सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त, कई मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन
सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। आवेदन के माध्यम से क्रमवार फरियादियों की समस्याओं से अवगत को उपायुक्त ने उक्त मामलों की त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि कार्यक्रम में कल्याणकारी योजना संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया।
बताते चले की आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, आपसी बटवारा, कुकरू प्रखंड के दिव्यांग लाभुक को बाबा भीमराव अंबेडकर आवास योजनाओं का लाभ प्रदान कराने , डीप बोरिंग स्थापित करने सम्बन्धित मामला , प्रधानमंत्री आवास योजना सम्बन्धित मामला, वन विभाग संबंधित मामला, राशन कार्ड मे नाम जोड़ने सम्बन्धित मामला, परिवहन विभाग सम्बन्धित मामला समेत कई मामले आए।
आयोजित जनता दरबार में कुकड़ू प्रखंड से आए लाभुक ने बताया कि उन्हें रहने के लिए आवास नहीं है, उन्होंने कुछ दिन पहले ही प्रखंड कार्यालय में आवास हेतु आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा है। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर लाभुक को नियमानुसार बाबा भीमराव अंबेडकर आवास योजना का प्रदान करने हेतु निदेशित किया ।











सरायकेला: प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव - आजादी के 75 वर्ष और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों का गौरवशाली इतिहास पर भारत जश्न मना रहा है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंचप्राण के मंत्र की भी घोषणा की थी ;एक लक्ष्य भारत /2047 अमृत काल के युग में l इस संदर्भ में युवा मामले और खेल मंत्रालय और इसका स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र, सरायकेला जिले में समुदाय आधारित संगठनों (समुदाय आधारित संगठन) के माध्यम से 1 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक 'युवा संवाद-भारत/ 2047 कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है |



Mar 03 2023, 20:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k