चे से अपने जवानों को हटा लेंगे, अगर वह हाई कमांड से बात किए बिना ऐसा करते हैं तो यह सीधे तौर पर सैन्य विद्रोह माना जाएगा। इगोर ने ये भी कहा कि अगर प्रिगोझिन मोर्चे से अपने सैनिकों को हटा लेता है तो यह रूस के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है। वैगनर ग्रुप प्रमुख खुलेआम रूस के सैन्य नेतृत्व की आलोचना कर रहा है।

इससे पहले रॉयटर्स के मुताबिक येवगेनी प्रिगोझिन ने स्वीकार किया कि उनकी सेना को भारी नुकसान हो रहा है क्योंकि व्लादिमीर पुतिन अपने समूह का समर्थन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने पहले रूसी कमांड और रूसी सेना दोनों के बारे में बहुत बुरी तरह से बात की

बता दें कि जिस येवेगेनी प्रिगोझिन पर आरोप लग रहा है कि वह पुतिन के खिलाफ सैन्य विद्रोह कर सकता है, वह कभी पुतिन का खास रहा है। रूस के कट्टरपंथियों में प्रिगोझिन अपनी कट्टर छवि को लेकर काफी लोकप्रिय है। यूक्रेन युद्ध के इतना लंबा खिंचने की वजह से भी पुतिन को आलोचना झेलनी पड़ रही है। ऐसे में प्रिगोझिन एक शक्तिशाली नेता के रूप में उभर रहा है।

*मन की बात के 100वें एपिसोड से पहले बोले पीएम मोदी-हमने भारत के लोगों की सामूहिक भावना का जश्न मनाया है*

#mannkibaat100thepisode

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 100वां एपिसोड का प्रसारण होगा। कुल 30 मिनट के इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण 30 अप्रैल को भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजे होगा। यह एपिसोड कई मायनों में खास होगा। पहली बार यह एपिसोड विदेशों में भी बड़े स्तर पर टेलीकास्ट हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में भी यह लाइव प्रसारित होगा। इसके साथ ही देश में 4 लाख अलग-अलग जगहों पर इसे सुनने की व्यवस्था की गई है।

’मन की बात’ से पहले ट्वीट कर अपील

’मन की बात’ के ऐतिहासिक 100वें एपिसोड से कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 एपिसोड तक पहुंचने की यात्रा को बेहद खास बताया है। पीएम ने ट्वीट कर लोगों से 11 बजे कार्यक्रम को सुनने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, मन की बात 100 के लिए सुबह 11 बजे ट्यून इन करें। यह वास्तव में एक विशेष यात्रा रही है, जिसमें हमने भारत के लोगों की सामूहिक भावना का जश्न मनाया है और प्रेरक जीवन यात्राओं पर प्रकाश डाला है।

'मन की बात' सुनने के लिए 4 लाख स्थानों पर व्यवस्था

बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रसारण 'मन की बात' की 100वीं कड़ी को 'अभूतपूर्व' जनसंपर्क कार्यक्रम बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया और उसने देश भर के हर विधानसभा क्षेत्र में औसतन 100 स्थानों पर सुविधाएं आयोजित करने की योजना बनाई ताकि लोग इसे सुन सकें। बीजेपी सूत्रों ने कहा कि पार्टी मोदी के संबोधन को सुनने के लिए विदेशों सहित करीब 4 लाख स्थानों पर व्यवस्था की है।

मन की बात विदेशी भाषाओं में प्रसारित की जाती है

बता दें कि 3 अक्टूबर 2014 को ये कार्यक्रम शुरू हुआ था। ये कार्यक्रम केंद्र सरकार के नागरिक-पहुंच कार्यक्रम का एक प्रमुख स्तंभ बन गया है और इसने सामुदायिक कार्रवाई को बढ़ावा दिया है। मन की बात 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली सहित 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित की जाती है। मन की बात का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों द्वारा किया जा रहा है।

*पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा, फैक्टरी से गैस लीक, 6 मौत, कई बेहोश, पूरा इलाका सील*

#ammonia_gas_leak_in_factory_in_ludhiana_many_died

पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा हो गया है। ग्यासपुरा में गैस लीक होने से करीब 6 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से घायलों को एंबुलेंस से लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने एहतियातन पूरे इलाके को सील कर दिया है।

हादसा ग्यासपुर सुआ रोड पर सितारा सिनेमा के नजदीक सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ।  सूत्रों के अनुसार, गैस लीक से कई पालतू जानवरों की भी मौत हो गई है। पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। मौके पर दमकल विभाग के कर्मी भी पहुंचे हुए हैं। 

जानकारी के मुताबिक ये गैस फैक्टी से लीक हुई है जिसके बाद कई लोगों के बेहोश होने की खबर है। ये फैक्ट्री शेरपुर चौक के पास सुआ रोड पर स्थित।

अब दुश्मनों पर तोप दागेंगी देश की बेटियां, सेना की तोपखाना रेजिमेंट में पांच महिला अधिकारी हुईं शामिल

#5womengotimportantresponsibilityinarmy

भारत की बेटियां अब दुश्मन सेना पर तोप के गोले बरसाने के लिए तैयार हैं।भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में महिला अधिकारियों के पहले बैच को शामिल किया गया है। चेन्नई के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 5 महिला अधिकारी को आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल किया गया।आर्टिलरी रेजिमेंट के जरिए कमीशन पाने वाली इन पांच महिला अधिकारियों (डब्ल्यूओ) को उनके पुरुष समकक्षों के समान ही अवसर मिलेंगे. इस रेजिमेंट में 19 पुरुष अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।

चीन-पाक सीमा पर होगी तैनाती

सैन्य सूत्रों ने बताया कि रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी में शामिल होने वाली महिला अधिकारियों में लेफ्टिनेंट महक सैनी, लेफ्टिनेंट साक्षी दुबे, लेफ्टिनेंट अदिति यादव और लेफ्टिनेंट पवित्र मुदगिल शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि पांच महिला अधिकारियों में से तीन को चीन की सीमा पर तैनात इकाइयों में तैनात किया गया है और अन्य दो को पाकिस्तान से लगती सीमा के पास "चुनौतीपूर्ण स्थानों" पर तैनात किया गया है। 

भारतीय सेना में चल रहे बदलाव का एक हिस्सा

बता दें कि आर्टिलरी रेजिमेंट में महिला अधिकारियों की कमीशनिंग भारतीय सेना में चल रहे बदलाव का एक पार्ट है। रिपोर्ट के अनुसार साल की शुरुआत यानी जनवरी में सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने महिला अधिकारियों को आर्टिलरी में कमीशन देने निर्णय लिया था। ये पांच महिला अधिरारियों का फर्स्ट बेंच है,जिन्हें आर्टिलरी में कमीशन दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बीदर में कहा, कांग्रेस ने अब तक मुझे 91 बार गाली दी, जब-जब कांग्रेस ने गाली दी, तब-जब जनता ने सजा दी

 कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब केवल कुछ दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में राज्य में फिर से सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को बीदर के हुमनाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने डबल इंजन सरकार का मतलब डबल बेनिफिट बताया और कांग्रेस पर जमकर हमला किया।

उन्होंने बीदर से उनके विधानसभा चुनाव की शुरुआत होने पर खुशी जताई और बताया कि इस जगह का आशीर्वाद उन्हें तब भी मिला था जब वह पीएम बने थे। उन्होंने इस चुनाव को कर्नाटक को देश में नंबर 1 राज्य बनाने का चुनाव बताया और कहा कि इस बार बीजेपी सरकार फिर बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी।

अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने अब तक मुझे 91 बार गाली दी। जब-जब कांग्रेस ने गाली दी, तब-जब जनता ने सजा दी। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस भले ही कितनी भी गाली देती रहे, वह जनता की सेवा करते रहेंगे।

गालियों का जवाब जनता वोट से देगी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बताया कि कांग्रेस की गाली का जवाब जनता वोट से देगी, कांग्रेस की गालियों की लिस्ट बहुत लंबी है। कांग्रेस के बड़े नेता गाली देते रहते हैं। कई महापुरुष भी कांग्रेस की गालियों के शिकार हुए हैं। गालियां देने वाले मिट्टी में मिल जाएंगे।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राज में 100 से ज्यादा सिंचाई योजनाएं दशकों से लटकी हुई थीं। लेकिन पिछले 9 सालों में दशकों से अधूरी पड़ी 60 से ज्यादा सिंचाई योजनाओं को हमने पूरा किया।

30 हजार महिलाओं को बनाया ‘लखपति दीदी’- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के दौरान गरीबों के घर काफी धीमी रफ्तार से बने लेकिन डबल इंजर सरकार के आते ही गरीबों को 9 लाख के करीब पक्के घर मिलना तय हुआ। उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार ने 30 हजार घर बनाए हैं 30 हजार महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया है।

पाकिस्तान में मौत के “आगोश” में भी सुरक्षित नहीं बेटियां, कब्र पर ताला लगाने को मजबूर हुए मां-बाप

#pakistani_parents_locking_daughters_graves

पाकिस्तान से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ये सुनकर हैरानी होगी की माता-पिता अपनी बेटियों की कब्रों पर ताला लगा रहे हैं। ये सुनकर आपके पैरों के तले की जमीन खिसक जाएगी कि मां-बाप अपनी बेटियों की कब्र पर इस लिए ताला लगा रहे हैं, क्योंकि इन्हें अपनी मृत बेटियों के भी रेप हो जाने का डर सता रहा है। डेली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में नेक्रोफीलिया यानी मरे हुए लोगों के साथ यौन संबंध बनाने के मामले बढ़ रहे हैं।

डेली टाइम्स के संपादकीय में कहा गया है, महिलाओं की कब्रों पर लगे ताले का दिल दहला देने वाला दृश्य पूरे समाज के लिए शर्म से अपना सिर झुकाने के लिए काफी है और यह इस बात को साबित करता है कि समाज तथाकथित महिलाओं को सम्मान की नजरों से देखने की कभी हिम्मत नहीं करता। 

एक पूर्व-मुस्लिम नास्तिक कार्यकर्ता और "द कर्स ऑफ गॉड, व्हाई आई लेफ्ट इस्लाम" पुस्तक के लेखक हैरिस सुल्तान ने इस तरह के घृणित कृत्यों के लिए कट्टरपंथी इस्लामवादी विचारधारा को दोषी ठहराया।हारिस ने कहा कि पाकिस्तान के कट्टरवादी लोगों ने ऐसा समाज बना दिया कि मता-पिता को अपनी बेटी की लाश की सुरक्षा के लिए कब्र पर भी लॉक लगाना पड़ रहा है।

नेक्रोफीलिया का सबसे खतरनाक मामला 2011 में सामने आया था। जब कब्रगाह की देखभाल करने वाले कराची के नॉर्थ निजामबाद के मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार किया गया था। मोहम्मद रिजवान ने बताया था कि अब तक उसने 48 महिलाओं के शवों के साथ रेप किया है। मानवाधिकार आयोग ने बताया कि पाकिस्तान में 40 फीसदी से ज्यादा महिलाओं ने कभी ना कभी हिंसा का सामना किया है।

उत्तराखंड में जोशीमठ पुनर्निर्माण के मुद्दे पर तीन मई को दिल्ली में बैठक, राहत पैकेज पर केंद्र सरकार की लग सकती है मुहर


उत्तराखंड में जोशीमठ आपदा प्रभावित को शीघ्र राहत मिल सकती है। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से तीन मई को नई दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। संभव है कि इस बैठक में जोशीमठ पुनर्निर्माण के लिए राहत पैकेज पर कोई फैसला हो जाए। राज्य सरकार की ओर से राहत पैकेज के तौर पर केंद्र से करीब तीन हजार करोड़ रुपये की मांग की गई है।

नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर सचिव की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में पोस्ट-डिजास्टर नीड्स असेसमेंट (पीडीएनए), वैज्ञानिक संस्थाओं के विशेषज्ञों और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों को बुलाया गया है। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बैठक का एजेंडा अभी नहीं भेजा गया है। राहत पैकेज चर्चा होगी, इतना तय है, इस पर मुहर लगेगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

बताते चलें कि हाल ही में केंद्र से पोस्ट-डिजास्टर नीड्स असेसमेंट (पीडीएनए) टीम ने चार दिन जोशीमठ में रहकर इसके प्रभावित हिस्से का बारिकी से निरीक्षण किया है। टीम 26 अप्रैल को दिल्ली लौट गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बैठक में पीडीएनए की रिपोर्ट पर चर्चा के साथ राहत पैकेज पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

350 से अधिक परिवारों को करना पड़ेगा विस्थापित

आपदा प्रभावित जोशीमठ में करीब 350 से अधिक प्रभावित परिवारों को स्थायी तौर पर विस्थापित करना पड़ सकता है। जबकि कुछ हिस्सों में पुन: परिवारों को बसाया जा सकता है। पुष्ट सूत्रों के अनुसार केंद्र की पोस्ट-डिजास्टर नीड्स असेसमेंट (पीडीएनए) टीम ने अपने अध्ययन के बाद रिपोर्ट में इस बात की जिक्र किया है।

बिहार में शराबबंदी कानून में फिर बदलाव ! फायदा उन गाड़ियों के मालिकों को मिलेगा जिसमें शराब लदी हुई मिलेगी, यहां पढ़ लीजिए, पूरी खबर

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार मद्य निषेध के निममों में बड़ा बदलाव किया गया है इसका फायदा उन गाड़ियों के मालिकों को मिलेगा जिसमें शराब लदी हुई मिलेगी। अब शराब के साथ धरे गए वाहन के मालिक को जल्दीबाजी में अभियुक्त नहीं बनाया जाएगा। जांच और सत्यापन के बगैर वाहन मालिकों को आरोपी बनाने से विभाग को बचना है। मद्य निषेद विभाग को भी असहजता का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मद्य निषेध विभाग ने निर्देश जारी किया है। इसमें शराब के साथ धरे गए वाहन के मालिक को अब जांच के बाद ही अभियुक्त बनाया जाएगा।

पहले जांच कर लें

इसको लेकर मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के संयुक्त आयुक्त श्रीकृष्ण पासवान ने सभी सहायक आयुक्त मद्य निषेध और सभी अधीक्षक मद्य निषेध को पत्र भेजा है। इसमें संयुक्त आयुक्त ने कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किया है। निर्देश में सभी जिलों के उत्पाद अधीक्षकों को कहा गया है कि शराब के साथ पकड़ी गाड़ियों की जांच कर लें। उनके मालिकों तक पहुंचने और उनकी संलिप्तता सिद्ध करने की कोशिश करें। ऐसा नहीं करने से कई बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है।

संयुक्त आयुक्त ने बताया कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अवैध शराब के परिवहन में पकड़े गए वाहनों के बगैर जांच एवं सत्यापन के ही उनके मालिक को अभियुक्त बना दिया जाता है। अभियोग दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू की जाती है। छानबीन के बाद जानकारी मिलती है कि संबंधित वाहन मालिक द्वारा किसी अन्य को बेच दिया गया है। इसके अलावा कई केसों में ऐसे वाहनों के चोरी हो जाने की एफआईआर भी कराई रहती है।

60 से 70 फीसदी ऐसे मामले सामने आ रहे

वैसी स्थिति में विभाग असहज स्थिति का सामना करता है। 60 से 70 फीसदी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए निर्देश दिया गया है कि अवैध शराब के परिवहन में पकड़े गए वाहनों की गहनता से छानबीन की जाए। उसके बाद ही वाहन मालिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। अधीक्षक मद्य निषेध संजय कुमार राय ने बताया कि विभाग की ओर से नया निर्देश जारी किया गया है। शराब के साथ धरे गए वाहन के मालिक अब जांच के बाद ही अभियुक्त बनाए जाएंगे। विभाग के निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।