हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न होने से गुस्साएं परिजनों ने लगाया जाम ,2 घंटे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद l मजदूरी करने के बहाने गांव के तीन युवक भाई को बुला कर ले गए थे l भाई ने दोस्तों पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है l आरोपियों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही ना होने से गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को फतेहगढ़ कोतवाली के निकट सड़क पर सब रख कर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना सीओ सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया l परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की परिजनों की मांग मान लेने के बाद जाम खोला l
![]()
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्वालटोली तिलिया निवासी भाई अनिल कुमार पुत्र मोर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है कि मजदूरी करने के लिए मोहल्ले के रजत पुत्र सियाराम कमलेश पुत्र मेघनाथ और राजा पुत्र मल्लू बुलाने के लिए घर आए थे l इन लोगों ने भाई विवेक की हत्या की है l
परिजनों ने तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है l पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर कोई कार्रवाई न किए जाने से गुस्साए परिजनों ने कोतवाली के पास मृतक मजदूर के शव को रोड पर रखकर जाम लगाया , FIR दर्ज कराने की मांग की, जाम की सूचना पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह व फतेहगढ़ कोतवाल सचिन कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे l
जाम के दौरान पुलिस और परिजनों के बीच जाम खुलवाने को लेकर हुई तीखी नोकझोंक भी हुई l
उन्होंने आरोपी तीनों दोस्तों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कराने की जिद पर मृतक के परिजन अड़ गए lसीओ सिटी प्रदीप सिंह द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया गया lकरीब आधे घंटे बाद तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 302 में रिपोर्ट दर्ज की गई l
इसके बाद पैनल से पोस्टमार्टम दोबारा कराने के लिए सब को पीएम हाउस भेजा गया था l जबकि गुरुवार की रात्रि करीब 2:00 बजे मृतक विवेक कुमार के शव का पोस्टमार्टम किया गया था l
![]()
Apr 07 2023, 17:21