गांव के लोग अपनी प्यास कैसे बुजाएं,करोड़ों खर्च फिर भी ग्रामों में बनी टंकियां नहीं दे रही पानी
अमृतपुर /फर्रुखाबाद l केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ पेयजल स्वस्थ व्यवस्था के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए खर्च कर पानी टंकी का निर्माण सरकार करा रही है लेकिन जल निगम सरकार की मंशा पर खरा न उतर कर बल्कि विभाग नाकाम साबित हो रहा है। जबकि गर्मी के मौसम में पानी की ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन ग्रामों में बनी पानी की टंकी ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी साबित हो रही हैं।
सरकार स्वच्छ पेयजल का प्रचार प्रसार कर रही है जबकि हकीकत कोसों दूर है। जल निगम सरकार की योजना को पलीता लगाने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रहा है ग्राम पंचायतों में बनी पानी की टंकी केवल 50% ही चल रही है। जनपद के विकासखंड राजेपुर क्षेत्र के कई ग्रामों में बनी पानी की टंकी ग्राम पंचायत भावन, पिथनापुर, अमैयापुर,राजपुर हुसैनपुर, गूजरपुर पमारान, भुवनपुर ताजपुर, लीलापुर आदि गावो में पानी टंकी का निर्माण कराया गया। लेकिन टंकियां अभी तक धरातल पर चालू नहीं हो सकी है। जबकि गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पानी की ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन गांव के लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
इस भीषण गर्मी में जल निगम विभाग की घोर लापरवाही सामने नजर आ रही है। जब इस संबंध में ग्राम प्रधानों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कहीं तो पानी की पाइप फूटी पड़ी हुई हैं। तो कहीं पानी सप्लाई ही नहीं हो पा रहा है। इससे सिद्ध होता है कि सरकार की योजनाओं को केवल विभाग कागजों में दर्शा कर वारे न्यारे करने में जुटा है l इस कारण गांव में बनी पानी की टंकी सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है l
![]()
Apr 22 2023, 17:26