*गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर अमेठी की टॉपर प्रेरणा का अभिनन्दन*
अमेठी । बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर अमेठी जिले की टॉपर व उत्तर प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त करने वाली प्रेरणा त्रिपाठी का अभिनंदन किया गया। गायत्री परिवार की तरफ से आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में प्रेरणा त्रिपाठी की माँ पूनम त्रिपाठी, बाबा राधेश्याम त्रिपाठी, घनश्याम त्रिपाठी, दादी उमा त्रिपाठी, जान्हवी त्रिपाठी, शिक्षक अरविंद कुमार पांडेय, संजय सोनी सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित रहे।
परिव्राजक इंद्रदेव शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ बिटिया प्रेरणा का तिलक किया।
गायत्री विद्यापीठ की प्रधानाचार्या सुनीता सिंह ने गायत्री मंत्र का दुपट्टा, डॉ० त्रिवेणी सिंह व डॉ० दीपक सिंह ने परम् पूज्य गुरुदेव का साहित्य भेंट कर प्रेरणा व उनके परिजनों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर प्रेरणा ने कहा कि गायत्री मंत्र के नियमित जप से मेरी एकाग्रता निरंतर बेहतर होती गई। खुद को सोशल मीडिया व अन्य विकर्षण से दूर रखते हुए प्रतिदिन 30 मिनट की गायत्री उपासना मेरी दिनचर्या का हिस्सा है, जिसका प्रतिफल ये सुखद परिणाम है।
बिटिया के बाबा व गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन राधेश्याम त्रिपाठी ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गुरुदेव, माताजी व गायत्री माता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि गायत्री परिवार से जुड़ना उनके जीवन का परम सौभाग्य है।
इस अवसर पर उपस्थित अवधेश कुमार सिंह, अभिलाषा त्रिपाठी, राजकीय उच्चतर मा० विद्यालय अमेठी के प्रधानाचार्य अनुज मौर्य, पूर्व प्रधानाचार्य दान बहादुर कश्यप, राम भवन, वीरेंद्र, आनंद तिवारी, घनश्याम वर्मा, संगीता शर्मा, राजू घई, सुशील जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, नवीन सिंह पटेल, अंतरिक्ष अग्रहरि सहित गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने पुष्पवर्षा कर प्रेरणा का अभिनंदन किया।
Apr 27 2023, 18:17