बाराचट्टी में केसरवानी वैश्य सभा के द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह
गया/बाराचट्टी। गया जिला केसरवानी वैश्य सभा के अंतर्गत सोभ केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में होली मिलन समारोह ग्राम सरवां बाजार में गुड्डू प्रसाद केशरी के आवास पर बड़े ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ। इस रंगा रंग कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सतीश केशरी ने किए।
सर्वप्रथम महर्षि कश्यप मुनि जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर रंगा रंग कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। इस होली मिलन समारोह के पावन अवसर पर गया जिला सभा के वरीय उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद केशरी सह संगठन मंत्री संजय प्रसाद केशरी, मीडिया प्रभारी अर्जुन प्रसाद केशरी, कार्यकारिणी सदस्य राजू केशरी सोभ सभा के अध्यक्ष शंभू कुमार केशरी, सचिव विनोद केशरी, उपाध्यक्ष विकाश केशरी, मीडिया प्रभारी मदन केशरी, कोषाध्यक्ष नंदू कुमार केशरी, संगठन मंत्री कपिल केशरी सह सचिव मोती केशरी एवं सदस्य पंकज केशरी, मनदीप केशरी, मंटू केशरी, नीरज केशरी, संतोष केशरी, विश्वनाथ केशरी, संजय सुमन केशरी, विजय प्रसाद केशरी, गुड्डू केशरी आदि उपस्थित रहे।
इन सभी पदाधिकारीयों और सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता कर सामाजिक एकता, सौहार्द, उल्लास के साथ ही स्वादिष्ट पकवान एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ होली संगीत का भर पूर आनंद लिए और इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप प्रदान किए। जिसके लिए जिला सभा से उपस्थित रहे सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को सोभ केसरवानी वैश्य सभा दिल से आभार व्यक्त करता है।
रिपोर्ट: संजय सुमन केशरी।

गया/बाराचट्टी। गया जिला केसरवानी वैश्य सभा के अंतर्गत सोभ केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में होली मिलन समारोह ग्राम सरवां बाजार में गुड्डू प्रसाद केशरी के आवास पर बड़े ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ। इस रंगा रंग कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सतीश केशरी ने किए।


गया/फतेहपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग जगहों से फतेहपुर पुलिस छापेमारी कर तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कुमार सौरव, एस आई सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी किया गया।

गया/गुरुआ। गुरुआ प्रखंड मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर दूर मंडा पंचायत अंतर्गत भरौंधा से होकर चंडी स्थान जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित उत्तरी कोयल नहर बना पुल दो हिस्सों में टूट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब सेंटरिंग लदा एक ट्रैक्टर पुल से गुजर रहा था।
गया। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला में टीबी रोग को दूर करने के लिए ऐसे रोगियों की पंचायत स्तर पर स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से खोज की जा रही है. टीबी मरीजों को चिन्हित करते हुए उन्हें आवश्यक जांच और इलाज की सुविधा प्रदान करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों का यह भी निर्देश है कि निजी स्वास्थ्य संस्थान द्वारा ऐसे व्यक्ति जिन्हें टीबी है, चिन्हित किया जाता है तो उन्हें भी निक्षय पोर्टल पर रजिस्टर किया जाये. इससे रोगियों को योजनाओं के लाभ मिलने में सहुलियत होगी.
गया/बाराचट्टी। सशस्त्र सीमा बल 29वी वाहिनी गया के कमांडेंट श्री एच. के गुप्ता के निर्देशानुसार ई कंपनी बीबीपेसरा के कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट श्री राम वीर कुमार एवं मोहनपुर थाना के नेतृत्व में एसएसबी और मोहनपुर पुलिस ने संयुक्त टीम गठित कर 29 वी वाहिनी आसूचना शाखा एवं मिलिट्री इंटेलिजेंस दानापुर के गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम में जाली नोट के तस्कर को गिरफ्तार किया जिसका पहचान धर्मेंद्र यादव के रूप हुआ है।

गया। गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मऊ ओपी टिकारी थाना कांड संख्या 68/23 में फरार चल रहे तीन दहेज हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Mar 02 2023, 15:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
164.2k