झोलाछाप पशु चिकित्सक की लापरवाही से हजारों रुपए कीमत की भैंस मरी
फर्रुखाबाद । विकासखंड कमालगंज ग्राम राजेपुर सरायमेदा के ग्रामीण मुनब्बर ने भैस एक लाख बीस हजार की खरीदी थी ज़ब भैस बच्चा देने बाली थी तो पशु चिकित्सक को फोन किया तो चिकिसक ने चार से पांच बार कॉल करने पर पशु चिकित्सक ने एक झोलाछाप डाक्टर को भेजा ,डिलीबरी करवाने के लिए डाक्टर ने भैस को कई बार जमीन पर पलथे लगवाए डिलीबरी न होने से भैस मर गयी ।
ग्रामीण ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है l जिससे फिर किसी गरीब किसान की हजारों रुपए कीमत की भैंस झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से न मार जाए । जबकि योगी सरकार पशुओं को लेकर किसी भी प्रकार की ढील बर्दास्त नहीं कर रही है पशुओं के लिए एम्बुलेंस की सुबिधा उपलब्ध करा रही है । फिर भी बेखौफ़ पशु चिकित्सक ग्रामीणों का फोन नहीं उठा रहे हैं । सरकार के मंसूवो को पशु चिकित्सक पानी फेर रहे हैं ।
![]()
Apr 05 2023, 18:59