अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले शूटरों का बजरंग दल से कोई संबंध नहीं, ट्विटर हैंडल के जरिये दी सफाई


लखनऊ । प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को हत्या करने वाले शूटरों का बजरंग दल से कोई संबंध नहीं है। विश्व हिंदू परिषद ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी। ट्वीट में लिखा गया है कि अतीक की हत्या में बजरंग दल का नाम लेकर अफवाह उड़ाई जा रही है, जो पूरी तरह भ्रामक है। हत्या करने वाले कौन हैं, इसकी जांच सरकार करा रही है। सत्य सामने आ जाएगा।

पुलिस का दावा है कि अतीक और अशरफ की हत्या में गिरफ्तार तीनों आरोपी लवलेश, सनी और अरुण कॉन्ट्रैक्ट किलर हैं और वे एक-दूसरे को पहले से नहीं जानते थे। तीनों अलग जिलों के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया, वे अतीक व अशरफ की हत्या कर अपराध की दुनिया में शोहरत कमाना चाहते थे। तीनों ने एक समाचार वेबसाइट का फर्जी पहचानपत्र भी बनवा रखा था।

लखनऊ महापौर के लिए भाजपा प्रत्याशी समेत कई ने दाखिल किया नामांकन पत्र


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महापौर की भाजपा प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। उनका काफिला बड़ी धूमधाम से भाजपा कार्यालय से निकला। सुषमा 30 साल पुरानी भाजपा कार्यकर्ता हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी अंजू सिंह और कांग्रेस की प्रत्याशी संगीता जायसवाल ने भी नामांकन दाखिल किया।

सभासद के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला

आज नामांकन का अंतिम दिन है इसलिए बड़ी संख्या सभी प्रत्याशियों ने आज ही नामांकन दाखिल कर दिया है। भाजपा महापौर की तरह ही सपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा, बसपा की शाहीन बानो और निर्दलीय प्रत्याशी आशा मिश्रा ने भी नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा, महापौर पद के लिए सुभासपा की अलका पांडेय, लोक दल की मधु सेन, संयुक्त जनादेश पार्टी की मिथलेश सिंह ने भी नामांकन भरा। रविवार को लखनऊ में सभासद के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला और नामांकन दाखिल किया।

वरिष्ठ नेता आजम खां की तबीयत अचानक बिगड़ी, दिल्ली में भर्ती


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की तबीयत रविवार की रात अचानक बिगड़ गई। उनको दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने बताया कि आजम खां रविवार की रात अपने आवास पर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को सिंबल दे रहे थे।

इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पहले स्थानीय डॉक्टर ने उनको देखा। इसके बाद अब्दुल्ला आजम समेत परिवार के अन्य लोग उन्हें दिल्ली ले गए। जहां उनको सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के लोगों का कहना है कि डॉक्टर्स ने बताया है कि उनके पैर का जो ऑपरेशन हुआ था उसमें इन्फेक्शन बढ़ रहा है। साथ ही हर्निया की भी शिकायत है।

*वाराणसी से अनिल श्रीवास्तव और कानपुर नगर निगम से आशनी विकास अवस्थी को बनाया प्रत्याशी*

कांग्रेस ने 11 नगर निगमों के मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा 

लखनऊ । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने 11 नगर निगमों के मेयर पद के उम्मीदवारों के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। इसमें नगर निगम गोरखपुर से नवीन सिन्हा और नगर निगम प्रयागराज से अधिवक्ता प्रभाशंकर मिश्रा को कांग्रेस पार्टी ने मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। नगर निगम मथुरा-वृंदावन से राजकुमार रावत, नगर निगम आगरा से लता कुमारी, नगर निगम फिरोजाबाद से नुजहत अंसारी को चुनाव मैदान में उतारा है। 

इसी प्रकार सेर नगर निगम बरेली से डॉ. कुलभूषण त्रिपाठी, नगर निगम शाहजहांपुर से निकहत इकबाल, सहारनपुर नगर निगम से प्रदीप वर्मा, मेरठ नगर निगम से नसीम कुरैशी, मुरादाबाद नगर निगम से रिजवान कुरैशी और नगर निगम झांसी से अरविंद कुमार को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है। वाराणसी से अनिल श्रीवास्तव और कानपुर नगर निगम से आशनी विकास अवस्थी को पहले ही मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। इस तरह से अब तक कुल 13 नगर निगम मेयर प्रत्याशियों के नाम घोषित हो चुके हैं।

भाजपा ने लखनऊ में सुषमा खड़गवाल को महापौर का बनाया प्रत्याशी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा और बसपा द्वारा महापौर पद के लिए अपना प्रत्याशी उतार दिया है। इसके बाद भाजपा किसे इस पद के लिए उतार रही है। इसको लेकर सबसे ज्यादा चर्चा रही लेकिन अब इस पर विराम लग गया। क्योंकि भाजपा ने भाजपा महिला मोर्चा की अवध क्षेत्र की पूर्व अध्यक्ष सुषमा खड़गवाल लखनऊ नगर निगम महापौर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बनाई गई हैं। पार्टी ने रविवार रात पहले चरण की दस नगर निगम में महापौर पद के लिए प्रत्याशी घोषित किए। औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी एवं प्रयागराज की निवर्तमान महापौर अभिलाषा नंदी का टिकट काट कर प्रयागराज के महानगर अध्यक्ष उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को प्रत्याशी बनाया है।

वाराणसी नगर निगम में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री अशोक तिवारी को महापौर प्रत्याशी बनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी नगर निगम में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री अशोक तिवारी को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में गोरखपुर नगर निगम में चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को महापौर का टिकट दिया गया है। मुरादाबाद नगर निगम में निवर्तमान महापौर विनोद अग्रवाल को लगातार दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है।

आगरा नगर निगम महापौर पद पर पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को दिया टिकट

पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित फिरोजाबाद नगर निगम महापौर पद पर पार्टी की कार्यकर्ता कामिनी राठौर को प्रत्याशी बनाया है। अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित आगरा नगर निगम महापौर पद पर पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को प्रत्याशी टिकट दिया है। पिछ़ड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सहारनपुर नगर निगम महापौर पद पर चिकित्सक डॉ. अजय कुमार को प्रत्याशी बनाया है। मथुरा- वृंदावन नगर निगम में महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल को टिकट दिया है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित झांसी नगर निगम महापौर के पद पर पूर्व विधायक बिहारी लाल आर्य को प्रत्याशी बनाया है।

सपा ने लखनऊ से वंदना मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा

वहीं समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में वंदना मिश्रा को उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने न सिर्फ जातीय समीकरण साधा है, बल्कि उच्च शिक्षित समाज को जोड़ने की कोशिश की है। इसके साथ पश्चिमी यूपी में सपा ने मुरादाबाद से रईश उद्दीन को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। पार्टी की ओर से अब तक 16 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। इसी तरह नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए बलिया से लक्ष्मण गुप्ता, फतेहपुर से राजकुमार मौर्य, कुंदरकी से शमीना खातून, कन्नौज से याशमीन, हरदोई से रामजान गुप्ता, शाहजहांपुर से अर्चना राजपूत, रायबरेली से पारस सोनकर, लहरपुर से कैशर जहां, मैनपुरी से सुमन को उम्मीदवार बनाया गया है।

अमेठी से एकता होगी भाजपा की चेयरमैन प्रत्याशी


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने जिले की सभी नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशियों की सूची रविवार को जारी कर दी। मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र की चार नगर पंचायतों में से अमेठी नगर पंचायत के लिए भाजपा ने एकता निगम को चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है।

अमेठी नगर पंचायत के निवासी आनंद निगम अन्नू की पत्नी एकता निगम भाजपा की अमेठी चेयरमैन प्रत्याशी घोषित हुई हैं तो गोसाईगंज चेयरमैन पद के लिए भाजपा ने निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। नगराम से श्याम प्यारी और पहली बार नगर पंचायत बनी मोहनलालगंज सीट से रामलाल वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है।

भाजपा प्रत्याशियों के अलावा अमेठी के समाजसेवी दीपचंद वर्मा की पत्नी शोभा वर्मा भी चुनाव मैदान में दिखाई दे रही हैं।

शोभा वर्मा जहा स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडने जा रही हैं वहीं निवर्तमान चेयरमैन मोहम्मद वहीद की चाची शहनाजबानो सपा की प्रत्याशी हो सकती हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट एंड गाइड द्वारा फर्स्ट एड कोर्स शिविर का किया आयोजन


                       

लखनऊ। आदित्य कुमार मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ के मार्ग दर्शन में उप मंडलीय चिकित्सालय गोंडा की अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एसके मिश्रा नेतृत्व में रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के कटरा रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए रेलवे कर्मचारी स्वास्थ्य सुनिश्चिता शिविर तथा भारत स्काउट गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र द्वारा फर्स्ट एड कोर्स का आयोजन किया गया। 

जिसमें मण्डल चिकित्सीय टीम एवं पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा 33 रेलकर्मियों एवं उनके परिवारजनों की स्वास्थ्य संबंधी जंच की गयी ।

इस कैम्प में पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा उपस्थित रेलकर्मियों व परिवारजनों का ई.सी.जी, रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन आदि का परीक्षण किया गया। 

 इस अवसर पर विशेषज्ञों चिकित्सकों द्वारा स्काउट एवं गाइड के बच्चों को कैम्प में फर्स्ट एड कोर्स एवं सीपीआर (CPR) के संबंध में विशेष स्वास्थ्य जानकारी प्रदान की गई। किसी व्यक्ति को चोट लगने पर अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा जो सीमित उपचार किया जाता है । इसके संबंध में प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसका उद्देश्य चोटग्रस्त व्यक्ति को सम्यक इलाज कराने की स्थिति में लाने में लगने वाले समय में कम से कम नुकसान हो।

 किसी व्यक्ति के बेहोश होने, या दिल की धड़कन बंद हो गई हो या पल्स नहीं चल रहा हो, तो ऐसी स्थिति में सीपीआर की मदद से पेशेंट को सांस लेने में सहायता की जाती है। जिससे सीपीआर (CPR) देने के दौरान हार्ट और ब्रेन में ब्लड सर्क्युलेशन (Blood circulation) में सहायता मिलती है। जैसी आकस्मिक बीमारियों के सम्बन्ध में विशेष स्वास्थ्य शिक्षा अपनाने हेतु परार्मश भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मी उनके परिवारजन तथा स्काउट एवं गाइड के बच्चे उपस्थित थे।

बांदा जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतकों में दंपती, पुत्र और महिला शामिल है। हत्यारोपी फरार हो गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फोटेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार, गिरवां थाना इलाके के बड़ोखर बुजुर्ग में शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। अज्ञात लोगों ने चुन्नू (70) पुत्र गंगा, कैलाशिया (68) पत्नी चुन्नू, तिजनिया (76) पत्नी झंडू और प्रियांशु (8) पुत्र बालेंद्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

रात को साथ बैठकर खाना खाने खा रहे थे तभी वारदात हो गई। मृतक हमलावरों से जान बचाने के लिए भागे भी, लेकिन हमलावरों ने जहां पाया वहीं मार दिया। घर में चारों शव अलग-अलग स्थानों पर पड़े मिले हैं।

रविवार की सुबह दरवाजा खुला होने पर पड़ोसी को घटना की जानकारी हुई। उसने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस जांच में जुटी है। घटनास्थल सील कर रखा है।

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद यूपी समेत राजधानी में पुलिस की चौकसी बढ़ी


लखनऊ। प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। पूरे प्रदेश में जहां धारा 144 लागू कर दी गई है वहीं राजधानी लखनऊ में भी पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने सतर्कता बरतने का आदेश दिया है। कल रात में हुई हत्या के बाद लखनऊ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की जहां एक ओर तैनाती की गई है। वहीं पुलिस पैदल कर कर रही है। शहर में सन्नाटे की स्थिति है। एक साथ 4 लोगों से अधिक लोगों के खड़े होने पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। जहां एक और पुलिस प्रशासन माहौल ना खराब हो इसके लिए गस्त कर रही है।

राजनीतिक पार्टियों के बयानों के बाद से सतर्कता और बढ़ा दी गई

वही लोगों को हिदायत देते हुए नजर आ रही है। इधर राजनीतिक पार्टियों के बयानों के बाद से सतर्कता और बढ़ा दी गई है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले में सरकार पर सवाल उठाए हैं। एक ट्वीट में मायावती ने कहा- गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।बसपा प्रमुख ने कहा- देश भर में चर्चित इस अति-गंभीर व अति-चिन्तनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर। वैसे भी उत्तर प्रदेश में ’’कानून द्वारा कानून के राज के बजाय, अब इसका इण्काउण्टर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात।

यूपी के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: असदुद्दीन ओवैसी

इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी सरकार से सवाल पूछा था। उन्होंने कहा था- उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं। इधर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मारने वाले आतंकवादी थे। कल जो हत्या हुई उसकी पूरी जिम्मेदारी यूपी के मुख्यमंत्री है। यूपी के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

बीजेपी की सरकार को कानून पर भरोसा नहीं

इस पूरे घटना में यूपी की बीजेपी सरकार की भूमिका है। साल 1989 से एनकाउंटर का सिलसिला चल रहा है। ओवैसी ने कहा- उतरप्रदेश में बीजेपी की सरकार कानून से नहीं चल रही है। बंदूक के दम पर सरकार चला रही है। बीजेपी की सरकार को कानून पर भरोसा नहीं है। कल का जो मर्डर हुआ है वह सोची समझी साजिश थी।लोकसभा सांसद ने कहा कि हथियार चलाने का तरीका देखिये उन्हें मालूम था की हमें किस जगह पर मारना है। राजेंद्र दोनों के बयान के बाद से राजनीति और गरमा गई है जिसको देखते हुए राजधानी लखनऊ में सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं वही है संभावना जताई जा रही है कि कहीं दो संप्रदान के बीच में किसी तरह का बवाल ना हो जाए इसको लेकर पुलिस को निर्देश दिए हैं कि चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी रखी जाए साथ ही संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

प्रत्याशी भी भयभीत नजर आ रहे

माना यह भी जा रहा है कि नगर निगम प्रथम चरण का चुनाव भी है और नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल तक की जानी है इस बीच में इस तरह की हुई घटना के बाद से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के बीच में भी भय का माहौल है प्रत्याशी भी भयभीत नजर आ रहे हैं। इधर जेसीपी लाइन आर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने भी पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के जहां निर्देश दिए हैं वहीं किसी तरह की कोई अराजकता राजधानी में न फैलने पाए इसके लिए चौकसी बरती जा रही है माना यह भी जा रहा है कि समाजवादी पार्टी बसपा समेत कई राजनीतिक दलों ने इस हत्याकांड को लेकर जो प्रतिक्रिया व्यक्त की है उससे कहीं ना कहीं माहौल खराब हो सकता है इसके लिए पुलिस ने रविवार की रात से ही सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है और अपराधिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है।

माफिया अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या

लखनऊ। अतीक अहमद और उसके भाई अरशद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रयागराज में मेडिकल के लिए जाते समय दोनों को गोली मारी गई। गोली मारने वाले आरोपियों ने सरेंडर कर दिया।

बताया जा रहा है कि हमलावरों के गले में आईडी कार्ड भी था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर पब्लिक में आए थे। अशरफ और अतीक को गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ खड़े कर मौके पर ही सरेंडर कर दिया।

अतीक अहमद और अशरफ मी़डिया को बयान दे रहे थे जब सामने से उनके सिर में गोली मारी गई. हत्यारे मीडियाकर्मियों के साथ ही खड़े थे और पत्रकार बनकर आए थे. एक हत्यारा पकड़ा गया है।