होली एवं शब ए बारात का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर डोभी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक
गया/डोभी। होली का महान त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर डोभी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक गुरुवार के दिन संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा उपस्थित हुए। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित लोगो से शांति पूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील किया।
वही, उन्होंने बताया 6 मार्च को होलिका दहन है और 7 मार्च 2023 को शबे बराता है। इसको लेकर भी दोनो समुदाय के लोगो को शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील किया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा की यदि डोभी थानाक्षेत्र में शराब पीने या बेचने की सूचना मिले तो तुरंत सूचना थाना के मोबाईल पर दे। थाना का नंबर भी नोट कर दिया गया है। ताकी दोनो को पकड़ा जा सके। होली पर्व के अवसर पर गाए जाने वाले लोकगीतों में अश्लील गीत गाए जाने तथा डीजे पर बजने वाले संगीत में अश्लील गीतों के बजने पर पूर्णतः रोक लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि डीजे संचालकों का नाम रजिस्टर किया गया है। डिजे संचालकों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर नोटिस तामील करा दिया गया है। किसी भी हाल में किसी भी क्षेत्र में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिया की यदि कोई दूसरे थानाक्षेत्र के लोग भी डिजे की मांग करे तो होली के मौके पर नही देना है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मथुरा यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, कुशा बीजा पंचायत के मुखिया लक्ष्मी लाल उर्फ लल्लू जी, बजौरा मुखिया भुई यादव, सरपंच प्रतिनिधि घोड़ाघाट पंचायत के सिकंदर मांझी, वार्ड पार्षद पवन कुमार, अब्दुल लतीफ अंसारी, कमेश्वर यादव, मुरारी पासवान, अमीन यादव, शिंटू वर्मा, कृष्ण यादव, सहित अन्य लोग बैठक में मौजूद थे।
रिपोर्ट; महेंद्र कुमार।




गया। जिले के टिकारी प्रखंड के बारा गांव में 12 फरवरी 1992 की रात हुए नरसंहार मामले में मुख्य अभियुक्त किरानी यादव को आज कोर्ट में सजा सुनाई गई। किरानी यादव को अंतिम सांस तक जेल में बिताए जाने की सजा सुनाई गई है और 5 लाख का जुर्माना लगाय गया। बता दे कि 12 फरवरी 1992 की उस रात नक्सलियों ने 35 लोगों के हाथ पैर बांध कर गला रेत दिया था।
गया। नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP) के अंतर्गत 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिकों के कल्याण हेतु मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारम्भ समारोह छेरिंग दोरजे, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय ( वि.प्र.), स.सीब, एच.के. गुप्ता, कमांडेंट, 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एवं इंस्टिट्यूट आफ ड्राइविंग और ट्रैफिक रिसर्च के अधिकारीगण के उपस्थिति में इंस्टिट्यूट आफ ड्राइविंग और ट्रैफिक रिसर्च, औरंगाबाद में किया गया.
गया। समाहरणालय सभाकक्ष में होली एवं शब ए बारात पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था, भूमि विवाद के मामलों का निपटारा, ज़िले के सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, थानाध्यक्ष तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा बैठक करते हुए एक-एक कर सभी बिंदु पर जानकारी प्राप्त करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए।
गया/बाराचट्टी। गया जिला केसरवानी वैश्य सभा के अंतर्गत सोभ केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में होली मिलन समारोह ग्राम सरवां बाजार में गुड्डू प्रसाद केशरी के आवास पर बड़े ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ। इस रंगा रंग कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सतीश केशरी ने किए।
गया/फतेहपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग जगहों से फतेहपुर पुलिस छापेमारी कर तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कुमार सौरव, एस आई सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी किया गया।

गया/गुरुआ। गुरुआ प्रखंड मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर दूर मंडा पंचायत अंतर्गत भरौंधा से होकर चंडी स्थान जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित उत्तरी कोयल नहर बना पुल दो हिस्सों में टूट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब सेंटरिंग लदा एक ट्रैक्टर पुल से गुजर रहा था।
गया। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला में टीबी रोग को दूर करने के लिए ऐसे रोगियों की पंचायत स्तर पर स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से खोज की जा रही है. टीबी मरीजों को चिन्हित करते हुए उन्हें आवश्यक जांच और इलाज की सुविधा प्रदान करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों का यह भी निर्देश है कि निजी स्वास्थ्य संस्थान द्वारा ऐसे व्यक्ति जिन्हें टीबी है, चिन्हित किया जाता है तो उन्हें भी निक्षय पोर्टल पर रजिस्टर किया जाये. इससे रोगियों को योजनाओं के लाभ मिलने में सहुलियत होगी.
Mar 02 2023, 22:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
48.1k