डीएम ने शौचालयों के निर्माण में निवर्तमान ग्राम प्रधान ,दो सचिव और खंड प्रेरक को दिए कारण बताओ नोटिस
फर्रुखाबाद l स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण के तहत विकासखंड नवाबगंज ग्राम पंचायत कुतुबुद्दीनपुर का शौचालयों जिओ टैग कराने के बाद भी शौचालयों का निर्माण न कराए जाने पर निवर्तमान ग्राम प्रधान तत्कालीन सचिव तत्कालीन सचिव और तत्कालीन खंड प्रेरक को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर कारण बताओ नोटिस दिया गया l
![]()
जिलाधिकारी ने दिए कारण बताओ नोटिस में कहा है कि निवर्तमान ग्राम प्रधान संजीव कुमार द्वारा 43 शौचालय का स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माण करा कर लाभार्थियों को दिए जाने के संबंध में जियो टैग और वेबसाइट पर फीडिंग कराई गई थी इसमें दोषी मानते हुए निवर्तमान ग्राम प्रधान को 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए l साथ ही दोषी मानते हुए 43 लाभार्थियों का 5,16, 000 में से आधी धनराशि 2,58 ,000 रुपए की वसूली की जाएगी साथ ही सरकारी धन का दुरुपयोग करने में एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी l
जिलाधिकारी ने कहा कि तत्कालीन सचिव रविंद्र कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत कुतुबुद्दीन पुर ने अपनी तैनाती के दौरान 25 शौचालयों का स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत निर्माण कराया गया था और लाभार्थियों को सुपुर्द किए जाने की जानकारी वेबसाइट और जियो टैग कराई गई थी शिकायत के आधार पर जांच किए जाने पर शौचालयों का निर्माण नहीं कराया गया है l 25 लाभार्थियों की 3 लाख रुपए में से डेढ़ लाख की वसूली किए जाने के आदेश किए हैं l साथ ही सरकारी धन का दुरुपयोग करने पर एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए l
जिलाधिकारी ने तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव सुनील कुमार को कारण बताओ नोटिस के साथ ही 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं l ग्राम पंचायत में तैनाती के समय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 18 शौचालयों का निर्माण करा कर वेबसाइट पर जियो टैग कराया था जांच के दौरान सुनील कुमार द्वारा 18 शौचालय का निर्माण नहीं कराया l सरकारी धन का दुरुपयोग करने के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने साथ ही धनराशि 2,16, 000 लाख रुपए में से 1,08000 लाख रुपए की वसूली करने के निर्देश दिए l जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत कुतुबुद्दीन पुर के तत्कालीन खंड प्रेरक शोभित त्रिवेदी द्वारा 43 शौचालयों का स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की वेबसाइट पर फीड एवं जियो टैग होने के बाद भी उनका निर्माण नहीं कराया गया है l जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को अपना स्पष्टीकरण 15 दिन के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं साथ ही सेवा समाप्त का भी नोटिस दिया है l
![]()
Apr 10 2023, 18:24