*अंतरराज्यीय जहरखुरानी गिरोह व लूट करने वाले 25-25 हजार के इनामियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
फर्रुखाबाद- पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर में प्रदीप त्रिपाठी पुत्र कृष्ण त्रिपाठी निवासी मोहल्ला चौखण्डा थाना शमशाबाद की पत्नी को नशीला पदार्थ देकर तीन बैग ₹5000 नगद ,झुमकी ,वाली 02 सोने की अंगूठी ले जाने के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। रविंद्र सिंह पुत्र देवसिंह निवासी फरीदपुर कोतवाली सदर द्वारा उनके पुत्र को नशीली चाय पिलाकर ₹13000 निकाल ले जाने के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था।
मुकदमों में वांछित रिंकू पुत्र राजवीर निवासी कुतुबुद्दीनपुर थाना नवाबगंज द्वारा पुत्र को नशीला पदार्थ खिलाकर मिलाकर ₹17000 मोबाइल लूट ले जाने के संबंध में थाना नवाबगंज में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें अभियुक्त सतीश शर्मा, उर्फ डोकर पुत्र कप्तान शर्मा निवासी एटा चुंगी सब्जी वाली पुलिया थाना जनपद अलीगढ़ और नरेंद्र शाक्य पुत्र अहिवरन शाक्य निवासी ग्राम बैरागपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी को उप0 नि0 अशोक कुमार SOG प्रभारी मय SOG टीम में सर्विस लाइन टीम उप 0नि0 अमित कुमार शर्मा, कोतवाली सदर ने बस स्टैंड के पीछे थाना कादरी गेट से गिरफ्तार किया गया l पुलिस ने उनके पास से 03 मोबाइल ,03पैकेट नशीली दवा, 04 पैकेट बिस्किट सादा 01 छोटी सीसी लिक्विड नशीला पदार्थ ,113 टेबलेट नशीली दवाइयां,01 बैग में सामान 02 ब्लेड, 01आधार कार्ड, व कुल 1575 रुपए बरामद किए गए, न्यायालय से जेल भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
उप0 नि0 अशोक कुमार प्रभारी,SOG गजराज सिंह ,प्रवीण कुमार, कपिल कुमार, कोतवाली पुलिस राजेश राय, थाना कादरी गेट अमित कुमार शर्मा ,संजीव कुमार, सर्विस लाइंस टीम जगदीश भाटी, सेल प्रभारी करन यादव ,अजय सिंह ,आदि सभी पुलिस बल मौजूद रहा।

Apr 10 2023, 16:36