संविधान निर्माता के पास ही रख दिया नगर पंचायत ने कूड़ा दान
नवाबगंज/ फर्रुखाबाद। नगर पंचायत कर्मियों ने संविधान निर्माता महापुरुष की प्रतिमा के पास कूड़ेदान का कंटेनर लगाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।नगर पंचायत क्षेत्र के गांव नगला पाल सिकंदरपुर नेहरू सा के मजरा नगला पाल आधे से ज्यादा दलित बस्ती है जो कि बस्ती नवाबगंज नगर पंचायत क्षेत्र में आती है वहां पर संविधान के निर्माता महापुरुष बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा है ।
![]()
प्रतिमा कई दशकों से गांव में बनी हुई है जिस पर दलित बस्ती सहित अन्य लोग भी भारत के संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती पर तथा अन्य उत्सवों पर वहां फूल माला डालकर उनका स्वागत सत्कार करते हैं । महापुरुष की जयंती पर भारत के संविधान के निर्माता को दलित बस्ती के लोग अपने भगवान राम से भी ज्यादा मानते हैं लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी नवनिर्मित नगर पंचायत कर्मियों को इतनी सुध नहीं आई कि नगर पंचायत के द्वारा लगाए जा रहे कूड़ेदान कहां पर लगाए जाएं यह बात किसी ने नहीं सोचा नगर पंचायत कर्मियों ने संविधान निर्माता की प्रतिमा के प्रांगण में ही कूड़ेदान लगा दिए।
जिससे वहां गंदगी भी फैलती है इस कृत्य से नगर पंचायत कर्मियों से लोग काफी खासे नाराज दिखे ग्रामीणों ने नगर पंचायत कर्मियों पर काफी आक्रोश जताते हुए अपनी नाराजगी मीडिया कर्मियों को बताएं लेकिन बात यह भी है कि यदि कोई अनपढ़ व्यक्ति ऐसा कार्य कर दे तो एक बार चल जाता है लेकिन नगर पंचायत में बैठे नुमाइंदे अधिशासी अधिकारी कर्मचारी बाबू सब पढ़े लिखे व्यक्ति होते हैं ।
उसके बाद भी उनको भारत के संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महत्व की जानकारी नहीं है जबकि उनके द्वारा बनाए गए संविधान से ही आज न्यायपालिका नगरपालिका कार्यपालिका चल रही हैं ग्रामीण आंखें लाल राधेश्याम जगबीर सिंह सुनील कुमार आदि कई ग्रामीणों ने अपना आक्रोश जाहिर किया और उन्होंने बताया कि यदि बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती तक यह कूड़ेदान नगर पंचायत कर्मियों ने नहीं उठाई तो उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा तथा उच्चाधिकारियों से उनकी शिकायत दर्ज कराई जाएगी ।
Apr 04 2023, 16:24