काकोरी ब्लाक के नरौना ग्राम में एक हिंसक वन्य जीव देखे जाने वन विभाग ने की पुष्टि, तेंदुआ नहीं लकड़बग्घे का मिला निशान


लखनऊ। प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा रवि कुमार सिंह ने बताया कि अवध वन प्रभाग, लखनऊ के लखनऊ रेंज के तहत काकोरी ब्लाक के नरौना ग्राम में एक हिंसक वन्य जीव देखे जाने व स्थानीय निवासी एक व्यक्ति के घायल होने की कल रात्रि को सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके क्रम में डीएफओ, लखनऊ डा रवि कुमार सिंह द्वारा तत्काल क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, लखनऊ को टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

उप प्रभागीय वनाधिकारी, लखनऊ हरी लाल एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ जय प्रकाश गुप्ता सहित वन कार्मिकों की टीम द्वारा हिंसक वन्य जीव देखे जाने वाले स्थल का मौका मुआयना किया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण स्पष्ट रूप से पगमार्क दिखाई नहीं पड़े।

उक्त टीम द्वारा रात्रि गश्त की कार्यवाही की गयी व सुरक्षा की दृष्टिकोण से आम जनमानस को हिंसक वन्य जीव से बचाव के लिये आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए अनुरोध भी किया गयाः उप प्रभागीय वनाधिकारी, लखनऊ व क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ के मोबाईल नम्बर भी स्थानीय निवासियों को नोट कराया गया। टीम द्वारा घायल व्यक्ति से मुलाकात व बातचीत की गई, जो प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ है।

डा रवि कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 10ः30 बजे क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ द्वारा लकड़बग्घा (Hyena) के पगमार्क देखे जाने की पुष्टि की गई है।

लकड़बग्घा (Hyena), कभी-कभी अकेले बैठे व्यक्ति पर अचानक से हमला कर आंशिक रूप से घायल कर देता है। जॉच टीम द्वारा सूचित किया गया कि ट्रैप किये गये पगमार्क अपेक्षाकृत छोटे व नाखूनों के निशान के साथ हैं, जो कि तेंदुआ जैसे बिल्ली प्रजाति के वन्य जीव की पुष्टि नहीं करते हैं। लखनऊ रेंज की टीम द्वारा लकड़बग्घा (Hyena) को सुरक्षित रेस्क्यू करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। किसी भी आकस्मिक स्थिति में निम्न मोबाइल नम्बर श्री हरी लाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी, लखनऊ, मोनं-9838016560, 7839434892, जेपी गुप्ता, क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ, मोनं-9415724815, 7839434287, मनीश कनौजिया, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ, मोनं-9795708433, जनपदीय कन्ट्रोल रूम-0522-2716723 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

गांधी सेतु पुल से छलांग लगाने से पहले राहुल आर्या ने फेसबुक पर लाइव था, तलाश जारी


लखनऊ। समतामूलक चौराहे के पास शनिवार रात गांधी सेतु पुल से छलांग लगाने से पहले राहुल आर्या (30) ने फेसबुक पर लाइव था। इसमें कई लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगा उनको जिम्मेदार ठहराया था। उसके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद बरामद हुआ। इस भी पुलिस ने जांच में शामिल कर लिया है।

सुसाइड नोट और लाइव वीडियो एवं पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने पांचों पर रिपोर्ट दर्ज की है। उधर, रविवार को कई घंटे तक गोमती में गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम राहुल की तलाश में जुटी रहीं। देर शाम तक राहुल का कुछ भी पता नहीं चल सका।

इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि राहुल आर्या हजरतगंज स्थित ला-प्लास कॉलोनी के पास रहता है। वह निजी संस्थान में सफाईकर्मी का काम करता है। शनिवार आधी रात राहुल ने गोमती में छलांग लगा दी थी। इससे पहले फेसबुक पर लाइव था। इसमें उसने कुछ लोगों को लेकर कहा था कि वह उनके दबाव में है। इसलिए आत्महत्या करने जा रहा है। वीडियो देख उसके परिचित व परिजन स्तब्ध रह गए थे। वहीं पुलिस को भी सूचना मिल गई थी।

पुलिस के मुताबिक, करीब आठ साल पहले जिनसे राहुल का विवाद हुआ था उसने उनका नाम लिया था। सुसाइड नोट में भी उनके नाम लिखे। राहुल की पत्नी संजना उर्फ चांदनी की तहरीर पर टोनी सिक्का, सुजीत वर्मा उर्फ कुक्कू, रीतिका, राधा और नेहा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

संजना ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे राहुल साथ घर लौटी थी। घर पर छोड़ने के बाद राहुल ने नरही जाने की बात कही थी। करीब साढ़े 11 बजे मोबाइल खोला तो फेसबुक पर वीडियो देख दंग रह गई। आनन-फानन भतीजी को बुलाया और वीडियो के बारे में जानकारी की। इसके बाद राहुल को कॉल किया तो पुलिस ने उठाया और गांधी सेतु पुल पर पहुंचने के लिए कहा। वहां पहुंचने पर पुल से कूदने की जानकारी हुई।

संजना ने बताया कि शिवनगर के रहने वाले लड़कों से विवाद हुआ था। इसमें सुजीत वर्मा उर्फ कुक्कू के परिवार की मदद की थी। आरोप है कि उल्टा इन लोगों ने राहुल के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक मुकदमा कुछ वक्त बाद खत्म हो गया था।

गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, मासूम सहित दो की मौत, 16 झुलसे


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। घर में हुए देवी जागरण के बाद गैस रिसाव होने से मासूम और महिला की मौत हो गई। जबकि 16 लोग झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

कोतवाली कायमगंज के गांव भटासा के रहने वाले रामौतार के घर रात में देवी जागरण हुआ था। सुबह घर में ही खाना बन रहा था। गैस रिसाव से कमरे और घर में गैस भर गई। अचानक इसमें आग लगने से वहां मौजूद 16 लोग झुलस गए। 62 वर्षीय शांति देवी पत्नी ब्रजभान और चार वर्षीय आर्यान्श पुत्र मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई।

झुलसे लोगों को सीएचसी लाया गया। जहां से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लोहिया अस्पताल में हालत गंभीर होने पर अनुज और अमरावती को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि नितिन और अमित कुमार का इलाज चल रहा है।

गुल फाउंडेशन द्वारा मदद की मुहिम जारी


लखनऊ।गुल फाउंडेशन द्वारा मदद की मुहिम जारी है।रमजान के मौके पर हर जरूरतमंद के घर खुशियां बांटने का काम गुल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज खुर्रम नगर में गरीब जरूरतमंदों को एक महीने का राशन और नए कपड़े वितरित किए गए।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद अफ़ज़ल,आमिर,मोहम्मद आदिल मौजूद थे।संस्था द्वारा इससे पहले भी चौक और गोमती नगर में भी राशन किट का वितरण किया जा चुका है।

राशन किट में आटा,चावल,दाल मसाले,रिफाइंड तेल व कई अन्य जरूरत का समान था।जरूरतमंद ईद अच्छे से मना सकें इसलिए ईद का सारा सामान दिया गया।गुल फाउंडेशन की अध्यक्षा गुलेराना सईद ने कहा कि जब से उन्होंने गुल फाउंडेशन की नींव डाली है उसी समय प्रण लिया है कि वह गरीब जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और गरीब बच्चों को शिक्षित करने का काम गुल फाउंडेशन ऐसे ही निरंतर करता रहेगा। गुल फाउंडेशन ने पूरे रमजान लखनऊ के अलग-अलग जगह पर जाकर रमजान किट का वितरण किया जाएगा।इस अवसर पर गुल फाउंडेशन की सीमा खान, जोया, शुभ्रा सक्सेना, परवीन अख्तर, अमीर आदि मौजूद रही।

यमुना झील से हटाए गए अवैध निर्माण


लखनऊ। रविवार को एक बार फिर से झील बचाओ अभियान के प्रयासों से ऐशबाग के ऐतिहासिक जमुना झील पर हुए अवैध निर्माणों पर सरकारी बुलडोजर चला।

ज्ञात हो कि शुक्रवार को मंडलायुक्त की मौजूदगी में जमुनाझील से अवैध निर्माण हटाने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो रविवार तक जारी रहा।

रविवार को जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माणों मे किराए पर रह रहे परिवारों को सरकारी रैन बसेरा में विस्थापित कराए जाने के बाद झील पर हुए अवैध पक्के निर्माणों का धवस्तीकरण शुरू किया गया । कब्जेदार की तरफ से किसी तरह का विरोध न किया जा सके। इस लिए पुलिस और पीएसी की भी भारी व्यवस्था की गई थी ।

कार्यवाही करने वालों में एडीएम प्रशासन विपिन मिश्रा, एसडीएम सदर नवीन चन्द्र , नगर निगम जोन 2 के जोनल अधिकारी मनोज यादव के अलावा लेखपाल अमीन आदि मौजूद रहे।

राज्यपाल ने 200 बिस्तरों वाले वेलसन मेडिसिटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को वेलसन मेडी सिटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। वृंदावन योजना के तहत अमर शहीद पथ पर स्थित, वेलसन मेडिसिटी एक 200 बिस्तरों वाला मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है जो लखनऊ शहर के लोगों के साथ-साथ लखनऊ-कानपुर राजमार्ग और राज्य भर के अन्य शहरों के आसपास बसे लोगों को विश्व स्तरीय सुविधाएं और गंभीर बीमारियों के दौरान आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगा |

रविवार को अस्पताल के उद्घाटन समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि वेलसन मेडिसिटी हॉस्पिटल में आज सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू होंगी, जिससे उत्तर प्रदेश के नागरिकों की जान बच सकेगी।

मैं यहाँ के प्रबंधन और डॉक्टरों को बधाई देना चाहती हूं और मुझे विश्वास है कि ये नया अस्पताल रोगी देखभाल में नए मील के पत्थर स्थापित करेगा। मैं यहां के डॉक्टरों की टीम से विशेष रूप से अनुरोध करुँगी कि वे इस अस्पताल में आने वाले प्रत्येक रोगी को सर्वोत्तम देखभाल देने में कोई कसर न छोड़ें।

इस अवसर पर राज्यपाल ने यह भी कहा, "मुझे बताया गया है कि वेलसन मेडिसिटी, लखनऊ में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने के बाद, लखनऊ के आसपास के 10 और जिलों में 100 बिस्तरों वाले अस्पतालों के माध्यम से अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा।

डॉ शैलेश त्रिपाठी, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, वेलसन मेडिसिटी सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने कहा, "कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और न्यूरोलॉजी जैसे विशेष विभागों के अलावा, राज्यपाल हमारे पल्मोनरी मेडिसिन विभाग से वास्तव में प्रभावित थी, जो ट्यूबरक्लोसिस और फेफड़ों के रोगियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा ।

विभाग में रोगियों का उपचार भी राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अनुरूप होगा।"

अस्पताल में पांच मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, अत्याधुनिक कैथ लैब, एक गहन देखभाल इकाई यानि आईसीयू, मरीजों के लिए निजी कमरे, एक ब्लड बैंक, वेंटिलेटर और डायलिसिस की सुविधा के साथ-साथ अस्पताल में ही पैथोलॉजी लैब भी है।

अस्पताल में कार्डियोलॉजी और कार्डियक सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और गैस्ट्रो-सर्जरी, न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी जैसे सुपर स्पेशलाइज्ड विभाग भी मौजूद हैं जो इन गंभीर बीमारियों से जुड़े इलाज मुहैया करेंगे।

*डीएम या जिला उद्योग उपायुक्त की संस्तुति पर निवेशकों को भूमि खरीद पर मिलेगी छूट*


लखनऊ। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस-23) को धरातल पर उतारने के लिए योगी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। यूपी में सशक्त कानून व्यवस्था बनाकर निवेश के अनुकूल पहले ही माहौल दे चुकी योगी सरकार अब सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए सारी जमीन भी तैयार कर चुकी है।

उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति- 2022 के तहत नई इकाई लगाने के लिए स्टांप में छूट प्रदान की जाएगी।

बुंदेलखंड-पूर्वांचल, पश्चिमांचल-मध्यांचल व नोएडा-गाजियाबाद के लिए छूट की सीमा अलग-अलग रखी गई है। हालांकि, ये भी स्पष्ट किया गया है कि नीति के तहत निवेश के लिए भूमि खरीद पर स्टांप ड्यूटी में लाभ जिलाधिकारी या जिला उद्योग उपायुक्त की संस्तुति पर ही प्राप्त होगा।

इन प्रतिबंधों/शर्तों के अधीन मिलेगी छूट

ताजा अधिसूचना के मुताबिक डीएम/उपायुक्त उद्योग को हस्तांतरण-पट्टा की पुष्टि करनी होगी कि यह छूट उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 के अधीन ही दी जाए। उक्त दोनों में से किसी एक अधिकारी को इसके लिए साक्षी के रूप में हस्ताक्षर भी करना होगा।

किसी अन्य नीति के अधीन सुविधा प्राप्त कर चुकी इकाई स्टांप शुल्क छूट या माफी प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी। उपबंधों का क्रियान्वयन स्टांप व पंजीकरण विभाग द्वारा जारी/विद्यमान प्रक्रियागत सिद्धांतों के अनुसार ही किया जाएगा। 2022 में जारी हो चुके शासनादेश से ही यह नीति क्रियान्वयन के संबंध में प्रभावी मानी जाएगी।

स्टांप शुल्क में मिलेगी छूट, पूर्वांचल-बुंदेलखंड को वरीयता

शासन की तरफ से जारी अधिसूचना में प्रावधानों को स्पष्ट किया गया है। इसके तहत बुंदेलखंड व पूर्वांचल को वरीयता मिली है। जीआईएस के तहत कुल निवेश का 29 फीसदी पूर्वांचल व 13-13 फीसदी निवेश बुंदेलखंड-मध्यांचल में होगा। पश्चिमांचल में कुल निवेश का 45 फीसदी इनवेस्ट होगा।

सरकार ने पिछड़े का दंश झेल रहे बुंदेलखंड व पूर्वांचल में सफलता के कई नए आयाम स्थापित किए हैं। अब इन्हें और सशक्त बनाने के लिए जीआईएस में यहां निवेश के दृष्टिगत एमओयू हुए। पूर्वांचल व बुंदेलखंड में स्टांप छूट पर 100 फीसदी, नोएडा व गाजियाबाद को छोड़कर मध्यांचल व पश्चिमांचल में स्टांप शुल्क में 75 फीसदी व नोएडा-गाजियाबाद में स्टांप शुल्क पर 50 फीसदी छूट मिलेगी।

नोएडा व गाजियाबाद के लिए अलग प्रावधान

अधिसूचना के मुताबिक सभी जोन को भी स्पष्ट किया गया है। इसके अनुसार पश्चिमांचल में आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली व मेरठ मंडल को रखा गया है। इसमें नोएडा व गाजियाबाद जिले शामिल नहीं हैं। इन दोनों जिलों में स्टांप छूट का अलग प्रावधान है।

वहीं पूर्वांचल में प्रयागराज, वाराणसी, मीरजापुर, गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती, अयोध्या, देवीपाटन राजस्व मंडल सम्मिलित होंगे। मध्यांचल में लखनऊ व कानपुर तथा बुंदेलखंड में चित्रकूट धाम व झांसी मंडल में निवेश के लिए छूट प्राप्त होगी।

5 अप्रैल को आयोजित 56वें राज्य सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे शिक्षा निदेशक


लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेन्टीनियल इण्टर कालेज, गोलागंज, लखनऊ में आयोजित 56वें राज्य सम्मेलन का उदघाटन 5 अप्रैल, 2023 को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेष डा महेन्द्र देव करेगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेष कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी करेगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अरूणोदय स्मारिका का विमोचन किया जाएगा।

राज्य सम्मेलन के संयोजक डा आरपी मिश्र, प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता की अध्यक्षता में लखनऊ मण्डल के लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर, रायबरेली एवं उन्नाव के अध्यक्ष एवं मत्रियों के साथ सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले शिक्षक प्रतिनिधियों के लिए भोजन एवं आवास व्यवस्था को अन्तिम रूप दिया गया।

आवास व्यवस्था के लिए लखनऊ क्रिष्चियन कालेज के ओएस हास्टल क्रिष्चियन इण्टर कालेज, सीएल बेयर हास्टल क्रिष्चियन कालेज, लखनऊ क्रिष्चियन फिजिकल टेªनिंग कालेज, क्वीन्स इण्टर कालेज एवं हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इण्टर कालेज में मण्डल वार व्यवस्था की गई है।

मण्डलीय समीक्षा बैठक में प्रदेषीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा आरपी मिश्र, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल के अलावा लखनऊ के जिलाध्यक्ष डा आरके त्रिवेदी, जिलामंत्री महेष चन्द्र, हरदोई के जिलाध्यक्ष राजीव मिश्र, जिलामंत्री किसान चौरसिया, रायबेरली के जिलाध्यक्ष राकेश मिश्र जिलामंत्री शैलेष कुमार बाजपेई, सीतापुर के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, जिलामंत्री संजय कुमार, लखीमपुर के जिलाध्यक्ष ष्याम मूर्ति शुक्ल, जिलामंत्री विषाल वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अग्नि कांड से प्रभावित एवं पीड़ित व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है आदर्श व्यापार मंडल :संजय गुप्ता


लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में कानपुर के हमराज कांपलेक्स ,मसूद कॉन्प्लेक्स सहित अग्निकांड से प्रभावित सभी व्यवसायिक कॉमप्लेक्सो का दौरा किया तथा अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियो से मुलाकात की तथा उन्हें ढाढ़स बधाया।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल अग्नि काण्ड से प्रभावित व्यापारियों के साथ इस विपदा की घड़ी में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है उन्होंने कहा जल्दी ही व्यापारियों का एक दल उप मुख्यमंत्री ,मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से मिलकर व्यापारियों की मदद की मांग करेगा ।

उन्होंने कहा अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों के सभी बैंक लोन माफ होने चाहिए तथा व्यापारियों को आर्थिक मुआवजे के रूप में आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए तथा उन्हें पुनः व्यापार शुरू करने हेतु सरकार द्वारा क्रियाशील पूंजी की व्यवस्था में भरपूर सहयोग करना चाहिए ।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ,प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज अरोड़ा, प्रदेश सचिव अशोक बाजपेयी, प्रदेश संगठन मंत्री अजय तिवारी व्यापारी नेता अनिरुद्ध निगम,अमित अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल आदि शामिल थे।

बीबीडी थाना क्षेत्र से दो नाबालिग बच्चियों का अपहरण ,3 दिनों से पीड़ित परिवार थाने पर दे रहा है धरना


लखनऊ। राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र में गांव जुग्गौर की दो नाबालिगों का बीते 31मार्च को अपहरण हो गया। पीड़ित परिवार की सूचना पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर बैठ गई। पीड़ित परिवार 3 दिनों से अपनी अगुवा बच्चियों की तलाश में दर-दर भटक रहा है।

बावजूद उसके पुलिस बच्चियों के अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बजाय पीड़ित परिवार से ही अपनी बच्चियों को तलाशने की बात कर रही है। जिससे नाराज परिजन 3 दिन से थाने पर धरना दे रहे हैं।

जुग्गौर निवासी नजमुल और आसंमा ने बताया कि शुक्रवार को उनकी नाबालिक लडकियों को गांव मल्हौर निवासी समीर और फरहान अपनी बाइक से अगवा कर ले गए हैं। जुग्गौर गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज में दोनों किशोरियों को दो बाइक पर ले जाते हुए दिखाई दे रहें हैं।

इसके संबंध में पीड़ित परिवार का कहना है कि दोनों के खिलाफ नामजद अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है, लेकिन पुलिस नाबालिगों को तलाशने के बजाय टालमटोल कर रही है। जबकि समीर और फरहान के घरवाले जानते हैं कि बच्चों को वे कहां ले गए हैं।