सरायकेला : पढ़िए यूथ आइकन काजल महतो की गांव से नवी मुंबई तक की सफर की कहानी


सरायकेला : जिले के कुकरू प्रखंड अंतर्गत कुदा गांव है जहां के सभी लोग किसान हैं एवं उन का भरण-पोषण सहित सभी काम कृषि के आमदनी पर ही निर्भर है, चाहे वह बच्चे का ट्यूशन फीस हो बिजली हो या डॉक्टर के खर्च हो।  

इसी गांव के एक अत्यंत गरीब परिवार की लड़की है काजल महतो।काजल तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत तेजस्विनी क्लब कुदा की एक सदस्य है जो नियमित रूप से क्लब के गतिविधियों में भाग लेती हैं।भले हि लोग काजल के परिवार को नहीं जानते हो पर काजल अब हर यूथ की आइकॉन बन चुकी है। 

काजल के माता-पिता खेती-बाड़ी करते हैं और काजल भी अपने माता पिता के साथ खेती-बाड़ी में हाथ बताती है। काजल एक बहुत ही मेहनती लड़की है जो अपने जुनून की पक्की है।काजल उस समय लोगो के नजर मे तब आयी जब उनका चयन राज्य स्तरीय साइकिलिंग के लिए हुआ और वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नवी मुंबई चली गई। 

भले ही काजल वहां पर अपनी जीत हासिल नहीं कर पाई क्योंकि जीत हासिल ना कर पाने का मुख्य कारणों में से एक है उनका गरीबी क्योंकि किशोरियों को वैसे भी सही मात्रा में पौष्टिक आहार की जरूरत होती है और काजल एक खिलाड़ी तो उनको और भी पौष्टिक व संतुलित भोजन की जरूरत होती है। परंतु वह रोजाना साधारण चावल व सब्जी खाती है। 

काजल बताती हैं कि किसान परिवार से होने के नाते उनके परिवार मे अधिकांश समय चावल हि बनता है जिससे भी धूप में भी काम कर सकें।काजल ने नवी मुंबई में जीत तो हासिल नहीं कर पाई लेकिन युवा वर्ग के लिए एक पहचान छोड़ गई जिसका परिणाम स्वरूप आज दर्जनों लड़के और लड़कियां कुदा में खेलकूद का अभ्यास करते हैं।

 इतना ही नहीं इन में से प्रेरित होकर पिछले वर्ष कुकडु प्रखंड के 35 किशोर-किशोरियों दिल्ली में ग्राफीन कुश्ती में भाग लेने भी गए थे जिन को विदा करने क्षेत्र के विधायक खुद आयी थी एवं तिरुलडीह से टाटा तक जाने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई थी।इतना ही नहीं उन्होंने सभी बच्चों के लिए आर्थिक राशि सहयोग भी की थी।

आज दर्जनों बच्चे काजल बनने के लिए खेलकूद में अपना भाग्य आजमाने में लगे हुए हैं आज काजल को क्षेत्र का बच्चा-बच्चा भी जानता है। 

उन्हें कई बार प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जा चुका है।आज अगर काजल को सही पोषण आर्थिक सहायता मिलती तो शायद व जीत हासिल करने में कामयाब हो चुकी होती

सरायकेला: अष्टमी बनी स्कूल टॉपर, बनना चाहती है आईएएस ऑफिसर

सरायकेला : जिला के कुकड़ू प्रखंड जो जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। कुकरू प्रखंड का एक गांव है नादूटांड जो सिरूम पंचायत का एक छोटा सा कस्बा है।जिसमें कोई भी आधारभूत सुविधाएं नहीं है।इतना तक कि यहां बिजली भी नियमित रूप से नहीं रहती है।

 इतने सारे चुनौतियों का सामना करते हुए एक ग्रामीण गरीब घर की बेटी अष्टमी महतो वर्ष 2022 के मैट्रिक परीक्षा में 88.40% अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी।

अष्टमी के पिताजी एक किसान हैं जिससे वे खुद अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं,वहीं मां गृहणी हैं,जो उनके पिता के काम में हाथ बटाती है साथ ही वह एक आंगनबाड़ी सहायिका भी है।

वही अष्टमी भी कभी-कभी अपने माता-पिता के साथ खेत जाकर उनका सहायता करती है।अष्टमी तेजस्विनी क्लब नादुतांड की एक सदस्य है जो नियमित रूप से क्लब में बैठक में भाग लेती है।

 अष्टमी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया। इन हालातों का सामना करते हुए अष्टमी आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं जो आगे चलकर देश के आम जनता का सेवा कर सके।

ब्रेकिंग: मालगाड़ी की चपेट में आने से चक्रधरपुर में महिला की मौत

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास टाइगर मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद महिला का सिर धड़ से अलग हो गया था और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. 

बताया जा रहा है की महिला पटरी पार कर रही थी इसी दौरान वह टाइगर मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ आ गयी. महिला कैसे और किस परिस्थिति में ट्रेन की चपेट में आई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की सुचना के बाद मौके पर जीआरपी पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया.

 इसके बाद चक्रधरपुर थाना को मामले की जानकारी दी गयी. बुधवार की सुबह भी महिला के पहचान नहीं हुई है

आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और डॉक्टरों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ एक दिन के हड़ताल पर


सरायकेला : कोल्हान के जमशेदपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और डॉक्टरों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ एक दिन के हड़ताल पर हैं ।

हालांकि इस हड़ताल में इमरजेंसी सेवा बाहर है। उधर शहर के सभी सीनियर और जूनियर डॉक्टरों ने एक रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया। 

साथ ही महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री और के नाम एक पत्र लिखा है। जिसमें लोगों ने मांग की है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए ताकि डॉक्टरों को सुरक्षा मिल सके ।साथ ही पिछले 15 दिनों में डॉक्टरों के साथ हुए दुर्व्यवहार मारपीट के मामले में भी आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। 

वैसे सभी डॉक्टर एक दिनी हड़ताल पर है लेकिन इमरजेंसी सेवा इससे दूर रखा गया है।

ब्रेकिंग:टाटा से चाईबासा आ रही भवानी शंकर बस में कुजू के पास लगी आग,कोई हताहत नही


चाईबासा  टाटा से चाईबासा आ रही भवानी शंकर बस में कुजू गांव के पास आग लग गयी। आग पर स्थानीय लोगों के प्रयास से काबू पाया गया।इस घटना में किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है।

चाईबासा : गोइलकेरा के ईचाहातु में आईईडी ब्लास्ट, एक व्यक्ति की मौत, पत्नी घायल


चाईबासा :- गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातु में बुधवार की सुबह एक आईईडी ब्लास्ट में 52 वर्षीय कृष्णा पूर्ति की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी 45 वर्षीय नंदी पूर्ति ब्लास्ट की चपेट में आने के कारण घायल हो गईं हैं। 

ईचाहातु गांव का यह दंपति सुबह खेत में लगी अरहर की फसल को देखने जा रहा था। मुख्य सड़क से कुछ दूर पगडंडियों से होते हुए खेतों की ओर जाने के दौरान जमीन के नीचे लगा आईईडी ब्लास्ट कर गया। 

जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल भेजने के लिए घटनास्थल से घर लाया गया था। जहां कृष्णा पूर्ति की मौत हो गई।

चांडिल, चौका, ईचागढ़, तिरुलडीह व नीमडीह थाना में होली व शब - ए - बारात को लेकर हुई शांति समिति की बैठक


सरायकेला :- चांडिल, नीमडीह, चौका, ईचागढ़ व तिरुलडीह थाना परिसर में मंगलवार को होली व शबे - ए - बारात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। 

इस दौरान चौका थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्वक होली व शब - ए - बारात त्योहार शांतिपूर्वक मनाने का अपील किया। 

डीएसपी संजय कुमार सिंह ने कहा कि होली और अन्य पर्व त्योहारों में रात दस बजे के बाद तेज आवाज से डीजे नहीं बजायें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। 

इस अवसर पर अंचलाधिकारी प्रणव अमबस्ट, जिप सदस्य सविता मारडी, थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार, समाजसेवी राकेश वर्मा, ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा, नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार व राज शेखर गांगुली, डब्ल्यू हेंब्रम समेत शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

विद्या मंदिर चांडिल में बास्केटबॉल मैदान एवं एनएसके विद्यालय के नए भवन का हुआ उद्घाटन


सरायकेला : नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में मंगलवार को नौरंगराय सूर्या देवी ट्रस्ट का कोलकाता से विद्यालय परिषद में आगमन हुआ। इस बीच उन्होंने विद्या मंदिर परिषद में बास्केटबॉल के मैदान का एवं एनएसके विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन विधिवत रूप से हेमंत खेतान एवं विनोद खैतान के कर कमलों से संयुक्त रूप से किया गया।

कोलकाता से आए हुए सभी ट्रस्टी विनोद खैतान, चंद्रकला खैतान, मुकुंद खैतान, नंदनी खेतान, सुरेंद्र खैतान, उमा खैतान, अनुत्तम खैतान, दीप्ति खैतान, निकेत खेतान, मंगलम खैतान, सुदीप खैतान, अंजुम खेतान विधिवत रूप से विद्यालय का निरीक्षण करते हुए संस्कृति कार्यक्रम का आनंद लिया। 

इन सभी के स्वागत के रूप में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया गया। ट्रस्टी गन विद्यालय के भैया बहनों आचार्य जी दीदी जी एवं विद्यालय के प्रबंधक समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त आचार्य जी दीदी जी एवं सभी कर्मचारी का विशेष योगदान रहा।

सरायकेला:चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में मनाया गया विज्ञान दिवस


सरायकेला : - चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 150 विद्यार्थियों ने बकेट कन्वेयर सिस्टम, थर्ड गार्ड कोर ब्लाइंड पर्सन, अर्थ क्वेक रसिस्टेंट बिल्डिंग, फायर फाइटिंग रोबोट, डबल एक्सिस सोलर ट्रेकर, इलेक्ट्रिसिटी जनरेट वाई वेस्ट मटेरियल और स्मार्ट वाकिंग शु फोर ब्लाइंड पर्सन आदि प्रोजेक्ट का प्रदर्शनी लगाई गई।

प्रदर्शनी में फायर फाइटिंग रोबोट के लिए सनी कुमार पासवान का ग्रुप को प्रथम, बकेट कन्वेयर सिस्टम, के लिए संदीप कुमार सिंह के ग्रुप को द्वीतीय और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए सोमा राउत का ग्रुप को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चांडिल पॉलिटेक्निक झारखंड में आधुनिक तकनीक पर काम कर रहा है। 

भविष्य में चांडिल पॉलिटेक्निक झारखंड में अग्रणी संस्थान में शामिल होगा। पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य नीरज प्रियदर्शी ने उच्च तकनीक व आधुनिक अनुसंधान के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। 

इस विज्ञान दिवस के अवसर पर चांडिल पॉलिटेक्निक में प्लस टू उच्च विद्यालय चांडिल के सभी छात्र छात्राओं ने भ्रमण किया और विभिन्न प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर जेआईएस ग्रुप के एसके सलीम उपस्थित थे।

 इस आयोजन को सफल बनाने में प्रभाकर मोदक, समीम दीवान, प्रशांत कुमार महतो, अनुपम कुईरी, शांतनु मुखर्जी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोल्हान रेंज के डीआईजी अजय लिंडा ने तीनों जिले के पुलिस अधीक्षकों के साथ की मासिक बैठक

चाईबासा : कोल्हान रेंज के डीआईजी अजय लिंडा ने तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ अपने कार्यालय में ही मासिक बैठक की. इस बैठक में चाईबासा सरायकेला एवं जमशेदपुर के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे ।

 इस दौरान अपराध नियंत्रण को लेकर तीनों जिलों की समीक्षा की गई इसके साथ ही पेंडिंग केस की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि पहले की अपेक्षा पेंडिंग केस में 500 केस सुलझा लिए गए हैं ।

 अनुसंधान के अंतर्गत भी भारी कमी आई है वारंट कुर्की के निष्पादन के संबंध में समीक्षा की गई इस संबंध में तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में स्पेशल टीम गठन करने की आवश्यकता है।

 जिसके लिए सर्कल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम गठित कर वारंट एवं कुर्की आदि मामलों का निष्पादन करवाने का निर्देश भी दिए गए हैं इसके साथ ही विधि व्यवस्था से संबंधित किसी प्रकार के अगर मामले है तो उसे भी निष्पादन करने को कहा गया है हालांकि फिलहाल ऐसे कोई मामले नहीं हैं । विभागीय जांच व कार्यवाही जो पेंडिंग है उसे कैसे निष्पादन करें इसे लेकर चर्चा की गई।

डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि ओवर ऑल अपराध नियंत्रण, अनुसंधान, विभागीय जांच एवं कार्यवाई के मामले में कमी आई है. नक्सलवाद को लेकर भी विस्तृत समीक्षा की गई है इसमें खासकर देखें तो चाईबासा का कोल्हान क्षेत्र ही एक्टिव है जमशेदपुर आदि जगहों पर नक्सल गतिविधि नहीं देखी जा रही है ।