बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, राज्य सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला

डेस्क : पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा बिजली के दर में बढ़ोत्तरी का एलान किया गया था। इसी बीच प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर है। उन्हें इस बढ़े हुए दर का बोझ नहीं सहना पड़ेगा। 

दरअसल बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बिजली की दर में 24 फीसदी वृद्धि का जो फैसला लिया गया था, उसमें उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई है। इसके लिए सरकार ने 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने की घोषणा की है। बिहार कैबिनेट में इस पर निर्णय लिया गया।

छुट्टी के बाद आज बजट सत्र की फिर से शुरु हुई कार्यवाही के दौरान कैबिनेट में लिए गए निर्णय की जानकारी बिहार विधानसभा में दी गई। सरकार ने सदन में साफ कर दिया कि हम उपभोक्ताओं पर बोझ नहीं डालेंगे, बल्कि खुद ही बढ़े बिजली दर की बोझ को उठायेंगे। इसके लिए आज 13114 करोड़ की सब्सिडी जारी की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में जानकारी दी है कि पहले बिजली सब्सिडी में 8895 करोड़ रू दिए जाते थे। 2023-24 के लिए सब्सिडी के रूप में 13114 करोड़ की राशि जारी की गई है। 

विधानसभा में सरकार ने किया एलान

 

उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने विधान सभा में इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि लगातार चार सालों से बिजली दलों में कोई वृद्धि नहीं गई थी। पांचवे साल विद्धुत विनियामक आयोग ने बिजली वृद्धि का फैसला दिया था। 1 अप्रैल से नई रेट हो जाती, इसके पहले ही आज सरकार ने बढ़े बिजली दर पर 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। अब उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं होगा। उर्जा मंत्री ने कहा कि विपक्षी लोग हल्ला कर रहे थे कि सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि कर दी। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने एक साथ 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला लिया है। यह बहुत बड़ा निर्णय है।

वन नेशन वन टैरिफ की मांग

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन मे कहा कि उपभोक्ताओं को अधिक पैसे नहीं लगेंगे। पहले जहां सब्सिडी पर 8895 करोड़ रू दिये जाते थे। लेकिन रेट बढ़ गया है तो अब सरकार सब्सिडी के रूप में 13114 करोड़ की राशि जारी किया है। लगे हाथ सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वन नेशन वन रेट किया जाना चाहिए। विपक्ष की तरफ इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोग ऊपर वाले लोगों से कहिए।

बड़ी खबर ; बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट जारी, 81.04 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए सफल, शेखरपुरा के छात्र ने किया टॉप

डेस्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसबार 81.04 फीसदी स्टूडेंट इस बार सफल हुए हैं। इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा में शेखपुरा के छात्र ने टॉप किया है। इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के छात्र को 489 अंक प्राप्त हुआ है। यह शेखपुरा जिले की रहने वाले बताए जा रहे है। इनका नाम मोहमद युम्मान अशरफ है। वहीं दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं है । 

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर, बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर समेत कई पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है। इस बार की परीक्षा में कुल स्टूडेंट सफल हुए हैं। जिसमें प्रथम श्रेणी से पास हुए स्टूडेंटओं की संख्या 90 हजार 220 है। जबकि द्वितीय और तृतीय श्रेणी से पास स्टूडेंट हो की संख्या है।

रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिसके बाद छात्र अपने रोल नंबर एवं रोल कोड की मदद से उसे चेक कर सकते हैं। 

बता दें इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 37 हजार 414 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। इसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्राएं और 8 लाख छह हजार 201 छात्र थे।

बिहार विधान परिषद् के 5 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डेस्क : बिहार विधान परिषद् के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के कुल पांच सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए आज शुक्रवार 31 मार्च को वोटिंग जारी है। सभी बूथों पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोग अपने मतदान का प्रयोग कर रहे है। 

इस चुनाव में 48 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शुरु हुआ है जो शाम 4 बजे तक होगा। 5 अप्रैल को इन सीटों के लिए मतगणना होगी। शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के माध्यम से कई निर्वतमान विधान पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें विप के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, महाचंद्र प्रसाद सिंह, संजीव कुमार सिंह , संजीव श्याम सिंह, वीरेंद्र नारायण यादव सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं।

सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 9 उम्मीदवारों में भाजपा के महाचंद्र प्रसाद सिंह व जदयू के डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव शामिल हैं। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर 12 उम्मीदवारों में भाकपा के आनंद पुष्कर व भाजपा के डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 8 उम्मीदवारों में भाजपा से अवधेश नारायण सिंह व राजद से पुनीत कुमार सिंह शामिल हैं। गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें भाजपा के जीवन कुमार व जदयू के संजीव श्याम सिंह उम्मीदवार हैं।

कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 7 उम्मीदवारों में भाजपा के रंजन कुमार व जदयू के संजीव कुमार सिंह और पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के ओम प्रकाश यादव चुनाव मैदान में बने हुए हैं।

रामनवमी के मौके पर राजधानी पटना के महावीर मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, ड्रोन से बरसाएगे फूल, नैवेद्यम बिक्री का टूटा रिकॉर्ड

डेस्क : चैत्र शुक्ल नवमी (रामनवमी) के मौके पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर समेत शहर के हनुमान मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हनुमान लला और भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए बुधवार शाम छह बजे से लोग कतारबद्ध होने लगे थे। गुरुवार तड़के 2 बजे महावीर मंदिर का पट खुला तो श्रीराम और जय हनुमान के उद्घोष से इलाका गूंज उठा।

रात ढलने के साथ ही मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती गई। महावीर मंदिर में प्रवेश के लिए रात 11 बजे तक वीर कुंवर सिंह पार्क गेट तक श्रद्धालु इंतजार करते दिखे। रात दो बजे तक रामभक्तों की कतार आर ब्लॉक चौराहा होते हुए महालेखाकार कार्यालय तक पहुंच गई थी। सुबह साढ़े सात-आठ बजे तक भक्तों की कतार बीजेपी कार्यालय से आगे आयकर गोलंबर तक पहुंच गई थी। सुबह 11.30 बजे तक भक्तों की कतार आर ब्लॉक चौराहा तक रहा। दोपहर तीन बजे के बाद कतार घटकर वीर कुंवर सिंह पार्क तक पहुंची। 

मंत्रोच्चार के बीच श्रीराम हुए प्रकट 

सुबह 10 बजे महावीर मंदिर के मुख्य ध्वज स्थल पर महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने ध्वज पूजा की। महावीर मंदिर की पत्रिका धर्मायण के संपादक पंडित भवनाथ झा ने विधिपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न करायी। दोपहर 12 बजे महावीर मंदिर परिसर में रामलला के चित्रपट का आचार्य किशोर कुणाल के हाथों अनावरण हुआ। इसके जरिए श्रीराम प्राकट्य की झांकी प्रस्तुत की गई। इसके पहले महावीर मंदिर में तीनों ध्वज स्थलों पर पुराने ध्वज उतारे गये और नये ध्वज से ध्वजारोहण किया गया।

ड्रोन से बरसाए गए फूल 

सुबह 10 बजे से रामलला के प्राकट्य के बाद तक तीन ड्रोन से गेंदा और गुलाब के फूलों की बारिश का नजारा भक्तों को देखने को मिला। मंदिर प्रबंधन के अनुसार इस वर्ष लगभग 50 किलो फूलों की बारिश मंदिर परिसर में की गई। भगवान श्रीराम के प्राकट्य पूजा के मौके पर पुष्पवर्षा के बीच भक्तों ने भए प्रकट कृपाला दीनदयाला ...की स्तुति की। गर्भगृह के सम्मुख आरती के साथ ही पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंदिरों दिनभर आस्था उमड़ती रही।

नैवेद्यम बिक्री का टूटा रिकॉर्ड

हनुमान मंदिर प्रबंधन ने दावा किया है कि इस बार महावीर मंदिर में चार लाख श्रद्धालुओं और 21 हजार 200 किलो नैवेद्यम बिक्री का रिकॉर्ड भी टूट गया है। तीखी गर्मी के बीच बच्चे-वृद्ध-युवा व दिव्यांग तक हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए कतार में लगे जयकारे लगाते दिखे। हालांकि मंदिर में 20 से 50 वर्ष उम्र के लोगों की संख्या सबसे अधिक रही। तड़के जागरण आरती के बाद सवा दो बजे से हाथों में फूल-माला और प्रसाद लिए भक्त हनुमानजी की युग्म प्रतिमाओं और राम दरबार वाले गर्भगृह के सामने तेज रफ्तार से पहुंचने लगे। इस बार बगैर प्रसाद के महावीर मंदिर आने वाले भक्तों के लिए पूर्वी प्रवेश द्वार सुबह सवा 8 बजे से दिनभर खुला रहा। शाम में रामनवमी शोभायात्रा समितियों के प्रतिनिधियों के महावीर मंदिर आने का क्रम देर रात तक चलता रहा। शाम को हवन के साथ ही नौ दिवसीय नवाह पाठ का समापन हो गया।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षार्थियों की इंतजार की घड़िया खत्म, आज आएगा रिजल्ट

डेस्क : बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। उनके इंतजार की घड़िया कुछ ही घंटों के बाद खत्म होने वाली है। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट आज शुक्रवार को जारी होगा। 

इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 37 हजार 414 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। इसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्राएं और 8 लाख छह हजार 201 छात्र थे। रिजल्ट को बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। हालांकि रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 

बता दें कि मैट्रिक का मूल्यांकन तीन मार्च से शुरू हुआ था। इस बीच 8 और नौ मार्च को होली की छुट्टी रही। मूल्यांकन प्रक्रिया 12 मार्च तक होनी थी, पर बोर्ड ने 14 तक बढ़ा दिया था। परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले की अंतिम प्रक्रिया बिहार बोर्ड रविवार को पूरा कर चुका है। पिछले हफ्ते के अंतिम तीन दिनों में टॉपर्स वेरीफिेकेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। 'इस दौरान ढाई सौ परीक्षार्थियों को वेरीफिकेशन के लिए बुलाकर 100 सवालों में से औसतन 10 सवाल कहीं से पूछे गए थे। इससे पहले परीक्षार्थियों की पहचान उनके रिकॉर्ड से मिलाने की भी प्रक्रिया हुई और हैंडराइटिंग का भौतिक सत्यापन उनकी उत्तर पुस्तिकाओं से भी किया गया था। 

बता दें कि बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड पांचवी बार सबसे पहले इंटर परीक्षा का रिजल्ट इस बार जारी किया था। अब मैट्रिक रिजल्ट की बारी है।

रामनवमी के मौके पर पटना में निकाली गई भव्य शोभा-यात्रा, राज्यपाल और सीएम ने स्वागत कर उतारी आरती

डेस्क : रामनवमी के अवसर पर बीते गुरुवार को राजधानी पटना में भव्य शोभा-यात्रा निकाला गया। इस दौरान डाकबंगला चौराहा शाम से लेकर देर रात तक लोगों से खचाखच भरा रहा। लोग उत्सवी माहौल में देर रात तक रंगे रहे। 

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को रावनवमी के अवसर पर पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचकर रावनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शोभायात्रा का स्वागत कर आरती की तथा उन्हें प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने भी उपस्थित जन-समुदाय का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और श्री रामनवमी की शुभकामनाएं राज्यवासियों को दी। 

मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, अरुण कुमार, विधान पार्षद संजय मयूख, पटना की मेयर सीता साहू समेत किरण घई, लाल बाबू प्रसाद, अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, ओमप्रकाश सेतु के अलावा आयोजन समिति के सदस्यगण, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। आयोजकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत अंगवस्त्रत्त् भेंटकर किया।

गंगा में 3 युवकों की डूबने से हुई मौत पर सीएम ने जताया शोक, 4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का दिया निर्देश


डेस्क : आज रामनवमी के दिन पटना जिले के मोकामा में बड़ा हादसा हुआ है। मोकामा में गंगा स्नान के दौरान पांच युवक डूब गए। जिनमें से दो को बचा लिया गया। जबकि तीन की डूबने से मौत हो गई। घटना मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में हुआ है। 

इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

वहीं मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

बताते चलें की रामनवमी पर पटना जिले के मोकामा मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में गंगा स्नान करने गए पांच दोस्त डूब गए। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी,जबकि दो युवकों को बचा लिया गया है।

बताया जा रहा है कि रामनवमी को लेकर कई लोग मेकर में गंगा स्नान करने गए थे। इसी दौरान पांचों युवक भी गंगा स्नान को गए थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। हालांकि वहां रामनवमी पर जुटी लोगों ने भीड़ ने तुरंत दो युवकों को बचा लिया। लेकिन तीन लड़के पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई।

मृतक युवकों की पहचान श्याम कुमार, शिवम कुमार और आयुष कुमार के रूप में हुई है।  तीनों के शव बरामद हो गए हैं। मोकामा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद से मेकर गांव में मातम का माहौल व्याप्त है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षार्थियों की इंतजार की घड़िया खत्म, कल आएगा रिजल्ट

डेस्क : बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। उनके इंतजार खत्म होने वाला है। कल शुक्रवार 31 मार्च को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। इस बात का एलान खुद बिहार के शिक्षा मंत्री ने की है। 

उन्होंने बताया है कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से दी गई मियाद के अंतिम दिन, यानी शुक्रवार 31 मार्च को रिजल्ट जरूर जारी हो जाएगा। बताया गया कि रिजल्ट बुधवार को ही जारी करने की तैयारी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। वहीं गुरुवार को रामनवमी के कारण रिजल्ट को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया।

शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि शुक्रवार को बिहार बोर्ड की सहूलियत को देखते हुए शुक्रवार को रिजल्ट जारी किया जाएगा। दोपहर बाद तीन बजे की जगह परिणाम देने का समय थोड़ा पहले का भी हो सकता है। 

परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले की अंतिम प्रक्रिया बिहार बोर्ड रविवार को पूरा कर चुका है। पिछले हफ्ते के अंतिम तीन दिनों में टॉपर्स वेरीफिेकेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। 'इस दौरान ढाई सौ परीक्षार्थियों को वेरीफिकेशन के लिए बुलाकर 100 सवालों में से औसतन 10 सवाल कहीं से पूछे गए थे। इससे पहले परीक्षार्थियों की पहचान उनके रिकॉर्ड से मिलाने की भी प्रक्रिया हुई और हैंडराइटिंग का भौतिक सत्यापन उनकी उत्तर पुस्तिकाओं से भी किया गया था। 

बता दें कि बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड पांचवी बार सबसे पहले इंटर परीक्षा का रिजल्ट इस बार जारी किया था। अब मैट्रिक रिजल्ट की बारी है।

खुशखबरी, पटना से रांची के बीच अप्रैल से देश की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी, पीएम नरेन्द्र मोदी दिखा सकते हैं ट्रेन को हरी झंडी

पटना से रांची के बीच अगले महीने यानी अप्रैल से देश की अब तक की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है। इससे दोनों शहरों के बीच का सफर आसान हो जाएगा। रेलवे 25 अप्रैल से पटना से रांची के हटिया तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। इस ट्रेन का पटना और हटिया के अलावा 7 और स्टेशनों पर ठहराव होगा। पटना के अलावा बिहार के दो और जिलों के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस का लाभ मिल सकेगा।

जानकारी के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी। पटना से सुबह जनशताब्दी के बाद यह ट्रेन खुलेगी और दोपहर में रांची-हटिया पहुंचेगी। वहीं, हटिया से वापसी में दोपहर में चलेगी और शाम में पटना पहुंचेगी। इस बीच बिहार के दो और स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव होगा, इनमें जहानाबाद और गया शामिल हैं। इस ट्रेन के चलने से पटना, गया, जहानाबाद जिले के झारखंड आने-जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। 

पटना से चलते हुए गया के बाद यह ट्रेन झारखंड की सीमा में अगला ठहराव कोडरमा में होगा। फिर यह ट्रेन हजारीबाग और बरकानाना होते हुए रांची और फिर हटिया पहुंचेगी। हजारीबाग-बरकानाना रूट नया है। पहली बार इस ट्रैक पर वंदे भारत ही चलाई जाएगी। इसे नई तकनीक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। वंदे भारत के पायलट को मेसरा-बरकानाना सेक्शन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

 टाइमिंग

पटना से वंदे भारत ट्रेन सुबह जनशताब्दी के बाद रवाना होगी। यह गाड़ी सप्ताह में 6 दिन चलेगी। वंदे भारत ट्रेन पटना से सुबह 6.45 पर खुलेगी और दोपहर में 1.45 बजे हटिया पहुंचेगी। हटिया से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर वापस रात 9 बजे पटना पहुंचेगी। शुरुआत में इस ट्रेन को सीमित रफ्तार से चलाया जाएगा, इसलिए यात्रा में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। इसके बाद धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाई जाएगी तो पटना से रांची के बीच यात्रा का समय घटकर 4 से 5 घंटे ही रह जाएगा।

बिहार विधान परिषद् के 5 सीटों पर होने जा रहे चुनाव के लिए 48 प्रत्याशी मैदान में, कल होगी वोटिंग

डेस्क : बिहार विधान परिषद् के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के कुल पांच सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर बीते बुधवार की शाम चार बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। वहीं कल शुक्रवार 31 मार्च को वोटिंग होगी। 

इस चुनाव में 48 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। 5 अप्रैल को इन सीटों के लिए मतगणना होगी। शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के माध्यम से कई निर्वतमान विधान पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें विप के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, महाचंद्र प्रसाद सिंह, संजीव कुमार सिंह , संजीव श्याम सिंह, वीरेंद्र नारायण यादव सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं।

सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 9 उम्मीदवारों में भाजपा के महाचंद्र प्रसाद सिंह व जदयू के डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव शामिल हैं। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर 12 उम्मीदवारों में भाकपा के आनंद पुष्कर व भाजपा के डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 8 उम्मीदवारों में भाजपा से अवधेश नारायण सिंह व राजद से पुनीत कुमार सिंह शामिल हैं। गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें भाजपा के जीवन कुमार व जदयू के संजीव श्याम सिंह उम्मीदवार हैं।

कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 7 उम्मीदवारों में भाजपा के रंजन कुमार व जदयू के संजीव कुमार सिंह और पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के ओम प्रकाश यादव चुनाव मैदान मंा बने हुए हैं।