एसपी ने अमृतपुर थाने का किया औचक निरीक्षण
अमृतपुर । फर्रुखाबाद/ थाने का पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने सबसे पहले महिला हेल्प डेस्क में जाकर जांच पड़ताल की और साफ सफाई के निर्देश दिए उसके बाद कंप्यूटर कक्ष में जाकर कंप्यूटर ऑपरेटर से जानकारी दी और हवालात में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की दिशा निर्देश दिए ।
![]()
इसके बाद मैस मैं जाकर देखा और साथ ही साथ उन्होंने थाने में बने बैठकों में घूम घूम कर औचक निरीक्षण किया । उन्होंने गंदगी देख साफ सफाई के दिशा निर्देश दिए कहा कि थाने के अंदर साफ सफाई कराई जाए उसके बाद उन्होंने थाने के अंदर बने कार्यालय में जाकर देखा और माल खाना आदि को भी चेक किया । उन्होंने रजिस्टर इतिहास को बारीकी से देखा कहा कि आने वाले फरियादियों की आगनतू रजिस्टर में एंट्री की जाए उन्होंने थाने के अंदर निर्माणाधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया और ठेकेदार से जानकारी कार्य के बारे में ली । इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स थाना परिसर में मौजूद रहा । इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, अमृतपुर थाना इंचार्ज उदयवीर सिंह, सहित जनपद के भारी मात्रा में इस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर आदि मौजूद रहेl
![]()
Apr 09 2023, 19:30