26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
फर्रुखाबाद। नगर पालिका फर्रुखाबाद से अध्यक्ष पद के लिए समाजसेवी मोहन अग्रवाल की पत्नी श्रीमती मुदिता अग्रवाल एवं निवर्तमान चेयरमैन श्रीमती वत्सला अग्रवाल रेनू सिंह श्वेता सिंह नूतन एवं शिखा ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। कायमगंज नगरपालिका के लिए शिवशरन देवकीनंदन अमित अर्चन राठौर एवं श्याम बाबू ने पर्चा खरीदा l कमालगंज नगर पंचायत से नम्रता,
![]()
शमशाबाद नगर पंचायत से श्रीमती विजयलक्ष्मी पांडे श्रीमती संगीता पांडे श्रीमती कृष्णा देवी श्रीमती शैफाली श्रीमती प्रीती गुप्ता एवं श्रीमती संध्या ने पर्चा खरीदा l कंपिल नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए धीरज कुमार बेचेलाल राजवती उदय पाल सिंह राधा कृष्ण शर्मा सहाना बेवी एवं बृजेश कुमार ने पर्चा खरीदा l मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से गोविंद कुमार वर्मा एवं हरीश कुमार यादव ने पर्चा खरीदा।
नवाबगंज नगर पंचायत से शशि नीरज राजपूत एवं अनिल कुमार ने नामांकन पत्र खरीदें। संकिसा नगर पंचायत से उमा यादव स्नेहलता माया देवी एवं अनुपम वर्मा ने पर्चे खरीदे। खिमसेपुर नगर पंचायत से पुष्पराज सिंह अखिलेश कुमार अरविंद सिंह कंचन अवनीत कुमार धर्म सिंह संध्या राजपूत मुन्नालाल ममता एवं राघवेंद्र सहित कुल 59 पर्चे खरीदे गए।
मुदिता अग्रवाल ने चार श्वेता सिंह ने चार वत्सला अग्रवाल ने दो दो पर्चे खरीदे। श्रीमती कृष्ण देवी श्रीमती प्रीति गुप्ता राजवती माया देवी अनुपम वर्मा ने दो पर्चे खरीदे।पुष्पराज सिंह ने चार पर्चे खरीदे हैं।
फर्रुखाबाद नगरपालिका के लिए विट्टो देवी ने निर्दलीय नामांकन किया। कायमगंज नगरपालिका स अभिषेक शरद कुमार एवं आलोक गुप्ता ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया l
शमशाबाद नगर पंचायत से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी श्रीमती सावित्री एवं श्रीमती आशा रानी श्रीमती मीना देवी ने निर्दलीय नामांकन किया। कंपिल नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए जगजीवन लाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन किया है l
मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से सुमनलता उषा देवी दीपा यादव एवं गोविंद ने निर्दलीय नामांकन किया। आप स राजेश सिंह यादव ने नामांकन किया l
नवाबगंज नगर पंचायत से आप के काशीराम ने नामांकन किया। मुरादी बेगम एवं राजरानी ने निर्दलीय, संकिसा नगर पंचायत से उमा देवी रेनू ममता एवं साधना ने निर्दलीय नामांकन किया।
खिमसेपुर नगर पंचायत से शिव कुमार सिंह रक्षा देवी पातीराम वर्मा कृष्ण कुमार सिंह ने निर्दलीय नामांकन किया। सपा से विमलप्रताप सिंह ने नामांकन किया है।
Apr 22 2023, 17:12