डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का सीबीआई से पहली बार हुआ सामना, 8 घंटे हुई पूछताछ
डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आखिरकार सीबीआई के साथ सामना हो गया। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में बीते शनिवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पहली बार सीबीआई से सामना हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने तेजस्वी यादव से तकरीबन 8 घंटे पूछताछ की। तेजस्वी से सीबीआई की नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में सुबह 11 बजे से पूछताछ शुरू हुई। दोपहर को उन्हें सिर्फ एक घंटे लंच करने के लिए मिला। फिर दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू हुई।
बंद कमरे में सीबीआई के चुनिंदा अधिकारियों की टीम ने उनसे लगातार कई सवाल पूछे। जवाब को बकायदा दर्ज किया गया, जो इस केस में दस्तावेजी सबूत के तौर पर उपयोग किए जाएंगे।
वहीं इसी मामले में राजद सांसद व लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती से ईडी दफ्तर में पूछताछ हुई। मीसा से इस मामले में मनी लॉड्रिंग से जुड़े तथ्यों से संबंधित सवाल किए।
उनसे पूछा गया कि इस घोटाले में आपकी क्या भूमिका रही है। हालांकि, पूछताछ की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है।
Mar 26 2023, 13:27