दंगा नियंत्रण एव बलबा ड्रिल का हुआ अभ्यास, एसपी ने परेड की ली सलामी
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर समस्त कोतवाली/थाना परिसर में अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ बलवा ड्रिल, शस्त्र अभ्यास का प्रदर्शन किया गया।
![]()
सुरक्षाकर्मियों ने मार्क ड्रिल के दौरान बलवा और दगा के दौरान किस तरह से अपनी और लोगों की सुरक्षा की जाए उसका भी प्रदर्शन किया l
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई बाद में विभिन्न इकाइयों मेस, यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक, शस्त्रागार, अस्पताल इत्यादि को चेक किया गया व सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Feb 28 2023, 17:19