पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने चलाया स्वच्छता अभियान
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में त्यौहारों के दौरान रेल यात्रियों को सुखद यात्रा अनुभव करने की दिशा में मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस स्वच्छता अभियान के तहत मंडल के गोरखपुर, लखनऊ, बस्ती, खलीलाबाद, गोण्डा एवं ऐशबाग स्टेशनों एवं रेलवे कार्यालयों तथा अनुरक्षण यूनिटों पर स्वच्छता से सम्बंधित गतिविधियों को संचालित किया गया। इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, यात्री विश्रामालय के शौचालयों एवं स्नानघराें की जॉच कर साफ-सफाई की गयी।
अभियान के दौरान रेल कर्मियों व उनके परिवारजनों को रेल परिसर व निवास स्थलों पर सफाई बनाये रखने के लिए जागरूक किया गया। स्टेशनों पर कार्यरत मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा स्टेशनों पर यात्रा के दौरान यात्रियों से संवाद करते हुए स्वच्छता का महत्व एवं इसकी आवश्यकता तथा अनिवार्यता हेतु जागरूक किया गया।
मण्डल के स्टेशनों पर ’पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम’ द्वारा स्वच्छता जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें।








Mar 24 2023, 20:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k