डीएम ने खड़े गेहूं की माफ करा कर कराई क्रॉप कटिंग
फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ग्राम करथीया में खड़े गेहूं की क्रॉप कटिंग करा कर गेहूं का आकलन किया । जिलाधिकारी ने गुरुवार को शीशराम पुत्र बीरबल निवासी ग्राम करथिया, ब्लॉक मोहम्मदाबाद, गाटा सं0 194, रकवा 0.231 में खड़े गेहूँ में से 10×10 के प्लाट की माप कराकर क्रॉप-कटिंग ने कराई।
इस मौके पर तहसीलदार सदर श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी बृजेश कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक संजय प्रताप सिंह, लेखपाल एवं खेत स्वामी उपस्थित रहे। गेहूँ की कटाई एवं मड़ाई कराने के बाद गेहूँ 16किलो 400ग्राम पाया गया। जिलाधिकारी ने अपेक्षा की कि जिन-जिन अधिकारियों को क्रॉप-कटिंग के लिए ग्राम/खेत आवंटित किए गए हैं वह स्वयं अनिवार्य रूप से मौके पर उपस्थित होकर क्रॉप-कटिंग का कार्य सुनिश्चित करायें ताकि आँकडों में शुद्धता परिलक्षित होती रहे।
![]()
Apr 06 2023, 16:01