तहसीलदार और लेखपाल के बुलाने पर गए थे जलालाबाद प्रधान का सुबह पशु मेले के सामने सड़क पर मिला शव
अमृतपुर /फर्रुखाबाद ।भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के साथ सीमावर्ती जनपद शाहजहांपुर के विकास खंड जलालाबाद की ग्राम पंचायत वजीरपुर के प्रधान हरकिशन कुशवाहा पुत्र रामकिशन कुशवाहा वर्तमान प्रधान ने पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों बीघा भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल रुकवाने की मांग तहसीलदार जलालाबाद थानाध्यक्ष अल्लाहगंज से की थी तहसीलदार लेखपाल के बुलाने पर 11अप्रैल को प्रधान जलालाबाद गए थे ।
![]()
देर रात बदायूं फर्रुखाबाद मार्ग स्थित गूजरपुर पमारान थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद पशु मेले के सामने प्रधान का शब सड़क के किनारे पड़ा पाया गया l बाइक रोड के किनारे पड़ी थी। बुधवार को सुबह दौड़ लगाने वाले युवको ने शव को देखा ।युवकों ने रोड किनारे पड़े शव को देखने के बाद सूचना अमृतपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कार्यवाहक थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव उपनिरीक्षक अमित शर्मा उपनिरीक्षक कमलेश राजपूत मौके पर पहुंचे। तलाशी लेने पर वजीरपुर प्रधान हरकिशन कुशवाहा के रूप में शिनाख्त की गई इसके बाद सूचना उनके परिजनों को दी गई।
पत्नी कल्पना पुत्र विमलेश सुमित अनुज विवेक पुत्री शामली छाया गीता आदि का रो रो कर बुरा हाल था। घटनास्थल पर लोग चर्चा कर रहे थे कि फसल रुकवाने को लेकर शायद कोई बात हुई है। तो कुछ लोग यह कह रहे थे कि कहीं मार्ग घटना से तो मौत तो नहीं हो गई l कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रधान रात में शराब के नशे में बाइक चला रहे थे और किलोमीटर बाले पत्थर में काफी तेजगति से टक्कर लगने से बाइक से दूर जा गिरे और सिर में चोट लगने के कारण प्रधान की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
Apr 12 2023, 17:46