दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग से गांव में दहशत, पुलिस ने पहुंच की पड़ताल, दोनों पक्षों ने दी पुलिस को तहरीर
नवाबगंज lफर्रुखाबादl पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद फायरिंग से गांव में दहशत सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है l
थाना क्षेत्र के गांव आसलपुर पुत्री निवासी संजीव कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आज वह अपने खेत में मक्का की फसल में दवा लगा रहे थे तभी गांव के ही दबंग आरोपी आए और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे जब पीड़ित ने मामले का विरोध किया तो उक्त दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की है l
पीड़ित ने कहा कि जान से मारने की नियत से फायर भी किया l इस बात की पीड़ित ने पुलिस को गांव के ही नामजद आरोपी अरविंद और भूरे सिंह डिंपल कुमार दीपक कुमार तथा वीरेंद्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह के विरुद्ध तहरीर दी , तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं इस मामले में दूसरी तरफ से नन्ही देवी पत्नी विजेंदर सिंह निवासी ग्राम आसलपुर ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें कहा है कि मंगलवार को अपने खेतों की तरफ गई हुई थी तभी गांव के ही आरोपी संजीव कुमार खेत की मेड काट रहे थे, जब पीड़िता ने खेत की मेड़ काटने से मना किया तो आरोपी संजीव कुमार एकदम आग बबूला हो गए और गाली गलौज करने लगे, जब गाली गलौज का विरोध किया तो दबंग आरोपी संजीव कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ,राजेंद्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह ,सचिन कुमार पुत्र संजीव कुमार एक राय होकर मारपीट करने लगे l दरवाजे पर रखा सरकारी इंडिया मार्का हैंड पंप उसको भी आरोपी उठा ले गए मारपीट करने के बाद पीड़िता को जान से मारने की नियत से आरोपी ने नाजायज असलाहे से फायरिंग की ,दोनों तरफ से फायरिंग की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ,लेकिन दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए थे , एक पक्ष से आरोपी संजीव कुमार को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l
![]()
Apr 11 2023, 19:40