चांडिल डैम शीश महल में राज्य स्तरीय यदुवंशी गोप महा सम्मेलन 5 मार्च को : बिनोद कुमार गोप
सरायकेला : पांच मार्च को चांडिल डैम शीश महल परिसर में राज्य स्तरीय यदुवंशी महासम्मेलन का आयोजन होगा उक्त बात की जानकारी शुक्रवार को डैम आईबी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिनोद कुमार गोप ने कही।
उन्होंने कहा राज्य स्तरीय महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव व विशिष्ट अतिथि के रुप में मनोज कुमार यादव व अर्जुन यादव शामिल होंगे। उन्होंने पारिवारिक मिलन समारोह में सभी यदुवंशी से सपरिवार इस महासम्मेलन में भाग लेने का अपील किया।
उन्होंने कहा इस महासम्मेलन में अतिथियों द्वारा समाज के प्रति अपने अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर बिनोद कुमार गोप, बाबलू यादव, सुनील गोप, अंगद गोप, जगदीश गोप, राजू यादव, धर्मेंद्र गोप, राजेश गोप, भगवान गोप, शंभू गोप, विशाल गोप आदि उपस्थित थे।











सरायकेला: प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव - आजादी के 75 वर्ष और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों का गौरवशाली इतिहास पर भारत जश्न मना रहा है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंचप्राण के मंत्र की भी घोषणा की थी ;एक लक्ष्य भारत /2047 अमृत काल के युग में l इस संदर्भ में युवा मामले और खेल मंत्रालय और इसका स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र, सरायकेला जिले में समुदाय आधारित संगठनों (समुदाय आधारित संगठन) के माध्यम से 1 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक 'युवा संवाद-भारत/ 2047 कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है |

Mar 03 2023, 20:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.1k