पटना में हांगकांग फ्लू एच3एन2 के बीच कोरोना की दस्तक, तीन मरीजों की हुई पहचान
डेस्क : राजधानी पटनावासियों के लिए सावधान होने वाली खबर है। स्वाइन फ्लू, हांगकांग फ्लू एच3एन2 से जूझ रहे पटना में एकबार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है। पटना में शनिवार को कोरोना के तीन संक्रमितों की पहचान हुई है। लगभग 50 दिन में पहली बार पटना में तीन कोरोना संक्रमित एक साथ पाए गए।
![]()
संक्रमितों में एक पटना, एक भोजपुर और एक रोहतास का निवासी है। भोजपुर और रोहतास का निवासी पीएमसीएच में भर्ती होकर इलाज करा रहे थे। पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हुई जांच में वे दोनों संक्रमित पाए गए। दोनों का अब भी पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।
वहीं पटना निवासी व्यक्ति मेडिवर्सल अस्पताल में इलाज करा रहा था। वहां से उसने अपनी जांच कंकड़बाग के एक निजी लैब में कराई। उसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया। संक्रमित पाये जाने के बाद इसी अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है। संबंधित अस्पताल प्रशासन के द्वारा तीनों संक्रमितों की जानकारी शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय को दी गई।
सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि तीनों की फ्लू की भी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि लक्षण के आधार पर सभी अस्पतालों को पहले कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। एंटीजन जांच में कोरोना निगेटिव आने पर गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्ति की इन्फ्लूएंजा फ्लू जांच भी कराई जा रही है। इधर, पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ बीपी चौधरी ने बताया कि कोरोना को लेकर घर हो अथवा अस्पताल लोग सावधानी जरूर बरतें।














Mar 19 2023, 19:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
53.8k