ईडी की कार्रवाई पर तेजस्वी यादव ने कहा- बहनों के ससुराल वालों के गहने उतरवा कर फोटो लिए, बताया छापे में मिले हैं, दो लाख को बता रहे करोड़ों मिले
बिहार विधानसभा में सोमवार को कार्यवाही के दौरान ED और CBI पर जमकर हंगामा हुआ। इधर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर ईडी और सीबीआई की रेड और उससे जुड़ी खबरों पर म्याऊं कहकर तंज कसा। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनी उस दिन भी छापे पड़े थे। क्रोनोलॉजी को समझिए। उस छापे का क्या हुआ। 8 हजार करोड़ का मामला उठाया गया है। उसका क्या हिसाब है। सभी उछल-उछल कर बोल रहे थे, जो भी डायरेक्टर है, स्क्रिप्ट राइटर है। उसे बदल देना चाहिए। कुछ नहीं मिला है।
उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव से लड़ने की क्षमता नहीं है। औकात नहीं है। हमारी बहनों के यहां छापेमारी की। बहनों के ससुराल में सास है, ननद है, भौजाई है। सभी के गहने उतार कर फोटो लिए । अब अफवाह फैला रहे हैं कि इनके यहां गहने और रुपए मिले हैं। ये ज्यादातर बहनें 2012 के बाद ब्याही गई हैं। छापेमारी में लाख दो लाख मिला है, लेकिन जोड़ कर बता रहे हैं कि करोड़ों मिला है।
ED का आधे घंटा में हो गया था काम खत्म
तेजस्वी ने यह भी कहा कि ED वाले आए तो इनका काम आधे घंटे में खत्म हो गया। बाकी समय ये लोग बैठे रहे। हम लोगों ने चाय, नाश्ता और भोजन कराया, लेकिन वो नहीं जा रहे थे। कह रहे थे कि बोला गया है बैठे रहने को, ताकि बाहर न्यूज चलता रहे। वे नीचता पर आ गए हैं। बीजेपी माइंड सेट वाले भी कुछ लोग हैं। अभी खबर चलाएंगे ये मिला, वो मिला… शेर जैसा दहाड़ेंगे। फिर 10 दिन बाद म्याऊं करेंगे।
सब लोग जान रहे हैं। मेरी पत्नी की प्रेग्नेंसी का आखिरी महीना चल रहा है। आखिरी महीने में कितना ध्यान रखना होता है। मेरी पत्नी का ब्लड प्रेशर हाई रहता है। अब ये ईडी वाले आये। आधे घंटे में काम पूरा कर लिए और बाकी टाइम बैठे रहें। वहीं बिहार विधानसभा के बाहर तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
विधानसभा के बजट सत्र में छापे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार में बिना परमिशन छापों पर रोक की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। हम मांग करते है कि ऐसा कानून बनाए ताकि कहीं भी छापेमारी करने से पहले राज्य सरकार से परमिशन ली जाए। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव को लेकर भाजपा घबरा गई है, इसलिए छापेमारी करवा रही है।
बीजेपी ने कहा– तेजस्वी इस्तीफा दें
लैंड फॉर जॉब्स स्कैम में ED की लालू परिवार पर रेड को लेकर बीजेपी विधायकों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की। बीजेपी का कहना है कि वो पद पर बने रहेंगे तो जांच प्रभावित कर सकते हैं। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जांच प्रभावित हुई तो केंद्र सरकार बिहार में मिलिट्री फोर्स को भी उतार देगी।
इधर, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच मामले पर घबराहट क्यों है? लालू प्रसाद यादव चपरासी क्वार्टर में रहते थे। वह महलों के मालिक कैसे बने? कैसे इन्होंने इतना माल कमाया है? बिहार की जनता यह जानना चाहती है।
एक दिन पहले भी तेजस्वी ने तंज किया था
एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दावे के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा कि याद करिए- 2017 में भी कथित 8000 करोड़ का लेन-देन, हजारों करोड़ का मॉल, सैकड़ों संपत्तियां और अभी चंद महीनों पहले गुरुग्राम में अरबों का व्हाइटलैंड कंपनी का अर्बनक्यूब मॉल भी मिला था। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपाई अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले अपने सूत्रों को पुराने का तो हिसाब दे देते।
होली के बाद बिहार विधानसभा की कार्यवाही में ED और CBI की कार्रवाई का मुद्दा छाया रहा। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार में बिना परमिशन छापों पर रोक की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। हम मांग करते है कि ऐसा कानून बनाए ताकि कहीं भी छापेमारी करने से पहले राज्य सरकार से परमिशन ली जाए। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव को लेकर भाजपा घबरा गई है, इसलिए छापेमारी करवा रही है।
Mar 16 2023, 09:27