न्यायालय कर्मियों का दूसरे दिन भी काला फीता बांधकर किया कार्य
फर्रुखाबाद । न्यायालय कर्मियों के समस्त संगठनो ने अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन व न्याय प्रशासन के उदासीन रवैए को लेकर सांकेतिक विरोध व्यक्त करते हुए जनपद न्यायालय कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर मंगलवार को दूसरे दिन भी विरोध जारी रहा ।
जनपद न्यायालय में कार्यरत कर्मचारियों ने समस्याओं के निस्तारण को लेकर दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ लंबे समय से प्रयासरत है। जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण दशकों से लंबित है । इस कारण दिव्यांग महिलाएं और बीमारी के आधार पर स्थानांतरण चाहने वाले कर्मचारी परेशान है । मृतक आश्रितों को शैक्षिक योग्यता के अनुरूप सेवायोजन न होना और विभागीय नियमावली का संशोधन वर्षो से शासन में लटका है जिस के चलते शासन में कोई भी ठोस कार्यवाही नही हो पा रही है ।
राजपत्रित प्रतिष्ठा का शासनादेश शासन से हो जाने के बावजूद न्याय अनुभाग प्रतिष्ठा को प्रदान करने में कोई रुचि नहीं ले रहा, मृतक आश्रित कार्मिकों के साथ न्याय प्रदान किए जाने, एफ0टी0सी0 कर्मचारियों के वेतनवृद्धि एवं नियमितीकरण एवं अधीनस्थ न्यायालय में बढ़ते कार्य बोझ व पदोन्नति, ACP, अर्जित अवकाश लेने पर बिना किसी नियम के वेतन रोकना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति वर्षों तक लटकाए रखना आदि समस्याओं के सापेक्ष में न्यायालय कर्मचारी संघ के तीनो संघ ने संयुक्त रूप से आंदोलन छेड़ दिया है।
जिलाध्यक्ष ऋषि यादव ने बताया कि काली पट्टी बांध कर सांकेतिक विरोध 07 अप्रैल तक लगातार चलेगा तत्पश्चात जनपद न्यायालय के तीनो संगठन एकस्वर से आंदोलन में हुंकार भरेंगे। 30 अप्रैल को दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के तत्वाधान में जनपद प्रयागराज में होने वाले महासम्मेलन में पारित ज्ञापन उसी दिन उच्च न्यायालय को सौप कर न्यायालय कर्मचारी अपने लिए न्याय मांगेंगे और शासन के कर्मचारी विरोधी कार्यप्रणाली में सीधा हस्तक्षेप कर प्रशासन से न्याय दिलाने का आह्वान करेंगे।

Apr 05 2023, 17:44