टेली लॉ व उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ। सरोजनीनगर की कल्ली-पश्चिम ग्राम पंचायत में शुक्रवार उपभोक्ता जागरूकता और टेली लॉ शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के उपसचिव संजय सिंह एवं टेली लॉ के राज्य समन्वयक वागीश सिंह द्वारा उपभोक्ता जागरूकता एवं टेली लॉ की जानकारी दी गई।

इस मौके पर पैनल अधिवक्ता अभय पांडे ने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (सीपीए) 1986 में किसी भी धोखाधड़ी या अनुचितता के विरुद्ध उपभोक्ताओं के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए अधिनियमित किया गया था। पैनल अधिवक्ता रणविजय व चाँदनी ने टेली लॉ के बारे मे पूर्ण जानकारी दी।

उन्होने बताया कि टेली लॉ संयुक्त रूप से न्याय विभाग विधि और न्याय मंत्रालय के तहत विधिक सेवा प्राधिकरण और कॉमन सर्विस सेंटर ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से सुदूर कोने में रहने वाले हर व्यक्ति को सफलतापूर्वक जोड़ने और उसके द्वार पर कानूनी सहायता पहुंचाने का प्रथम पहला प्रयास है।

समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों का समावेशन और उनका कानून सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल भारत के तहत पीड़ित सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी समस्या को रजिस्टर कर नामित वकीलों से उसी दिन सलाह ले लेता है।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने चलाया स्वच्छता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में त्यौहारों के दौरान रेल यात्रियों को सुखद यात्रा अनुभव करने की दिशा में मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।   

इस स्वच्छता अभियान के तहत मंडल के गोरखपुर, लखनऊ, बस्ती, खलीलाबाद, गोण्डा एवं ऐशबाग स्टेशनों एवं रेलवे कार्यालयों तथा अनुरक्षण यूनिटों पर स्वच्छता से सम्बंधित गतिविधियों को संचालित किया गया। इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, यात्री विश्रामालय के शौचालयों एवं स्नानघराें की जॉच कर साफ-सफाई की गयी।

अभियान के दौरान रेल कर्मियों व उनके परिवारजनों को रेल परिसर व निवास स्थलों पर सफाई बनाये रखने के लिए जागरूक किया गया। स्टेशनों पर कार्यरत मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा स्टेशनों पर यात्रा के दौरान यात्रियों से संवाद करते हुए स्वच्छता का महत्व एवं इसकी आवश्यकता तथा अनिवार्यता हेतु जागरूक किया गया।    

  

मण्डल के स्टेशनों पर ’पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम’ द्वारा स्वच्छता जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें।

महिला एवं दिव्यांग कोचों की गई जांच

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त चन्द्र मोहन मिश्र के नेतृत्व में आज लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, लखनऊ जं0, लखनऊ सिटी, सीतापुर, मनकापुर, बहराइच, नकहा जंगल एवं मैलानी पर रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं दिव्यांग यात्रियों की सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए महिला एवं दिव्यांगजन कोचों की जॉच कर अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 162 एवं 155 के अन्तर्गत विशेष जॉच अभियान चलाया गया।

 जिसमें अनाधिकृत रूप से यात्रा करते हुए पाये गये कुल 109 व्यक्तियों के विरूद्ध मामले पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

राहुल गांधी के समर्थन में आए अखिलेश, भाजपा पर साधा निशाना और कहा कि वह विपक्ष की ताकत से डर गई है

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का नेतृत्व भले अस्वीकार कर रहे हों, लेकिन राहुल गांधी को हुई सजा के मामले में उनके साथ हैं। राहुल गांधी के बहाने सपा अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि वह विपक्ष की ताकत से डर गई है। 

अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन करने से साफ इनकार कर चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यूपी में भाजपा को समाजवादी पार्टी ही मात दे सकती है। ऐसे में दूसरे दलों को सोचना है कि उन्हें क्या करना है? वह गैर कांग्रेसी नेताओं के साथ लगातार गलबहियां करते नजर आ रहे हैं।  

ऐसे में गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद सपा अध्यक्ष ने तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने ट्वीट किया कि देश की मानहानि, जनता की मानहानि, सौहार्द की मानहानि, संविधान की मानहानि, अर्थव्यवस्था की मानहानि सहित भाजपा पर न जाने कितने मानहानि के मुकदमे होने चाहिए। 

विपक्ष को नगण्य मुकदमों में फंसाकर अपना राजनीतिक भविष्य तलाशने वाली भाजपा विपक्ष की ताकत से डर गई है। उन्होंने अपने ट्वीट को राहुल गांधी को टैग भी किया है। उनके इस ट्वीट को भविष्य की सियासत में विपक्षी एकजुटता के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है।

बिजली की चिंगारी से दो घर जलकर हुए खाक

सरोजनीनगर/ लखनऊ। अचानक 11000 विधुत लाइन से निकली चिंगारी के कारण दो गरीबों के घर जलकर खाक हो गए। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते और आग बुझाने का प्रयास करते तब तक छप्पर सहित काफी सामान जलकर राख हो गया।

गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे ग्रामसभा ऐन के रहने वाले अनिल , सुनील पुत्रगण स्वर्गीय विजय के घर के ऊपर से निकली बिजली की 11000 लाइन के तारों से अचानक चिंगारी निकली और अनिल , सुनील के घर पर रखे छप्परों पर जा गिरी। इसकी जानकारी जब लोगों को हुई आग बुझाने का प्रयास किया‌, लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक छप्पर सहित घर में रखा तखत रजाई गद्दा आदि सामान जलकर खाक हो गया।

अनिल और सुनील मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन पालन करते हैं। आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है।इन हालातों में आग लगने के कारण घर में रखा जो भी सामान था जलकर राख हो गया। अब इन लोगों के सामने दो जून की रोटी के लाले पड़ गए हैं।

विद्युत तारों से निकली चिंगारी के कारण लगी आग के बाद विद्युत कर्मचारी बिजली के तारों को जोड़कर लाइन संचालित करने के लिए गांव में पहुंचे तो आग से प्रभावित हुआ परिवार और गांव वाले विद्युत कर्मचारियों से तार जोड़ने का विरोध करने लगें।

विद्युत कर्मचारियों ने गांव वालों का उग्र रूप देखकर डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने 11000 लाइन विद्युत तारों को खड़े होकर जुड़वाया उसके बाद बिजली सप्लाई चालू हुई।

बंथरा में दो सड़क हादसों में एक घायल, एक की मौत

सरोजनीनगर /लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति बुरी तरीके से घायल हो गया , वही एक व्यक्ति की वाहन की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

बंथरा थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव के रहने वाले भोला कोरी उम्र लगभग 35 वर्ष बंथरा बाजार में शाम लगभग 4:00 बजे पुलिस पिंक बूथ के पास सड़क पार कर रहा था कि लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से भोला कोरी की मौके पर ही मौत हो गई।

इसकी सूचना घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने डीसीएम व चालक को कब्जे में लेकर थाने ले गई , मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।दूसरी घटना बंथरा थाना क्षेत्र के ही आजाद विहार कॉलोनी के पास तेज रफ्तार में जा रहा है कंटेनर की चपेट में आकर एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसकी सूचना लोगों ने बंथरा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके से कंटेनर चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस इस मामले की भी जांच पड़ताल कर रही है।

सरोजनीनगर में मकान का ताला तोड़कर चोरी

सरोजनीनगर /लखनऊ। घर से बाहर गए परिवार की गैर मौजूदगी में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चुरा ले गए।

गुरुवार को विवेक जायसवाल पुत्र स्वर्गीय श्री विजय जायसवाल मकान नंबर 2 स्कूटर इंडिया कॉलोनी दरोगा खेड़ा थाना सरोजनीनगर ने थाने पर तहरीर दी है कि 22 /23 मार्च की रात करीब 2:00 बजे अज्ञात चोरों ने मेरे घर से जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए।

परिवार के लोग घर से बाहर गए हुए थे पड़ोसियों ने सुबह इसकी सूचना हम लोगों को दी। मौके पर पहुंचे तो देखा सूचना सही थी। सरोजनीनगर पुलिस पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई हैं।

बारिश व ओलावृष्टि से करीब19 हजार किसानों की 10 हजार हेक्टेयर से अधिक की फसलें बर्बाद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों की बारिश व ओलावृष्टि से करीब 19 हजार किसानों की 10 हजार हेक्टेयर से अधिक की फसलें बर्बाद हुई हैं। इनका नुकसान 33 फीसदी से ज्यादा आंका गया है। ऐसे में मुआवजा देने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सरकार ने इसके लिए 13 करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर की है। पर ऐसे किसानों में मायूसी है जिनकी फसल 33 फीसदी से कम बर्बाद हुई है। वे मुआवजे के फॉमूले पर सवाल उठा रहे हैं। राहत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के हमीरपुर, ललितपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, बरेली व उन्नाव में ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान की बात सामने आई है। उन्नाव में 21 मार्च को ओलावृष्टि हुई है, जिसका सर्वे चल रहा है। बाकी जिलों के सर्वे में किसानों की फसलों के 33 फीसदी से ज्यादा नुकसान की पुष्टि हुई है। प्रयागराज में सबसे अधिक 10 हजार से ज्यादा किसानों की करीब साढ़े चार हजार हेक्टेयर फसल नष्ट हुई है। यहां भी नुकसान पर राहत नहीं : मिर्जापुर, सोनभद्र व महोबा में भी ओलावृष्टि से नुकसान की बात सामने आई है। लेकिन, इन जिलों में नुकसान 33 फीसदी से कम आंका गया है। ऐसे में यहां के किसान सरकार के फॉर्मूले पर सवाल उठाते हैं कि यदि 32 फीसदी नुकसान हुआ है तो उनका क्या गुनाह। सरकार को नुकसान के अनुपात में मुआवजा तय करना चाहिए। हालांकि रिपोर्ट बुधवार सुबह तक की है। प्रदेश में सर्वे जारी है। आगे भी फसल बर्बादी पर मुआवजा मिलता रहेगा। यदि एक भी व्यक्ति को आपदा से नुकसान हुआ है तो उसे तय मुआवजा मिलेगा, पर उसका नुकसान 33%से ज्यादा होना चाहिए । सरकार आपदा की जिले से प्रारंभिक रिपोर्ट लेकर मुआवजे की अनुमानित राशि जारी कर देती है ।

कैसरबाग बस स्टैंड से फौजी के बैग चोरी किए गहने


लखनऊ। कैसरबाग बस स्टैंड से एक शातिर ने फौजी के बैग से सोने के गहने चोरी कर लिए। इस सम्बन्ध में फौजी ने वजीरगंज कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

मूलरुप से गोंडा जनपद के रामापुर कटरा बाजार निवासी अविनाश चंद्र सेना के जवान है। वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल में तैनात है। गत 19 मार्च को वह सपरिवार गोंडा जाने के लिए कैसरबाग बस स्टैंड पर रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे। पीड़ित ने बताया कि तभी एक अनजान शख्स उनके बगल बैठ गया।

जिसके बाद आरोपी ने उनकी आंख में धूल झोंक बैग खोलकर सोने के गहने पार कर दिए। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी की खोजबीन की लेकिन कहीं पर भी उसका सुराग नहीं मिला। उसके बाद पीड़ित ने वजीरगंज थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई। प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

दो बैंक खाते धारकों को साइबर जालसाजों ने क्यू आर कोर्ड व लिंक भेज 1 लाख 31 हजार रूपये उड़ाए


लखनऊ। आलमबाग व आशियाना में रहने वाले दो बैंक खाते धारकों को साइबर जालसाजों ने निशाना बना

क्यू आर कोर्ड व लिंक भेज दो अलग अलग खाते से 1 लाख 31 हजार रूपये पार कर दिया वहीँ खाते से पैसा निकल जाने की जानकारी होने पर पीडितो ने साइबर सेल समेत अपने अपने क्षेत्र की कोतवाली में पहुँच पुलिस से लिखित शिकायत करी है ।

 पुलिस ने पीडितो की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है । आलमबाग पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित कैलाशपुरी लखनऊ कैण्ट

के रहने वाले युवक परवेज आलम अंसारी पुत्र स्व मोहिउद्दीन अंसारी के मुताबिक उन्होंने बीते 19 मार्च को ओ एल एक्स पर फर्नीचर बेचने के लिए डाला था।

 आरोप है कि पीडित के मोबाईल पर रजनी मिश्रा महिला के मोबाइल फोन नम्बर 7873898696 मैसेज आया कि मुझे फर्नीचर खरीदना है उसने मेरा लोकेशन मांगा अपने आदमी को भेजने की बात कहते हुए कहा कि उसे फर्नीचर दे देना, मैं पैसा ऑनलाईन ट्रांसफर कर दूंगी। उसने उनके मोबाइल नंम्बर पर रूपये.2 का क्यू आर कोड भेजा और कहा कि क्यू आर स्केन करने पर अपना यूपीआई पिन डालो पैसा तुम्हारे खाते में आ जाएगा ।

 पीडिता के अनुसार बीते 19 मार्च को उनके बैंक खाते से 1999 एंवम दूसरा उसी समय 1999 फिर 23990 फिर 23990 फिर 23990 फिर 19999 एंव 1995 तथा 1995 रूपये ट्रांजेक्शन कर कुल 105360 रूपये पार कर दिया । खाते से पैसे निकल जाने की जानकारी होने पर पीडिता ने साइबर सेल समेत स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत करी है । 

वही आशियाना पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित

 6/275 रजनीखण्ड निवासी श्रुति सिंह पुत्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 19 मार्च को गोगल के माध्यम से एक नम्बर पर बात की उसने उन्हें एक लिंक दे उनसे भरवाया और गोगल पिन डलवाया और उनके इंडियन ओवरसीज बैंक खाते से 21 हजार रुपये व उनकी मम्मी के फोन पर जालसाजों ने लिंक भेजा और एक वाटस्प पर एप भेजा फिर उनकी मम्मी के स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाते से 26625.4 रूपये पार कर दिया । पीडिता के अनुसार उन्होंने घटना की शिकायत साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना पुलिस से करी है । पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है ।