बिजली की चिंगारी से दो घर जलकर हुए खाक
सरोजनीनगर/ लखनऊ। अचानक 11000 विधुत लाइन से निकली चिंगारी के कारण दो गरीबों के घर जलकर खाक हो गए। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते और आग बुझाने का प्रयास करते तब तक छप्पर सहित काफी सामान जलकर राख हो गया।
गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे ग्रामसभा ऐन के रहने वाले अनिल , सुनील पुत्रगण स्वर्गीय विजय के घर के ऊपर से निकली बिजली की 11000 लाइन के तारों से अचानक चिंगारी निकली और अनिल , सुनील के घर पर रखे छप्परों पर जा गिरी। इसकी जानकारी जब लोगों को हुई आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक छप्पर सहित घर में रखा तखत रजाई गद्दा आदि सामान जलकर खाक हो गया।
अनिल और सुनील मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन पालन करते हैं। आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है।इन हालातों में आग लगने के कारण घर में रखा जो भी सामान था जलकर राख हो गया। अब इन लोगों के सामने दो जून की रोटी के लाले पड़ गए हैं।
विद्युत तारों से निकली चिंगारी के कारण लगी आग के बाद विद्युत कर्मचारी बिजली के तारों को जोड़कर लाइन संचालित करने के लिए गांव में पहुंचे तो आग से प्रभावित हुआ परिवार और गांव वाले विद्युत कर्मचारियों से तार जोड़ने का विरोध करने लगें।
विद्युत कर्मचारियों ने गांव वालों का उग्र रूप देखकर डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने 11000 लाइन विद्युत तारों को खड़े होकर जुड़वाया उसके बाद बिजली सप्लाई चालू हुई।









Mar 24 2023, 10:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.6k