बिहार के सीतामढ़ी के सोनबरसा में इंडो-नेपाल बॉर्डर पार करने के दौरान बिना वैध कागजात के पकड़ाई चीनी महिला, 3 नेपाली भी धराए, पुलिस कर रही जांच
सीतामढ़ी के सोनबरसा में इंडो-नेपाल बॉर्डर पार करने के दौरान एसएसबी 51वीं बटालियन ने बुधवार शाम हनुमान मंदिर चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान चीनी महिला को पकड़ लिया। जांच के दौरान महिला ने भारत आने का कोई वैध कागजात नहीं दिखाया। इसके बाद एसएसबी के सहायक कमांडेंट रणजीत कुमार के लिखित आवेदन के साथ सोनबरसा थाने को सौंप दिया।
चीनी महिला के साथ 3 नेपाली भी धराए
चीनी महिला के साथ तीन नेपाली व एक भारतीय को भी रोका गया है। सभी महिला के साथ गाड़ी में थे। नेपाली नागरिकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। हिरासत में ली गई महिला येंकी (44) तिब्बत (चीन) के टिकेवांन लशासिटी निवासी वंग थुंग की पुत्री है। उसके साथ नेपाल सर्लाही जिला लालबन्दी निवासी विश्वकुमार की पत्नी संजुलमा (54), विश्वकुमार कि पत्नी कमला लामा, सर्लाही जिले के ग्राम नरायणपुर खोला निवासी भदुरा लामा के 63 वर्षीय पुत्र विश्व कुमार व पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन निवासी जहूर मिया के 37 वर्षीय पुत्र सलाउद्दीन भी थे।
बोधगया में कालचक्र पूजा में शामिल होने गई थी तिब्बती महिला
पूछताछ के दौरान विदेशी महिला न हिन्दी और न ही नेपाली में बोल पा रही थी। साथियों के सहयोग से पूछताछ में तिब्बती महिला ने बताया कि वह बोधगया में आयोजित कालचक्र पूजा में शामिल होने के लिए भारत पहुंची थी। पूजा के बाद वह नेपाल के रास्ते तिब्बत लौटने वाली थी। पूछताछ में पता चला कि महिला के पास भारत में प्रवेश करने के लिए दस्तावेज नहीं है। हालांकि, उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।
2017 और 2018 की कालचक्र पूजा में हो चुकी है शामिल
पूछताछ में बताया गया कि बिना वैध कागजात के उक्त तिब्बती महिला वर्ष 2017 व 2018 में बोधगया में आयोजित कालचक्र पूजा में शामिल होकर नेपाल के रास्ते चीन लौटी थी। इससे सुरक्षा एजेंसियों की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। ज्ञात हो कि जिले से सटी नेपाल सीमा पर हाल के दिनों में चीनी नागरिकों को संदिग्ध परिस्थिति में गिरफ्तार किया गया था।
लगातार चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभाग के कान खड़े हो चुके हैं। सीतामढ़ी के डीएसपी मुख्यालय-1 रामकृष्ण ने बताया कि चीनी महिला येंकी से पुलिस पूछताछ की जा रही है। भारतीय सीमा में प्रवेश करने को लेकर उसके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे। उसके आने-जाने सहित अन्य बातों का सत्यापन किया जा रहा है।
Mar 17 2023, 19:18