खेत जा रहा किसान अचेत अवस्था में पड़ा मिला, परिजन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
अमृतपुर/फर्रुखाबाद ।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिथना पुर निवासी सत्येंद्र सिंह 40 पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह परिवार के ही अशोक कुमार सिंह का खेत बटाई पर करके अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहा था l सत्येंद्र सिंह की पत्नी की मृत्यु 8 वर्ष पूर्व हो गई थी उसके दो पुत्री 1 पुत्र का लालन-पालन सत्येंद्र की बहन द्वारा किया जा रहा है जबकि सत्येंद्र की एक बेटी अंकिता उम्र 17 वर्ष पिता के साथ रहकर अपनी शिक्षा अध्ययन कर रही थी सोमवार को शाम 4: बजे सत्येंद्र सिंह खेत पर काम करने के लिए घर से आया था जैसे व खेत के समीप पहुंचा तो अचेत अवस्था में गिर गया l
![]()
सूचना परिजनों को दी गई l बेटी अंकिता परिजनों के साथ पिता के पास पहुंची उसने 108 एंबुलेंस की मदद से पिता को स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर पहुंचाया जहां डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने मृत घोषित कर दिया l सूचना थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल को दी गई सूचना पर हलका इंचार्ज कमलेश राजपूत ने राज्य स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा l
आखिर अब कैसे होंगे बिटिया के पीले हाथ 8 वर्षीय पुत्र अंश कि कौन करेगा परवरिश बेटा और बेटी दोनों अनाथ परिजनों में मचा कोहराम।
Apr 17 2023, 19:18