सपा ने एकता व देवकी नंदन को बसपा एवं कांग्रेस ने घोषित किए 5-5 प्रत्याशी
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी ने दो नगर पालिका और सात नगर पंचायतों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची पार्टी जिलाध्यक्ष ने जारी की है l सपा की सूची में नगरपालिका फर्रुखाबाद से श्रीमती एकता चौधरी कायमगंज नगर पालिका से देवकीनंदन के नामों की घोषणा की है l
![]()
नगर पंचायत शमशाबाद श्रीमती जोया साहा नगर पंचायत कंपिल राजवती नवाबगंज नगर पंचायत से विनीता शाक्य, नगर पंचायत संकिसा से सरिता यादव, नगर पंचायत खिमसेपुर से संगीता यादव , मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से हरीश कुमार यादव के साथ ही नगर पंचायत कमालगंज से श्रीमती लक्ष्मी के नामों की घोषणा की है l
बहुजन समाज पार्टी ने फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती वत्सला अग्रवाल व शमशाबाद नगर पंचायत से श्रीमती रीता दुबे को प्रत्याशी घोषित किया है।
नवाबगंज नगर पंचायत से उपेंद्र पाल खिमसेपुर नगर पंचायत से विनीत पाल एवं संकिसा नगर पंचायत से मनोज पाल का नाम घोषित किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद सरवर हुसैन, नगर पंचायत खिमसेपुर स विजय पाल, नगर पंचायत
संकिसा से श्रीमती माया देवी नगर पंचायत नवाबगंज से प्रदीप कुमार और नगर पंचायत शमशाबाद स श्रीमती बेबी पाल को प्रत्याशी बनाया है।
Apr 21 2023, 19:21