गौशाला में तड़प तड़प कर गाय ने तोड़ी दम, नहीं ली किसी ने सुध
नवाबगंज l फर्रुखाबाद l नगर पंचायत की गौशालाओ की दुर्दशा अधिशासी अधिकारी की लापरवाही के चलते गाय बीमारी से तड़प रही हैं l एक गाय की मौत होने के बाद भी मृतक गाय की किसी ने भी सुध नहीं ली है l
नगर पंचायत क्षेत्र के कस्बे से सटे दुधारा रोड पर बनी नगर पंचायत की गौशाला में हो रहा है।
फर्जीवाड़ा गौशाला में मौजूद है 67 गाय लेकिन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों के लापरवाही से गोवंश ओं की दुर्दशा हो रही है,आज सुबह एक गोवंश की बीमारी से तड़पने स मौत हो गई है l
मृतक गोवंश को कोई सुध लेने वाला है और ना ही बीमारी से तड़प रही गाय को कोई देखने वाला है जब जानकारी की तो पता चला कि यहां चार गोपालक लगाए गए हैं लेकिन वहां मौजूद दो गोपालक मिले lउन्होंने बताया की तड़पती गाय की सूचना और मृतक गोवंश की सूचना नगर पंचायत कार्यालय को भेज दी गई है लेकिन अभी तक कोई देखने नहीं आया है मृतक गाय सुबह से म्रत पड़ी है ना उसको कोई उठा रहा है l तड़पती गाय को ना ही कोई डॉक्टर ना ही कोई इलाज कराने वाला वहां अभी तक कोई भी पहुंचा है जिससे गोवंश ओं की दुर्दशा देखे नहीं बन रही है जबकि जिलाधिकारी से लेकर सभी अधिकारी सरकार के आदेशनुसार गौशालाओं पर विशेष तौर पर पैसा खर्च कर रहे हैं लेकिन सारी सरकार की तैयारियां उनके ही अधीनस्थ उनकी छवि धूमिल करने में लगा रह है रोस्टर के हिसाब से वहां 10 ग्राम प्रधानों की सूची चस्पा है।
जिसमें एक प्रधान का 3 दिन का सेवा दान लिखा हुआ है लेकिन गोपालको ने बताया कि आज तक कोई ग्राम प्रधान वहां गायों को देखने भी नहीं गया है और ना ही अधिशासी अधिकारी देखने जाते हैं l एक या दो गोपालक 67 गोवंशओं को कैसे संभाल सके जबकि शासनादेश के अनुसार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई भी गोवंश बीमार अवस्था में पाया जाए तो उसके लिए समुचित इलाज की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से कराई जाए लेकिन ना तो उनके संमुचित इलाज की व्यवस्था है और ना ही उनको कोई देखने वाला है ऐसे में भला क्या कहा जाए जब इस बारे में ईओ से जानकारी करना चाही तो उनका फोन स्विच ऑफ जा रहा था ,जिससे अधिशासी अधिकारी से कोई भी बात नहीं हो सकी , जिसके चलते गाय बीमारी से तड़प तड़प के मर रही हैं l
![]()
Apr 05 2023, 17:43