सरोजनीनगर में मकान का ताला तोड़कर चोरी

सरोजनीनगर /लखनऊ। घर से बाहर गए परिवार की गैर मौजूदगी में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चुरा ले गए।

गुरुवार को विवेक जायसवाल पुत्र स्वर्गीय श्री विजय जायसवाल मकान नंबर 2 स्कूटर इंडिया कॉलोनी दरोगा खेड़ा थाना सरोजनीनगर ने थाने पर तहरीर दी है कि 22 /23 मार्च की रात करीब 2:00 बजे अज्ञात चोरों ने मेरे घर से जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए।

परिवार के लोग घर से बाहर गए हुए थे पड़ोसियों ने सुबह इसकी सूचना हम लोगों को दी। मौके पर पहुंचे तो देखा सूचना सही थी। सरोजनीनगर पुलिस पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई हैं।

बारिश व ओलावृष्टि से करीब19 हजार किसानों की 10 हजार हेक्टेयर से अधिक की फसलें बर्बाद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों की बारिश व ओलावृष्टि से करीब 19 हजार किसानों की 10 हजार हेक्टेयर से अधिक की फसलें बर्बाद हुई हैं। इनका नुकसान 33 फीसदी से ज्यादा आंका गया है। ऐसे में मुआवजा देने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सरकार ने इसके लिए 13 करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर की है। पर ऐसे किसानों में मायूसी है जिनकी फसल 33 फीसदी से कम बर्बाद हुई है। वे मुआवजे के फॉमूले पर सवाल उठा रहे हैं। राहत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के हमीरपुर, ललितपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, बरेली व उन्नाव में ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान की बात सामने आई है। उन्नाव में 21 मार्च को ओलावृष्टि हुई है, जिसका सर्वे चल रहा है। बाकी जिलों के सर्वे में किसानों की फसलों के 33 फीसदी से ज्यादा नुकसान की पुष्टि हुई है। प्रयागराज में सबसे अधिक 10 हजार से ज्यादा किसानों की करीब साढ़े चार हजार हेक्टेयर फसल नष्ट हुई है। यहां भी नुकसान पर राहत नहीं : मिर्जापुर, सोनभद्र व महोबा में भी ओलावृष्टि से नुकसान की बात सामने आई है। लेकिन, इन जिलों में नुकसान 33 फीसदी से कम आंका गया है। ऐसे में यहां के किसान सरकार के फॉर्मूले पर सवाल उठाते हैं कि यदि 32 फीसदी नुकसान हुआ है तो उनका क्या गुनाह। सरकार को नुकसान के अनुपात में मुआवजा तय करना चाहिए। हालांकि रिपोर्ट बुधवार सुबह तक की है। प्रदेश में सर्वे जारी है। आगे भी फसल बर्बादी पर मुआवजा मिलता रहेगा। यदि एक भी व्यक्ति को आपदा से नुकसान हुआ है तो उसे तय मुआवजा मिलेगा, पर उसका नुकसान 33%से ज्यादा होना चाहिए । सरकार आपदा की जिले से प्रारंभिक रिपोर्ट लेकर मुआवजे की अनुमानित राशि जारी कर देती है ।

कैसरबाग बस स्टैंड से फौजी के बैग चोरी किए गहने


लखनऊ। कैसरबाग बस स्टैंड से एक शातिर ने फौजी के बैग से सोने के गहने चोरी कर लिए। इस सम्बन्ध में फौजी ने वजीरगंज कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

मूलरुप से गोंडा जनपद के रामापुर कटरा बाजार निवासी अविनाश चंद्र सेना के जवान है। वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल में तैनात है। गत 19 मार्च को वह सपरिवार गोंडा जाने के लिए कैसरबाग बस स्टैंड पर रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे। पीड़ित ने बताया कि तभी एक अनजान शख्स उनके बगल बैठ गया।

जिसके बाद आरोपी ने उनकी आंख में धूल झोंक बैग खोलकर सोने के गहने पार कर दिए। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी की खोजबीन की लेकिन कहीं पर भी उसका सुराग नहीं मिला। उसके बाद पीड़ित ने वजीरगंज थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई। प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

दो बैंक खाते धारकों को साइबर जालसाजों ने क्यू आर कोर्ड व लिंक भेज 1 लाख 31 हजार रूपये उड़ाए


लखनऊ। आलमबाग व आशियाना में रहने वाले दो बैंक खाते धारकों को साइबर जालसाजों ने निशाना बना

क्यू आर कोर्ड व लिंक भेज दो अलग अलग खाते से 1 लाख 31 हजार रूपये पार कर दिया वहीँ खाते से पैसा निकल जाने की जानकारी होने पर पीडितो ने साइबर सेल समेत अपने अपने क्षेत्र की कोतवाली में पहुँच पुलिस से लिखित शिकायत करी है ।

 पुलिस ने पीडितो की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है । आलमबाग पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित कैलाशपुरी लखनऊ कैण्ट

के रहने वाले युवक परवेज आलम अंसारी पुत्र स्व मोहिउद्दीन अंसारी के मुताबिक उन्होंने बीते 19 मार्च को ओ एल एक्स पर फर्नीचर बेचने के लिए डाला था।

 आरोप है कि पीडित के मोबाईल पर रजनी मिश्रा महिला के मोबाइल फोन नम्बर 7873898696 मैसेज आया कि मुझे फर्नीचर खरीदना है उसने मेरा लोकेशन मांगा अपने आदमी को भेजने की बात कहते हुए कहा कि उसे फर्नीचर दे देना, मैं पैसा ऑनलाईन ट्रांसफर कर दूंगी। उसने उनके मोबाइल नंम्बर पर रूपये.2 का क्यू आर कोड भेजा और कहा कि क्यू आर स्केन करने पर अपना यूपीआई पिन डालो पैसा तुम्हारे खाते में आ जाएगा ।

 पीडिता के अनुसार बीते 19 मार्च को उनके बैंक खाते से 1999 एंवम दूसरा उसी समय 1999 फिर 23990 फिर 23990 फिर 23990 फिर 19999 एंव 1995 तथा 1995 रूपये ट्रांजेक्शन कर कुल 105360 रूपये पार कर दिया । खाते से पैसे निकल जाने की जानकारी होने पर पीडिता ने साइबर सेल समेत स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत करी है । 

वही आशियाना पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित

 6/275 रजनीखण्ड निवासी श्रुति सिंह पुत्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 19 मार्च को गोगल के माध्यम से एक नम्बर पर बात की उसने उन्हें एक लिंक दे उनसे भरवाया और गोगल पिन डलवाया और उनके इंडियन ओवरसीज बैंक खाते से 21 हजार रुपये व उनकी मम्मी के फोन पर जालसाजों ने लिंक भेजा और एक वाटस्प पर एप भेजा फिर उनकी मम्मी के स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाते से 26625.4 रूपये पार कर दिया । पीडिता के अनुसार उन्होंने घटना की शिकायत साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना पुलिस से करी है । पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है ।

दो वारंटियों सहित अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार


लखनऊ। थाना रहीमाबाद पुलिस द्वारा इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी की अगुवाई में वांछित आरोपियों की धरपकड़ जारी है बुधवार को दो वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया ।

थाना प्रभारी अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि आरोपी लक्ष्मण उर्फ टेनी निवासी जुगराज गंज मजरा तरौना व दिलदार निवासी बगवारा न्यायालय में काफी दिनों से न्यायालय में हाज़िर नहीं हुए थे जिससे एसआई राजमणि पाल , द्वारा हमराही के साथ दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया। वारंटी आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया गया है।

महिला अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अहिंडर से एक महिला को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एसआई लल्लन पाल द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक अवैध शराब बनाने वाले सरगना की तलाश की जा रही

पुलिस की बढ़ी चौकसी

नवरात्रों का रमजान एक साथ शुरू होने से बाजारों में बढ़ती भीड़ ने रौनक बढ़ा दी है इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की मुस्तैदी है जिससे कि टप्पेबाज़ों व धोकाधड़ी जैसी कोई घटना न हो पाए।

घोसी ग्वाल यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने ली रालोद सदस्यता


लखनऊ l घोसी ग्वाल यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे से मिलकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजनीकांत मिश्रा, मनोज सिंह चौहान, काशी क्षेत्र के संगठन महासचिव देवप्रकाश राय अवध क्षेत्र के संगठन महासचिव चंद्रकांत अवस्थी मौजूद थे l

आंगनबाड़ी वर्करों को मिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण


लखनऊ। गोसाईगंज सामुदायिक स्वस्थय केंद्र पर आंगनवाड़ी वर्करों को सम्पूर्ण आयरन एवं फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया की फोलिक एसिड की दवा कैसे खिलाई जाय।

प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाली वर्करों को प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र भी दिया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन दिवसीय साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रशिक्षण शुरू हुआ।

पहले दिन महूरा खुर्द, बक्कास और निजामपुर सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया। डॉ सायदा प्रवीन और वंदना तलवार द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया की किशोरी बालिकाओं को सप्ताह में एक बार आयरन की गोली जरूर दें। इसके अलावा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

बताया गया की साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 10 से 19 वर्ष की किशोरियों में होने वाली खून की कमी और उससे पैदा होने वाली जटिलताओं में कमी लाना है।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायन यादव के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को समय समय पर स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण दिए जाते हैं और इनकी पुनरावृत्ति भी की जाती है ताकि सभी को पूरी जानकारी रहे।

प्रशिक्षण के बाद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विनय मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी दिए गए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य सेविका अर्चना पांडेय, महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की नेता रामदेवी भी मौजूद रही।

भक्ति और श्रद्धा के साथ हुई आदि शक्ति की आराधना


लखनऊ। बुधवार को शुरू हुए चैत्र नवरात्र के पहले दिन घरों से लेकर मंदिरों तक आदि शक्ति मां भगवती की पूजा आराधना की गई। पहले दिन शैलपुत्री की आराधना हुई। घरों से मंदिरों तक मां के जयकारे लगे। जेल में भी करीब 1400 बंदियों ने नवरात्र का व्रत रखा।

चैत्र नवरात्र में गोसाईगंज स्थित माता चतुर्भुजी देवी मंदिर पर सुबह से ही भक्तो का आना शुरू हो गया। मां को भक्तों ने फूल माला पहनाई। मां के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने मां की पूजा अर्चना की।

अर्जुनगंज में पुल वाली मरी माता की पूजा अर्चना के लिए भक्तो की भारी भीड़ लगी रही। अर्जुनगंज के पास सुल्तानपुर रोड पर बने पुल पर स्थित देवी की पूजा अर्चना के लिए सामान्य दिनों में भी काफी भक्त पहुंचते हैं।

यहां श्रद्धालु पीतल की छोटी घंटियों से लेकर बड़े घंटे चढ़ाते हैं। मौजूदा समय में कई कुंतल घंटे दूर तक बंधे हुए हैं। रहमत नगर में अंबिका देवी मंदिर पर भी पूजा हुई। घरों में मां की मूर्ति था कलश स्थापित कर हवन पूजन किया गया।

कारागार में बंदियों ने भी उपवास रखकर मां भवानी की पूजा की। जेल अधीक्षक अशीष तिवारी के अनुसार कारागार में पहले दिन 1397 बंदियों ने नवरात्र व्रत रखा। व्रत रखने वाले बंदियों के खाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई।

टिकट जांच के मामले में अग्रणी रहा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ


लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह के नेतृत्व में लखनऊ मंडल के वाणिज्य विभाग के 12 टिकट जॉच कर्मियों ने वर्ष 2022 (जनवरी-दिसम्बर) में यात्री आय की वृद्धि में व्यक्तिगत स्तर पर सर्वाधिक टिकट जॉच मामलों में एक और मील का पत्थर हासिल किया है।

जिसमें मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर टिकट जॉच के दौरान अनियमित यात्रा और बिना बुक किए सामान आदि के जॉच के मामलों से रिज़वानउल्लाह, टीटीआई/गोरखपुर एवं जगप्रीत सिंह टीटीआई/गोरखपुर ने दो करोड़ से अधिक तथा डा अजय सिह टीटीआई/गोण्डा, बसंत होरो सीटीआई/गोरखपुर, विवेक कुमार सिंह टीटीआई/गोरखपुर, आर.एच. अन्सारी टीटीआई/गोण्डा, पूजा टीटीआई/लखनऊ जं0, अखिलेश कुमार सिंह टी.ई/ गोरखपुर, पवन कुमार यादव टीटीआई/गोरखपुर, हारून खलील खान टीटीआई/बस्ती, रोहित सचदेवा सीटीआई/गोरखपुर तथा राजेश कुमार श्रीवास्तव सीटीआई/गोरखपुर ने एक करोड़ से अधिक के रेल राजस्व की वसूली की।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने मण्डल में टिकट जांच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टिकट चैकिंग स्टाफ को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए टिकट जांच महत्वपूर्ण है। जो रेलवे में बिना टिकट यात्रा और अनियमित यात्रा को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है एवं अनियमित यात्रा करने वालों पर एक निवारक प्रभाव के रूप में कार्य करती है।

भगवान से रहम की भीख मांग रहे किसान,बदले मौसम ने उड़ा रखी है किसानों की नींद


लखनऊ। गोसाईगंज लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में बेमौसम बारिश ने किसानों की नींद हराम कर दी है न जाने कितने किसान हैं जो बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं

खेतो में तैयार खड़ी रवि की फसलों को बिगड़े मौसम से बचाने लिए किसान भगवान से रहम की भीख मांग रहे हैं। मार्च के महीने में मौसम के बदले मिजाज ने फिलहाल किसानों की नीद उड़ा रखी है l किसान बस भगवान से मिन्नतें कर रहे हैं कि उनके अन्न को घर पहुंच जाने दें।

अब जब रवि फसलें तैयार हैं और सरसो की कटाई चल रही है तब ऐसे में कई

इलाकों में हवाओं और

बरसात के साथ गिरे ओलों ने फसलों को नुकशान पहुंचाया है।

गोसाईगंज क्षेत्र में अभी ओले तो नही गिरे लेकिन कई जगह फसलें खेत में गिर गई। गेहूं सरसों और रामदाना को नुकसान पहुंचा। कई जगह सरसो की फसल खेतो में कटी पड़ी है। भीग रही कटी फसल को भी नुकसान होना तय है। अगर मौसम इसी तरह से बना रहा तो किसानो का भारी नुकसान होना निश्चित है।

खेतों में लहलहा रही रवी फसलों में सरसों व मटर खेतों में पक चुकी है तो

गेहूं भी पक रहा है। ऐसे में

बरसात व हवाओं ने कही कही गेहूं, रामदाना व सरसों की फसल को गिरा दिया ।

मौसम के मिजाज को देखकर गोसाईगंज में भी किसानों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं। मौजूदा मौसम से सभी फसलो को नुकसान ही हो रहा है।

किसान बताते हैं कि इस समय हवा और बरसात फसलों के लिये कतई उचित नहीं है

ऐसे में सरसों व गेहूं की फसल खेतों में गिरकर बरबाद हो जायेगी।

किसान कहते हैं कि इस वक्त फसल गिरी तो दोबारा खड़ी होना मुश्किल होगा।

बौर को भी नुकशान

इन दिनों होने वाली बरसात रवी फसलों के साथ ही आम के बौर को भी नुकशान

पहुंचायेगी। बागबान कहते हैं कि बौर में रुकने वाला पानी बौर को सड़ा देगा।

बागबान कहते हैं की ओले गिरे तो बौर को गिरा देंगे। क्षेत्र के खजुहा, टिकनियामउ, रसूलपुर, अमेठी, भमरौली, टंट, बरुआ, बस्तौली व काजीखेड़ा सहित तमाम ऐसे गांव हैं जहां आम का उत्पादन होता है। बागबान कहते हैं कि बौर में पानी रुकने के

बाद अगर धूप न मिले तो भी बौर नष्ट हो जाता है।