Amethi

Apr 13 2023, 17:31

व्यापारियों की जन समस्याओं पर हुई चर्चा


अमेठी। व्यापार मंडल के साथ एस एच ओ अमेठी ने कोतवाली अमेठी मे बैठक किया जिसमे नगर के व्यापारियों की जन समस्याओं से संबंधित सभी विंदुओ पर उ प्र उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर महामंत्री सोनू कसौधन ने अवगत कराया व व्यापारी सुरक्षा व रात्रि घटना रोक थाम के लिए पुलिस को गस्त करने व चोरी जैसे घटना विंदु पर विशेष चर्चा रही।

जिसमें उपाध्यक्ष राजेश तिवारी,ओम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रहरि, मंत्री हरिकेश शुक्ला, अनूप अग्रहरि, नगर महमन्त्रि अपूर्ण मिश्रा, रवि, प्रदीप सोनी,आदि बैठक मे शामिल हुए।

Amethi

Apr 12 2023, 17:35

जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी,मौके पर 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद


अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत 12 अप्रैल को वंदना केसरवानी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, तिलोई तथा हमराह स्टाफ मनोज कुमार प्र0आ0सिपाही कौशल सिंह, मनोज कुमार व योगेश चंद्र आबकारी सिपाही एवम संविदा वाहन के साथ ग्राम हत्वा, अज़ीम का पुरवा एवम मवई आलमपुर थाना जायस में आकस्मिक दबिश दी गयी।

दबिश के दौरान 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 02 मुकदमा दर्ज किया गया। मौके पर प्राप्त 300 kg लहन नष्ट कर दिया गया। साथ ही गाँव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गई।

Amethi

Apr 12 2023, 17:31

अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से


अमेठी ।भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए 17 अप्रैल से 26 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा के लिए एआरओ अमेठी के 11 परीक्षा केंद्र चयनित गए हैं, जिसमें से चार परीक्षा केंद्र अयोध्या में है और सात परीक्षा केंद्र प्रयागराज में है। आनलाईन परीक्षा के प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। जिस भी कैंडिडेट की प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि है, तो सेना भर्ती कार्यालय अमेठी में पहुंचकर उसको सही करवा ले।

Amethi

Apr 12 2023, 17:12

ब्लाक मुख्यालय पहुंची बामसेफ की परिवर्तन यात्रा, ईवीएम हटाओ, देश बचाओ को लेकर जनता को कर रहे जागरूक


शाहगढ/अमेठी। बामसेफ की परिवर्तन यात्रा विकास खंड मुख्यालय शहीद पार्क पहुंची, शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विदित हो कि बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के आह्वान पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम स्वरूप वर्मा अपने सहयोगियों के साथ ब्लॉक मुख्यालय के शहीद पार्क पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार से स्वागत किया।

इसके बाद उन्होंने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भगत सिंह के दिखायें हुए रास्ते पर चलकर हम सबको इस देश में परिवर्तन करना हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य "ई वी एम हटाओ, देश बचाओ" के संकल्प को पूरा की लड़ाई हम सबको मिलकर इकट्ठे ही लड़नी है। और सरकार जब तक यह मांग नहीं मान लेती, तब तक हम सबको चैन से नहीं बैठना हैं। देश का संविधान खतरे में हैं।

जिसकी लड़ाई लड़ने का समय आ गया हैं। कार्यक्रम में राजेश कुमार गुड्डू, सिराज, राम फल प्रजापति पूर्व प्रधान, राम यश, हौसिला प्रसाद, राम ललन यादव आदि मौजूद रहे।

Amethi

Apr 12 2023, 16:14

मुख्यविकास अधिकारी ने शिक्षा विभाग के कार्यालय का किया औचक निरीक्षण


गौरीगंज/अमेठी।मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर ने बेशिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया।

औचक निरीक्षण,जिसमें पत्रावलियों के रख रखाव सहित कई तरह की अनिमितताओं के पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यालय के पत्रावली के रखरखाव में सुधार लाने कार्यालय के साफसफाई करने के साथ अनुपस्थिति कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ अन्य अनिमितताओं में सुधार लाने के लिए एक सफ्ताह का दिया समय।

मुख्यविकास अधिकारी के निरीक्षण से बेशिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय में निरीक्षण से अफरातफरी का माहौल व्याप्त रहा,कर्मचारियों के कार्य शैली को लेकर शिकायतो पर मुख्यविकास अधिकारी द्वारा जांच की गई।अगर सूत्रों की माने दिशा की बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियों द्वारा उक्त कार्यालयों के कार्यशैली और भ्र्ष्टाचार के मामले को उठाते हुए जांच की मांग की गई थी।

जिस पर उक्त जांच के क्रम में औचक निरीक्षण कर शिकायत की सत्यता जानने पहुंची थी, मुख्यविकास अधिकारी पूरा मामला अमेठी जनपद के बेशिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का है।

Amethi

Apr 12 2023, 14:25

श्रीमद भागवत कथा का तीसरा दिन, भक्त प्रल्हाद चरित्र और नरसिंह अवतार प्रसंग पर सुनाई कथा


राजेश पाण्डेय

अमेठी/गौरीगंज। शाहगढ़ ब्लॉक के उसरापुर गांव में स्वर्गीय भगवती प्रसाद तिवारी के चारों सुपुत्र राजकुमार,देवकुमार,शिवकुमार और रविकुमार ने श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया। जिसके तीसरे दिन मंगलवार को कथा-व्यास पूज्य श्री बलराम गोस्वामी शास्त्री (कृष्ण जी) महाराज ने ध्रुव चरित्र, भक्त प्रह्लाद चरित्र और नरसिह अवतार प्रसंग पर कथा सुनाई।

अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक ने मंगलवार को भागवत कथा के दौरान धु्रव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, नृसिंह अवतार आदि प्रसंगों पर प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है। उन्होंने भगवत कीर्तन करने, ज्ञानी पुरुषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करने व अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया। भजन मंडली की ओर से प्रस्तुत किए गए भजनों पर श्रोता भाव विभोर होकर नाचने लगे।

कथा-व्यास ने कहा कि हिरना कश्यप सबको आदेश दे रहा है कि भक्त प्रह्लाद को खत्म करो, भस्म करो। इस दौरान जब आग का भयानक जलवा हुआ, तब भक्त प्रहलाद ने इतना ही कहता रहा-"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः" और बच गए। भगवान ने नरसिह अवतार में हिरना कश्यप को मार कर भक्त प्रह्लाद को बचाया। भगवान की भक्ति में ही शक्ति है। उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को बचपन से ही संस्कार अवश्य दें, जिससे वह बुढ़ापे में भगवान का नाम अवश्य ले सकें, गो सेवा, साधु की सेवा कर सकें। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

Amethi

Apr 11 2023, 15:53

बगैर बिजली व पानी के चल रहे सामुदायिक शौचालय


भेटुआ अमेठी। ब्लॉक क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में लाखों रुपये से निर्मित सामुदायिक शौचालय सफेद हाथी बनकर महज दिखावा साबित हो रहे है. ये सामुदायिक शौचालय बगैर पानी के महज कागजों पर संचालित हो रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब ग्रामीण घर से बाल्टी में पानी लेकर सामुदायिक शौचालय में जाते हैं।

वही ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय तो बन गया है लेकिन पानी की कोई व्यवस्था नहीं है नल खराब होने के कारण तथा बिजली व्यवस्था ना होने के कारण सामुदायिक शौचालय की टंकी में पानी नहीं जाता इसलिए ग्रामीणों को मजबूर होकर अपने घर से बाल्टी में पानी लेकर सामुदायिक शौचालय में जाना पड़ता है।और शौचालय की टंकी में लगी पाइप भी टूट कर छत पर पड़ी है ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी मस्त हैं।ऐसे में गांवों को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने के लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है।इसके तहत गांवों में पंचायत राज विभाग द्वारा सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है।

सामुदायिक शौचालय का निर्माण लाखों रुपये की लागत से करवाया गया है लेकिन लाखों रुपये की लागत से बने ये सामुदायिक शौचालय महज दिखावा बनकर रह गये हैं।

इसको लेकर जब ब्लॉक के एडीओ आइएसबी दिग्विजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमको अभी मिली है जल्द ही सामुदायिक शौचालय के रुके कार्यों को ठीक करा दिया जायेगा।

Amethi

Apr 11 2023, 15:51

समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव गोविन्द राव फुले जी की मनाई गई जयन्ती


अमेठी। जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रख्यात समाज सुधारक, महात्मा ज्योतिराव गोविन्द राव फुले जी की जयन्ती मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने किया। उनके चित्र पर श्रद्धासुमन के पुष्प अर्पित कर उनकी नीतियों पर चलने का संकल्प लिया गया।

 गौरतलब हो कि महात्मा फूले जी ने सितम्बर 1873 में महाराष्ट्र में सत्यशोधक समाज नामक संस्था का गठन किया था। उन्होंने आजीवन महिलाओं एवं दलितों की शिक्षा एद उत्थान के लिए बहुत काम किया। वह समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करने तथा विधवा विवाह के प्रबल पक्षधर थे।

 कार्यक्रम में राम केवल यादव, इसरार अहमद, दीपू तिवारी, राकेश कौहार, मुकेश विश्वकर्मा, कुलदीप शुक्ला, बृजेश गौतम, महेन्द्र सोनकर, सर्वेश, लालजी यादव, मंजीत, अनवर जावेद, लाल, आदि मौजूद रहे।

Amethi

Apr 10 2023, 19:50

क्रय-विक्रय सहकारी समितियों की प्रबंध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन हेतु तिथि तय


अमेठी । जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी/सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता हरेंद्र सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा सहकारिता विभाग के सभी निर्वाचन योग्य क्रय-विक्रय सहकारी समितियों की प्रबंध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन हेतु दिनांक 12 अप्रैल 2023 एवं सभापति, उपसभापति तथा अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु दिनांक 13 अप्रैल 2023 की तिथि निर्धारित की गई है।

जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि0 जाफरगंज, विकासखंड जगदीशपुर में दिनांक 3 अप्रैल 2023 से आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया संचालित है तथा आज 10 अप्रैल 2023 को क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि0 जाफरगंज के 11 संचालक पदों के नामांकन, जांच एवं वापसी उपरांत 09 संचालक पद पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई, तथा विकास खंड जामों के 2 पदों पर एक से अधिक उम्मीदवार होने के कारण दिनांक 12 अप्रैल 2023 को मतदान संपन्न होगा।

उन्होंने बताया कि निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों में निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 01 अमेठी, गौरीगंज एवं भेटुआ से 02 पदों के सापेक्ष सालिकराम पुत्र शेर बहादुर, सावित्री देवी पत्नी शीतला प्रसाद निर्वाचन क्षेत्र संख्या-02 जगदीशपुर से 03 पदों के सापेक्ष तरुणराज त्रिपाठी पुत्र दुर्गेश त्रिपाठी, अभय प्रताप सिंह पुत्र संतबक्स सिंह, ज्ञान पांडेय पत्नी राजेंद्र पांडेय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-04 मुसाफिरखाना से 02 पदों के सापेक्ष शिवबहादुर पुत्र श्रीपति, संजय कुमार पुत्र राधेश्याम एवं निर्वाचन क्षेत्र संख्या-05 शुकुल बाजार से 02 पदों के सापेक्ष रमेश चंद्र पुत्र तुलसीराम रजनी शुक्ला पत्नी जितेंद्र कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभापति, उपसभापति एवं अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन दिनांक 13 अप्रैल 2023 को समिति कार्यालय पर जिला प्रशासन की निगरानी में संपन्न कराया जाएगा।

Amethi

Apr 10 2023, 19:49

अमेठी के अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु कक्षों का निर्धारण किया गया


अमेठी , जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) राकेश कुमार मिश्र ने बताया की नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में नगर पालिका परिषद गौरीगंज एवं जायस तथा नगर पंचायत मुसाफिरखाना एवं अमेठी के अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु कक्षों का निर्धारण किया गया है।

 उन्होंने बताया कि नगरपालिका गौरीगंज में अध्यक्ष पद हेतु न्यायालय उपजिलाधिकारी गौरीगंज कक्ष संख्या-12 से नामांकन पत्र प्राप्त किया जाएगा एवं सदस्य पद हेतु वार्ड नंबर 1 से 5 तक न्यायालय चकबंदी अधिकारी गौरीगंज, वार्ड नं 6 से 15 तक न्यायालय अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कक्ष संख्या-7, वार्ड नं 16 से 25 तक न्यायालय तहसीलदार गौरीगंज कक्ष संख्या- 8 से नामांकन पत्र प्राप्त किया जाएगा।

 इसी प्रकार नगरपालिका जायस में अध्यक्ष पद हेतु न्यायालय कक्ष उपजिलाधिकारी तिलोई एवं सदस्य पद हेतु वार्ड नंबर 1 से 5 तक न्यायालय कक्ष तहसीलदार तिलोई, वार्ड नंबर 6 से 10 तक न्यायालय नायब तहसीलदार उत्तरी कक्ष, वार्ड नंबर 11 से 15 तक न्यायालय नायब तहसीलदार दक्षिणी कक्ष, वार्ड नंबर 16 से 25 तक तहसील सभागार से नामांकन पत्र प्राप्त किया जाएगा। नगर पंचायत मुसाफिरखाना में अध्यक्ष पद हेतु न्यायालय कक्ष उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना तथा सदस्य पद हेतु न्यायालय कक्ष तहसीलदार मुसाफिरखाना, नगर पंचायत अमेठी में अध्यक्ष पद हेतु न्यायालय उपजिलाधिकारी अमेठी कक्ष सं0-3 तथा सदस्य पद हेतु न्यायालय नायब तहसीलदार अमेठी कक्ष सं0-11 से नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।