रिजल्ट देख खुशी से झूम उठे बच्चे, छात्र छात्राओं ने मचाया धमाल
अमेठी। यूपी बोर्ड का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई स्कूलों में छात्र-छात्राएं एकत्र हुए और सहपाठियों के साथ मिलकर पास होने की खुशी मनाई।
शाहगढ़ ब्लॉक के उसरापुर गांव के रहने वाले हाईस्कूल छात्र शिवम यादव(करन) ने जिले में तीसरा स्थान(96.33अंक) हासिल कर गांव का नाम रोशन कर दिया तो वही उसी गांव की रहने वाली हाईस्कूल छात्रा ख़ुशी पाण्डेय(बंदना) रात-दिन पढ़ने के बावजूद भी महज़ 82% अंक हासिल कर सकी।
मंगलवार को यूपी बोर्ड ने जैसे ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया, वैसे ही छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट देखना शुरू कर दिया। किसी ने मोबाइल पर तो किसी ने लैपटॉप-कंप्यूटर के साथ ही साइबर कैफे और स्कूल जाकर रिजल्ट देखा। इतना ही नहीं बच्चों ने मंदिरों में जाकर प्रसाद भी चढ़ाया और अपने शिक्षकों व माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
अच्छे रिजल्ट की वजह से शिक्षकों, स्कूल संचालकों व छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल था। परिणाम घोषित होने के बाद से घरों, गांवों, परिवार व स्कूलों में खुशी का माहौल था। जिले में मान्यता प्राप्त कई स्कूलों में परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले ही बच्चे पहुंचना शुरू हो गए थे। परीक्षा परिणाम ने विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी की चमक दिखाई दे रही थी। बच्चे मारे खुशी के फूले नहीं समा रहे थे।
पास होने की खुशी में मिठाइयां खाने और खिलाने का दौर, दूसरे दिन भी देर शाम तक चलता रहा। एक दूसरे को व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीट कर बधाई दे रहे थे। अभिभावकों में भी खासी खुशी देखी जा रही थी।
Apr 26 2023, 14:04