बड़ी खबर : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, तीन संकायों में लड़कियों ने मारी बाजी
डेस्क : बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट वर्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसबार आर्टस, साइंस और कॉमर्स तीनों संकायों में लड़कियों ने अपना परचम लहराते हुए टॉप किया है।
शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने जारी किया. यह लगातार पांचवा साल है जब बिहार बोर्ड ने सबसे पहले परीक्षा परिणाम देने का रिकॉर्ड बनाया है. इस बार 83.7 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.
1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक हुई बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा में इस बार 13 लाख 4 हजार 586 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें 10 लाख 91 हजार 948 सफल रहे. आर्ट्स में कुल 82.74 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं.
वहीं कॉमर्स में 93.95 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे जबकि विज्ञान में 85.25 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे. इस प्रकार तीनों संकायों में 83.7 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इस बार तीनों संकायों में 5 लाख 13 हजार 222 ने प्रथम, 4 लाख 87 हजार 223 ने द्वितीय और 91 हजार 503 ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
इस वर्ष विज्ञान संकाय में आयुषी नंदन ने 94.8 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है. खगड़िया के आर लाल कॉलेज की आयुषी नंदन ने 474 अंक हासिल किया है.
वहीं आर्ट्स में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय बायसी की मोहदेशा ने 475 अंक हासिल किया और 95 फीसदी अंकों के साथ प्रथम रही. कॉमर्स में औरंगाबाद के एस सिन्हा कॉलेज की सोम्या शर्मा ने 475 अंक और 95 फीसदी अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया किया है. इस प्रकार तीनों संकायों में प्रथम स्थान पर लड़कियां ही रही हैं.
बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboardonline.in या www.biharboardonline.bihar.gov.in पर परीक्षाफल चेक कर सकते है.
Mar 21 2023, 16:00