आमस थाना परिसर में होली व शब ए बरात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

गया/आमस। जिले के आमस थाना परिसर में गुरुवार को वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार पुलिस इनपेक्ट अजीत कुमार सिंह व प्रखंड प्रमुख लड्डन खान की अध्यक्षता में होली व शव ए बरात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे उपस्थित लोगो ने अपनी बात होली दो दिवसीय पर्व में उत्पन समस्याओं को पुलिस इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष के समक्ष रहा।लोगो के बात सुनने के बाद थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा की होली के बहाने हुडदंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस को पैनी नजर रहेगी। 

डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी डीजे बजाते पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स,मशीन सेट जब्त कर उसके संचालक पर कानूनी कारवाई की जाएगी।साथ ही पटाखा भी नही फोड़ना है।बैठक के दौरान उपस्थित सभी गणमान्य लोग व पदाधिकारियों के बीच प्रखंड प्रमुख लड्डन खान के द्वारा सप्त दिलाई गई।जिसमे कहा गया की मैं शराब नही पिऊंगा और नही किसी को पीने दूंगा,।उसके बाद सभी पदाधिकारी व बैठक में उपस्थित सभी लोगो में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली के शुभकामनाए दी। इस दौरान बीडीओ अवतूल्य कुमार आर्य मुखिया जानकी चौहान, मनोज यादव, किशोरी मांझी, महेंद्र पासवान,अर्जुन यादव,पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव, रूपलाल चौहान, बाबर अली, विनोद यादव, राजेश प्रकाश, ब्रजेश यादव, कृष्णा यादव, राजेंद्र यादव, विनय यादव, तनवीर आलम, खुरम खान, उदित कुमार भोक्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

ड्रीम सिटी प्रोजेक्ट को लेकर हुई जमीनी विवाद में गोलीबारी के साथ दो लाख रुपए की लूट

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत दरिऔरा गांव में बदमाशों के द्वारा ड्रीम सिटी प्रोजेक्ट के बाउंड्री को क्षतिग्रस्त करने का कार्य किया जा रहा था। इस बीच प्रोजेक्ट के प्रोपराइटर गया शहर के बेलदारी टोला के निलेश कुमार सिन्हा ने डोभी थाना में गुरुवार को आवेदन देकर बदमाशों के खिलाफ कारवाई करने की गुहार लगाई है।

आवेदन के आलोक में बताया गया की मैं अपने चार मित्रो के साथ बाउंड्री के अंदर बैठा हुआ था। इसी दौरान तीन चार गाड़ी से कई लोग आए उसमे मगध यूनिवर्सिटी थाना का जाकिर रजा खा उर्फ अमीर, चेरकी थाना के रतनपुरा का फोटो खान, औरंगाबाद का सुनील कुमार सिंह उर्फ मोदी को मैंने देखा इन लोगो ने मेरे पास रखा दो लाख रुपया लूट लिया।

इस दौरान इन लोगो ने करमौनी के पड़री निवासी निवासी विनय कुमार गुप्ता का जेसीबी मशीन आ गया और मेरे बाउंड्री को तोड़ने लगा। हमारे लोगो ने विरोध किया जिसपर बदमाशों ने गोलीबारी की। जिसमे कोई घायल नही हुआ है। जेसीबी मशीन को पकड़ कर डोभी पुलिस को सौंप दिया गया है। इन लोग कई दिनों से रंगदारी की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की घटना के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। वही जेसीबी मशीन को भी जप्त कर लिया गया है। गोली बारी की इस घटना में एक भी खोखा बरामद घटनास्थल से नही की गई है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

सदर एसडीओ ने पीडीएस लाभुकों को दिए वन नेशन वन कार्ड की जानकारी

गया/टनकुप्पा। अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया इंद्रवीर कुमार के द्वारा टनकुप्पा प्रखंड के विभिन्न पैक्स एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की जांच की गई एवं उपभोक्ताओं से पूछताछ की गई। पैक्स के निरीक्षण के क्रम में धान अधिप्राप्ति एवं भंडार का सत्यापन किया गया।

जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान के निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया के द्वारा बहुत सारे लाभुकों से रूबरू होते हुए पूछताछ की गई एवं खाद्यान्न मिलने या न मिलने संबंधी जानकारी भी प्राप्त की गई। इस संदर्भ में कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि वे कुछ दिनों के लिए अपने निवास स्थान को छोड़कर ईट भट्ठा पर कमाने के लिए आसपास के जिलों एवम् अन्य राज्यों में चले जाते हैं एवं वापस लौट के आने पर राशन कार्ड शो नहीं करता है। इस संबंध में सभी वैसे लाभुकों को बताया गया कि पूरे भारतवर्ष में वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत कहीं भी अनाज का उठाव किया जा सकता है।

ऐसे लोगों से अनुरोध किया गया एवं अपील किया गया कि वे जहां भी 2 महीना, 4 महीना, 6 महीने के लिए कमाने जाते हैं। कृपया करके अपने साथ राशन कार्ड व आधार कार्ड ले जाए एवं जहां पर हैं, वहीं से निकटवर्ती जन वितरण प्रणाली के विक्रेता से अनाज का उठाव करें। प्रायः देखा गया है की 2 महीना 4 महीना या 6 महीना तक राशन नहीं उठाने पर कार्ड को संदिग्ध माना जाता है। इसलिए वैसे सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि जहां भी जाए राशन कार्ड आधार कार्ड अपने साथ ले जाएं एवं जहां पर भी हैं वहीं से राशन का उठाव करें ताकि लगातार राशन का उठाव होता रहे एवं राशन कार्ड को निष्क्रिय होने से बचाया जा सके। राशन कार्ड निष्क्रिय हो जाने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं लाभुकों को राशन से वंचित भी रहना पड़ सकता है।

गया सदर अनुमंडल में लगभग हजारों की संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं। ईंट भट्टों पर रोजगार के लिए जाते हैं। सभी से अनुरोध है कि वे वन नेशन वन राशन कार्ड का लाभ उठाते हुए नियमित राशन का उठाव करें। पैक्स के अध्यक्षों एवं जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओें को अनाज के रखरखाव को और बेहतर बनाने एवं वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। सदर एसडीओ के साथ निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी मानपुर एवं आपूर्ति पदाधिकारी टनकुप्पा भी मौजूद थे।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

होली एवं शब ए बारात का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर डोभी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

गया/डोभी। होली का महान त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर डोभी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक गुरुवार के दिन संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा उपस्थित हुए। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित लोगो से शांति पूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील किया।

वही, उन्होंने बताया 6 मार्च को होलिका दहन है और 7 मार्च 2023 को शबे बराता है। इसको लेकर भी दोनो समुदाय के लोगो को शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील किया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा की यदि डोभी थानाक्षेत्र में शराब पीने या बेचने की सूचना मिले तो तुरंत सूचना थाना के मोबाईल पर दे। थाना का नंबर भी नोट कर दिया गया है। ताकी दोनो को पकड़ा जा सके। होली पर्व के अवसर पर गाए जाने वाले लोकगीतों में अश्लील गीत गाए जाने तथा डीजे पर बजने वाले संगीत में अश्लील गीतों के बजने पर पूर्णतः रोक लगाई गई है।

उन्होंने कहा कि डीजे संचालकों का नाम रजिस्टर किया गया है। डिजे संचालकों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर नोटिस तामील करा दिया गया है। किसी भी हाल में किसी भी क्षेत्र में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिया की यदि कोई दूसरे थानाक्षेत्र के लोग भी डिजे की मांग करे तो होली के मौके पर नही देना है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मथुरा यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, कुशा बीजा पंचायत के मुखिया लक्ष्मी लाल उर्फ लल्लू जी, बजौरा मुखिया भुई यादव, सरपंच प्रतिनिधि घोड़ाघाट पंचायत के सिकंदर मांझी, वार्ड पार्षद पवन कुमार, अब्दुल लतीफ अंसारी, कमेश्वर यादव, मुरारी पासवान, अमीन यादव, शिंटू वर्मा, कृष्ण यादव, सहित अन्य लोग बैठक में मौजूद थे।

रिपोर्ट; महेंद्र कुमार।

12 फरवरी 1992 की रात हुए नरसंहार मामले में मुख्य अभियुक्त किरानी यादव को उम्र कैद की सजा

गया। जिले के टिकारी प्रखंड के बारा गांव में 12 फरवरी 1992 की रात हुए नरसंहार मामले में मुख्य अभियुक्त किरानी यादव को आज कोर्ट में सजा सुनाई गई। किरानी यादव को अंतिम सांस तक जेल में बिताए जाने की सजा सुनाई गई है और 5 लाख का जुर्माना लगाय गया। बता दे कि 12 फरवरी 1992 की उस रात नक्सलियों ने 35 लोगों के हाथ पैर बांध कर गला रेत दिया था।

इस मामले में मुख्य सूचक सतेंद्र शर्मा बने थे, जो पंडित के नाम पर उस रात जिंदा बच गए थे। इस कांड में पहले फेज में टाडा कोर्ट से जून 2001 में 13 अभियुक्तों को सजा हुई थी। इनमें से चार नन्हें लाल, कृष्णा मोची, वीर कुंवर पासवान और धर्मेंद्र सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई थी। हालांकि बाद में राष्ट्रपति ने चारों की सजा उम्र कैद में बदल दी थी।

फिर 2009 में व्यास कहार, नरेश पासवान और युगल मोची को फांसी की सजा हुई। जबकि साक्ष्य के अभाव में तीन आरोपियों को बरी कर दिया गया। बीते दस वर्षों से किरानी यादव के खिलाफ केस चल रहा था। वह जेल में फिलहाल बंद है। घटना के करीब 15 वर्ष बाद किरानी यादव पकड़ा गया था, जिसे आज कोर्ट ने सज़ा सुनाई है।

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारम्भ

गया। नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP) के अंतर्गत 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिकों के कल्याण हेतु मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारम्भ समारोह छेरिंग दोरजे, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय ( वि.प्र.), स.सीब, एच.के. गुप्ता, कमांडेंट, 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एवं इंस्टिट्यूट आफ ड्राइविंग और ट्रैफिक रिसर्च के अधिकारीगण के उपस्थिति में इंस्टिट्यूट आफ ड्राइविंग और ट्रैफिक रिसर्च, औरंगाबाद में किया गया.

इस प्रशिक्षण में वाहिनी के सभी समवाय क्षेत्रों (जिला गया, औरंगाबाद एवं रोहतास) से कुल 30 बच्चो को को प्रशिक्षण दिया जाना है. इस मौके पर एच.के गुप्ता, कमांडेंट 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल सीमा व भारत-भूटान सीमा के ड्यूटी के साथ-साथ कानून व्यवस्था चुनाव, आंतरिक सुरक्षा, एवं नक्सल विरोधी अभियान जैसे ड्यूटी की अपनी अहम भूमिका निभा रही है. इसके अलावा नागरिकों के कल्याण हेतु भारत सरकार के कई कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन पूर्व में भी किया गया है. जिसमें स्थानीय नागरिक एवं युवक-युवती काफी लाभान्वित हुए हैं.

इसी पिछले माह में विधुत वॉयरिंग एवं विधुत उपकरण मरम्मत प्रशिक्षण, मशरूम उत्पादन की खेती का प्रशिक्षण, कृषि विज्ञान संसथान मे नक्सल प्रभावित इलाकों के 35-35 बच्चो को प्रशिक्षण दिया गया। पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे मशरूम की खेती का प्रशिक्षण मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट रिपेयरिंग, मोटर ड्राइविंग कोर्स, 3 लेयर एग्रीकल्चर प्रशिक्षण,ब्यूटीशियन कोर्स, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स का संचालन किया गया है। नक्सल प्रभावित इलाके में जरूरतमंद लोगों के लिए इस तरह का प्रशिक्षण कराया गया है. जिससे कि वे आत्मनिर्भर बनकर देश के विकास में सहभागी बने। एच.के. गुप्ता, कमांडेंट 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने बताया कि सभी लोगों को नौकरी मिलना संभव नहीं है। अतः बेरोजगारी कम करने के लिए स्वरोजगार अच्छा विकल्प है।

विधुत वॉयरिंग एवं विधुत उपकरण मरम्मत प्रशिक्षण का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार अपना सकता है I अतः यह एक परिवार को संबल प्रदान करने एवं युवा का ध्यान गलत कार्य की तरफ नहीं भटकेगा इस कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के अमोद, उप कमांडेंट प्रशिक्षक, इंस्टिट्यूट आफ ड्राइविंग और ट्रैफिक रिसर्च, अधिकारीगण, प्रशिक्षक एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

होली पर्व में हुड़दंग करने वाले की खैर नहीं, डीएम-एसएसपी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गया। समाहरणालय सभाकक्ष में होली एवं शब ए बारात पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था, भूमि विवाद के मामलों का निपटारा, ज़िले के सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, थानाध्यक्ष तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा बैठक करते हुए एक-एक कर सभी बिंदु पर जानकारी प्राप्त करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि होलिका दहन के साथ ही होली पर्व 07 मार्च 2023, 07 मार्च के रात्रि में मुस्लिम समुदाय का पर्व शब ए बारात, 08 मार्च होली तथा 09 मार्च 2023 (मटका फोड़ होली) मनाई जाएगी। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को होलिका दहन पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी विवादित जमीन पर होलिका दहन का आयोजन ना हो, इसे ध्यान रखें। पूर्व वर्षों में जिला के विभिन्न स्थलों पर होली पर्व के अवसर पर घटित घटनाओं के कारण पूर्व वर्ष के प्रतिशोध में असामाजिक एवं शरारती तत्वों द्वारा हिंसक घटनाओं के अंजाम दिए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

इस पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों का कर्तव्य होगा कि अपने-अपने क्षेत्र में होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों समुदाय के लोगों से मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि मटका फोड़ या होली के दिन भीड़ लगाकर मस्जिद के निकट से गुजरते समय कीचड़ और रंग रास्ते से चलने वाले व्यक्तियों पर फेंक देते हैं जिसके कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिलाधिकारी ने इस तरह की घटनाओं को विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने वैसे संबंधित स्थल पर पर्याप्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया ताकि कोई भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो पाए।

उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए आसपास के समुदाय के लोगों से बातचीत अनिवार्य रूप से करेंगे। साथ ही पूर्व में कभी भी घटे हुए घटनाओं वाले स्थलों पर निश्चित तौर से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगो से वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए शांति व्यवस्था कायम रखना सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि होली पर्व के अवसर पर गाए जाने वाले लोकगीतों में अश्लील गीत गाए जाने तथा डीजे पर बजने वाले संगीत में अश्लील गीतों के बजने पर पूर्णता रोक लगाएं। उन्होंने डीजे पर पूर्णता रोक लगाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि डीजे संचालकों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करें। किसी भी हाल में किसी भी क्षेत्र में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा इससे सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिहार राज्य में पूर्णता शराबबंदी है। चोरी-छिपे शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए तथा मादक द्रव्यों का प्रयोग करने वाले लोगों पर निगरानी तथा विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है। उन्होंने सभी थाना अंतर्गत शराब चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। शराब को पकड़ने हेतु सहायक आयुक्त उत्पाद से समन्वय स्थापित कर चिन्हित स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी करें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गया जिला के सीमावर्ती वोटरों पर विशेष चौकसी बढ़ते हुए प्रत्येक दिन अलग-अलग समय तय करते हुए बॉर्डर पर गुजरने वाले वाहनों की जांच करें। उन्होंने निर्देश दिया कि विशेषकर शेरघाटी के गुरुआ एवं आमस के गांव में पूर्व में घटित स्प्रीट की घटनाओं को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है, स्प्रीट के मूवमेंट पर पूरी निगरानी रखने की आवश्यकता है। होली के त्यौहार में विदेशी, देसी शराब तथा स्प्रिट पर पूरी तरह अंकुश लगाना सभी पदाधिकारियों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि होली पर्व के सौहार्द को बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले अफवाहों पर निगरानी रखी जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी को सख्त हिदायत दिया कि क्रिमिनल एलिमेंट्स पर 107 धारा की कार्रवाई प्रभावी रूप से करें। बड़े रकम के साथ बाउंड डॉन कराएं तथा वैसे क्रिमिनल जो धारा 107 का बाउंड डाउन हुआ है तथा क्षेत्र में अशांति या बाउंड डाउन का उल्लंघन करते हैं तो उन पर बाउंड डाउन की राशि रिकवरी की कार्रवाई सख्ती से करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक क्रिमिनल एलिमेंट्स के विरुद्ध 58 लोगों के सीसीए का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जिनमें कुछ लोगों का का मेला प्रतिवेदन लंबित है उन्होंने निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रों में प्रीवेंटिव एक्शन लेने में कोई कोताही ना बरतें। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक गया को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत खासकर संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे पेट्रोलिंग की व्यवस्था रखेंगे। साथ ही वाहनों की चेकिंग निरंतर रूप से करते रहें। सभी पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने ड्यूटी स्थान पर बने रहें। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बाराचट्टी में केसरवानी वैश्य सभा के द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह

गया/बाराचट्टी। गया जिला केसरवानी वैश्य सभा के अंतर्गत सोभ केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में होली मिलन समारोह ग्राम सरवां बाजार में गुड्डू प्रसाद केशरी के आवास पर बड़े ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ। इस रंगा रंग कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सतीश केशरी ने किए।

सर्वप्रथम महर्षि कश्यप मुनि जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर रंगा रंग कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। इस होली मिलन समारोह के पावन अवसर पर गया जिला सभा के वरीय उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद केशरी सह संगठन मंत्री संजय प्रसाद केशरी, मीडिया प्रभारी अर्जुन प्रसाद केशरी, कार्यकारिणी सदस्य राजू केशरी सोभ सभा के अध्यक्ष शंभू कुमार केशरी, सचिव विनोद केशरी, उपाध्यक्ष विकाश केशरी, मीडिया प्रभारी मदन केशरी, कोषाध्यक्ष नंदू कुमार केशरी, संगठन मंत्री कपिल केशरी सह सचिव मोती केशरी एवं सदस्य पंकज केशरी, मनदीप केशरी, मंटू केशरी, नीरज केशरी, संतोष केशरी, विश्वनाथ केशरी, संजय सुमन केशरी, विजय प्रसाद केशरी, गुड्डू केशरी आदि उपस्थित रहे।

इन सभी पदाधिकारीयों और सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता कर सामाजिक एकता, सौहार्द, उल्लास के साथ ही स्वादिष्ट पकवान एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ होली संगीत का भर पूर आनंद लिए और इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप प्रदान किए। जिसके लिए जिला सभा से उपस्थित रहे सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को सोभ केसरवानी वैश्य सभा दिल से आभार व्यक्त करता है।

रिपोर्ट: संजय सुमन केशरी।

फतेहपुर पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार, चल रहा था फरार

गया/फतेहपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग जगहों से फतेहपुर पुलिस छापेमारी कर तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कुमार सौरव, एस आई सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी किया गया।

मारपीट मामले में कोथर गांव निवासी अभियुक्त देवेन्द्र सिंह उर्फ नुनु सिंह को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर मारपीट सहित 307 सहित कई मामला दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तार करने के लिए पहले कई बार छापामारी कर चुकी है। लेकिन अभियुक्त पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था।

समकालीन अभियान के तहत बुधवार को छापेमारी कर एक महिला समेत दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में गीता देवी पति उपेन्द्र यादव, मुसाफिर यादव पिता स्वर्गीय मथुरा यादव ग्राम गझंडी शामिल है। थानाध्यक्ष कुमार सौरव ने बताया दोनो अभयुक्तों के खिलाफ गया कोर्ट से वारंट निकला हुआ था। साथ हीं इस्तेहार भी निकला हुआ था। गिरफ्तार सभी अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ लेकर घर नहीं बनाने वाले लाभुको के विरुद्ध होगी करवाई : बीडीओ

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में बहुत से अयेसे लाभुक है जो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने के बाद भी अभी तक घर बनाने का कार्य शुरू नहीं किया है।जिसके लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़की चिलमी के बनकट गांव का दौरा किया। 

जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ लेने के बाद भी घर बनाने के कार्य नहीं शुरू करने वाले लाभुको को सख्त हिदायत दिया की दो दिनों में निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो वैसे लाभुको के विरुद्ध करवाई की जाएगी।बीडीओ ने बताया की प्रखंड क्षेत्र में कुछ आयेसे लाभुक है जिन्होंने ने प्रथम क़िस्त की राशि प्राप्त करने के बाबजूद भी अभी तक आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया है। ऐसे लोगो को पहचान कर नोटिस भी जारी किया गया है उसके बावजूद भी कार्य शुरू नहीं तो उन्हे चिन्हित कर करवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।