तीन दिवसीय व्यक्तित्व परिष्कार शिविर सम्पन्न
अमेठी ।युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री चेतना केंद्र गौरीगंज में आयोजित तीन दिवसीय व्यक्तित्व परिष्कार शिविर का सोमवार को समापन हुआ। शिविर में बच्चों को राष्ट्र के नवनिर्माण हेतु तैयार करने के उद्देश्य से योग, प्राणायाम, आसन गुरु दीक्षा संस्कार के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण के विभिन्न आयामों पर विशिष्टजनों द्वारा मार्गदर्शन भी दिया गया।
शिविर के अंतिम दिन भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जनपद में कुशल संचालन करने वाले शिक्षकों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।
गौरीगंज गायत्री चेतना केंद्र पर आयोजित तीन दिवसीय व्यक्तित्व परिष्कार कार्यशाला में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक एवम प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्य राधेश्याम तिवारी ने बताया कि मानव मस्तिष्क के पंचकोशों, षट्चक्रों तथा चौबीस ग्रन्थियों में ईश्वर का वास रहता है।
इन्होंने कहा कि सभी तीर्थ मानव शरीर के अंदर ही विद्यमान हैं बस आवश्यकता है उसे जागृत करने की। इस कार्य को शिक्षक ही कर सकता है। इन्होंने कहा कि संस्कार परम्परा को पुनर्जागृत करने से ही समस्याओं का समाधान सम्भव है। शिविर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त विद्या मंदिर अमेठी की कक्षा दस की छात्रा प्रेरणा त्रिपाठी को सम्मानित कर उत्साहित किया गया।
शिविर में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी, सेवानिवृत्त आई एफ एस जमुना प्रसाद सिंह, आयुक्त खाद्य निगम लखनऊ अरुण कुमार सिंह , जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ लालता प्रसाद द्विवेदी व राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक श्री नारायण लाल श्रीवास्तव के साथ अन्य विशिष्ट लोग मौजूद रहे। शिक्षक श्री नारायण लाल ने बच्चों को वर्तनी त्रुटियों व शब्दों के उच्चारण पर शिक्षकों को ध्यान आकृष्ट करने को कहा।
अंत मे राधेश्याम तिवारी ने सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षको का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र, कांती सिंह, रामशंकर पाठक, डॉ० दीपक सिंहअखिलेश तिवारी, राम लौट तिवारी, कमलेश पांडेय, सुरेंद्र सिंह आदि के योगदान की सराहना की।
Apr 26 2023, 11:28