डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा बयान : मुझे नहीं बनना है सीएम, बीजेपी के धमकी से न लालू डरे और न ही डरेगा उनका यह बेटा
डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा की धमकी से लालू प्रसाद नहीं डरे तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा। सीबीआई और ईडी के माध्यम से मुझे और मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। दरअसल, असली डर भाजपा को वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव का है। भाजपा कहीं टिकने वाली नहीं है, यह बात वह जान चुकी है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के पास चाल, चरित्र, चेहरा और नेतृत्व कुछ भी नहीं है। दिनभर अनाप-शनाप बयान देकर समाज में नफरत फैलाना ही इनका काम है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के समय देश का ऐसा माहौल नहीं था। वर्तमान केंद्र सरकार व्यक्तिगत होकर काम करती है। अपने विरोधियों पर केस करती है। वहीं, जो नेता भाजपा में शामिल हो जाते हैं, उनके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि हमलोग विकास के साधक हैं और भाजपा विकास की बाधक। हमलोग गरीब को आगे बढ़ाते हैं तो भ्रष्टाचार होता है और वेलोग अमीर को बचाते हैं तो वह शिष्टाचार हो जाता है। कहा कि तमिलनाडु कथित घटना का फर्जी वीडियो दिखाने के लिए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को माफी मांगनी चाहिए।
वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि न मुझे मुख्यमंत्री बनना है और न ही सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है। हमें इनके नेतृत्व में काम करना है। मुख्यमंत्री ने सही समय पर महागठबंधन सरकार का निर्णय लिया है। इसके लिए देशभर से इन्हें बधाई आ रही है। सीएम ने जो निर्णय लिया है, उसके साथ हम मजबूती से खड़े रहेंगे। उपमुख्यमंत्री सोमवार को विस में पथ निर्माण समेत अन्य विभागों के बजट पर हुए वाद-विवाद के बाद बात रख रहे थे।
Mar 21 2023, 12:06