रामनवमी के मौके पर पटना में निकाली गई भव्य शोभा-यात्रा, राज्यपाल और सीएम ने स्वागत कर उतारी आरती
डेस्क : रामनवमी के अवसर पर बीते गुरुवार को राजधानी पटना में भव्य शोभा-यात्रा निकाला गया। इस दौरान डाकबंगला चौराहा शाम से लेकर देर रात तक लोगों से खचाखच भरा रहा। लोग उत्सवी माहौल में देर रात तक रंगे रहे।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को रावनवमी के अवसर पर पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचकर रावनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शोभायात्रा का स्वागत कर आरती की तथा उन्हें प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने भी उपस्थित जन-समुदाय का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और श्री रामनवमी की शुभकामनाएं राज्यवासियों को दी।
मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, अरुण कुमार, विधान पार्षद संजय मयूख, पटना की मेयर सीता साहू समेत किरण घई, लाल बाबू प्रसाद, अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, ओमप्रकाश सेतु के अलावा आयोजन समिति के सदस्यगण, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। आयोजकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत अंगवस्त्रत्त् भेंटकर किया।








डेस्क : आज रामनवमी के दिन पटना जिले के मोकामा में बड़ा हादसा हुआ है। मोकामा में गंगा स्नान के दौरान पांच युवक डूब गए। जिनमें से दो को बचा लिया गया। जबकि तीन की डूबने से मौत हो गई। घटना मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में हुआ है।





Mar 31 2023, 10:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.5k