*बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने लालू परिवार के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को बताया सही, डिप्टी सीएम तेजस्वी से इन 12 सवालों का मांगा ज
डेस्क : पिछले कुछ दिनों से जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले को लेकर ईडी और सीबीआई द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार के उपर कार्रवाई तेज कर दी गई है। राजद और लालू परिवार इसे केन्द्र सरकार के इसारे पर बदले की भावना से कार्रवाई किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है।
इधर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के राज्य सबा सांसद सुशील कुमार मोदी ने इसे पूरी तरह निराधार बताया है। सुशील मोदी ने कहा है कि ईडी और सीबीआई बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई हो रही है। महागठबंधन सरकार बनने के पहले ही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर मुकदमा हुआ था।
दावा किया कि वर्ष 2008 में शरद यादव, ललन सिंह व मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को जो सबूत दिए थे, उसी आधार पर लालू परिवार के खिलाफ जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं।
बीते शनिवार को सुशील मोदी ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव से एके इंफो कंपनी को लेकर 12 सवाल भी पूछे।
कहा कि इस कंपनी के पूर्व निदेशक अमित कात्याल ने क्यों लालू प्रसाद के बेटे-बेटियों को अपनी कंपनी का डायरेक्टर बनाया? क्यों कात्याल परिवार ने एक लाख में अपने सारे शेयर लालू परिवार को दे दिए?
क्यों अमित कात्याल ने 45 लाख का कर्ज दिया जो आज तक वापस नहीं हुआ? क्यों इस कंपनी ने 1.89 करोड़ के अनेक भूखंड खरीदे? क्यों इस कंपनी ने अपने स्थापना काल से आज तक कोई व्यवसाय नहीं किया? आरोप लगाया कि इस कंपनी का इस्तेमाल रेलवे नौकरी के लाभार्थी की जमीन लिखवाने में किया गया?
लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान ही अधिकांश जमीन खरीदी गई? क्यों इस कंपनी ने अपने स्थापना काल से आज तक कोई व्यवसाय नहीं किया ?
कोई टर्न ओवर नहीं किया केवल जमीन खरीदने का काम किया। कैसे तेजस्वी यादव मात्र 15 हजार खर्च कर करोड़ों की संपति के मालिक बन गए ? तेजस्वी यादव, चंदा यादव, तेज प्रताप लंबे समय तक इस कंपनी के डायरेक्टर भी थे ?
क्या कारण है कि लालू के रेल मंत्री के दौरान ही अधिकांश जमीन खरीदी गई ?
मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह, प्रेस पैनलिस्ट विनोद शर्मा, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ट, राजेश कुमार झा उपस्थित थे।
Mar 19 2023, 10:11