मरांग बुरु मार्शल गांवता क्लब सालगाडीह द्वारा आयोजित ऐतिहासिक फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन आजसू नेता के भाई रूप लाल ने किया


सरायकेला : जिला के मरांग बुरु मार्सल गांवता क्लब सालगाडीह के द्वारा आयोजित ऐतिहासिक फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के लोकप्रिय आजसू नेता श्री हरेलाल महतो जी के भाई समाजसेवी श्री रुद्रप्रताप महतो जी उपस्थित हुए और विधिवत रूप ने किक मारकर और फीता एवं केक काटकर इस खेल प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया ।

इस मौके पर चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप,स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि श्री शत्रुघन सिंह, कालो महतो, कृपाकार महतो, भूषण महतो, सुसांतो सिंह और आयोजक समिति के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।

श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा चांडिल ने वर्तमान समिति को भंग कर पुनर्गठन पर किया विचार विमर्श


सरायकेला :- श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा चांडिल की एक बैठक अखाड़ा अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अखाड़ा समिति के वर्तमान समिति को भंग कर पुनर्गठन पर विचार विमर्श किया गया जिसमे वर्तमान अध्यक्ष संजय चौधरी ने समयाभाव मे अध्यक्ष पद पर नहीं रहने की बात कही। 

साथ ही बैठक में आगामी रामनवमी अखाड़ा के सुचारु संचालन के लिए सभी पदो के लिए समिति के पुनर्गठन पर विचार विमर्श कर निर्णय लेने को कहा, बैठक मे रुपेश दा को अगला बैठक कर समिति गठन करने की जिम्मेदारी दी गई।

विदित हो वर्तमान अध्यक्ष संजय चौधरी मन्दिर के स्थापना काल लगभग 17 वर्षो से अखाड़ा समिति अध्यक्ष, सचिव सहित विभिन्न पदो मे रहकर रामनवमी पूजन एवं विशाल झंडा जुलुस निकालते आए है। 

पिछले वर्ष 25 फूट उंचा विशालकाय हनुमान जी की मुर्ति और 25 गाड़ियों के काफिले के साथ ऐतिहासिक जुलुस निकला था। बैठक में मोना दरिपा, समीर कुण्डु, पिन्टू वर्मा, मनोज वर्मा, रवि दास, अशोक झा, जोगेश जायसवाल, शेखर कुमार, लालटु दास, कलिपोदो सिंह, जितेन्द्र सिंह, सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्तिथ थे।

चांडिल :वासियों को धूल की समस्या से राहत दिलाने के लिए हाइवा ऑनर एसोसिएशन चांडिल ने अमृत पानी छिड़काव किया शुरु


सरायकेला : जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लुपुंगड़ीह पंचायत के दर्जनों गांव आज दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा प्रमंडल के अधीन चांडिल रेलवे स्टेशन यार्ड में विभिन्न आयरन प्लांट द्वारा कोयला ,आयरन का रैक लगता है। 

लोडिंग आनलोडिंग के दौरान पांच किलोमीटर दूरी तक प्रदूषण फेलता है । जिसे जन जीवन अस्त बस्त रहने लगा । धूल उड़ने के कारण घर के बाहर से घर के अंदर धूल घुस जाते हे। खाने के सामग्री के साथ।स्वास्थ्य पर भरी प्रभाव पड़ने लगा ।

जिसके कारण आज लुपुंगडीह पंचायत के चिंगड़ीडीह स्थित एन एच 32 धर्मकांटा के समीप हाइवा ऑनर एसोसिएशन की द्वारा आयोजित बैठक में धूल से मुक्ति दिलाने हेतु सर्वसम्मति बनी। चांडिल हाइवा ऑनर एसोसिएशन अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए चांडिल स्टेशन से पितकी रेलवे फाटक के आस पास के ग्रामीण तथा एनएच 32 के राहगीरों को धुल से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से पितकी रेलवे फाटक के समीप चिंगड़ीडीह स्थित धर्मकांटा से लेकर चांडिल रेलवे यार्ड तक बारह महीने सड़क पर चौबीस घंटे पानी का छिड़काव करने का निर्णय लिया। 

चांडिल को धुलमुक्त करने को लेकर एसोसिएशन ने पहल की है। एसोसिएशन एक महीना पहले से ही इस पर विचार कर रही थी। जिसमें प्रथम चरण में सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाने के पश्चात तीस जगहों पर प्वाइंट निर्माण कर स्प्रींकल के माध्यम से चिंगड़ीडीह धर्मकांटा से पितकी फाटक तक पानी का छिड़काव किया जायेगा। 

वहीं दूसरे चरण में पितकी से लेकर चांडिल स्टेशन के यार्ड परिसर तक चालीस प्वाइंट का निर्माण कर नियमित रूप से पानी का छिड़काव की व्यवस्था किया जायेगा। 

जिसका आज पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया। जब तक यह व्यवस्था शुरु नहीं होती तब तक बीस बीस हजार लीटर क्षमता वाली दो पानी टैंकर की माध्यम से पानी का छिड़काव किया जायेगा। 

हाईवा एसोसिएशन चांडिल द्वारा पितकी से जाहिरा मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर धूल नियंत्रण के लिए नियमित रूप से पानी छिड़काव शनिवार से शुरू किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश दत्ता ने कहा कि पुराने सड़क का जीर्णोद्धार नहीं करने के कारण वाहनों की आवागमन से धूल उड़ रही है। जिसे अंकुश लगाने के लिए एसोसिएशन नियमित रूप से पाइप लाइन से पानी छिड़काव शुरू किया गया। इसके साथ ही आज से सड़क के छोटे बड़े सभी गड्ढों को उच्च स्तरीय स्लैग के माध्यम से भरने की कार्य का शुभारंभ भी किया गया। लोगों को धुल से होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए हाइवा मालिकों के बीच तिरपाल का वितरण भी किया गया। एसोसिएशन ने हाइवा मालिकों को सख्त निर्देश दिया कि लोड हाइवा तिरपाल ढक कर ही चलाया जाय।

शिक्षा परियोजना सरायकेला खरसावां द्वारा अंतरिक्ष में भारत विषय पर जिला स्तरीय वेबीनार का किया गया आयोजन


सरायकेला : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना, सरायकेला खरसावां द्वारा जिला स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया गया वेबीनार का विषय अंतरिक्ष में भारत था।

 जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश पर वेबीनार का आयोजन अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार ने किया वेबीनार में अंतरिक्ष में भारत के बारे में बताने के लिए बीआईटी सिंदरी धनबाद के प्रोफेसर डॉक्टर रिजवान हाशमी ने शिक्षकों को इसके बारे में बताया और कहा कि हमारे बच्चे देश के भविष्य हैं इनमें शिक्षा के प्रति जागरूकता लाकर भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में और आगे लाया जा सकता है।

भारतीय अन्तरिक्ष कार्यक्रम डॉ विक्रम साराभाई की संकल्पना है, जिन्हें भारतीय अन्तरिक्ष कार्यक्रम का जनक कहा गया है। वे वैज्ञानिक कल्पना एवं राष्ट्र-नायक के रूप में जाने गए। वर्तमान प्रारूप में इस कार्यक्रम की कमान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के हाथों में है।

भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में खगोल भौतिकी, वायुमंडलीय विज्ञान, खगोल विज्ञान, सैद्धांतिक भौतिकी, ग्रह और पृथ्वी विज्ञान आदि में अनुसंधान और विकास शामिल है। यह कहा जा सकता है कि भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम ने अपनी विरासत की शुरुआत 19 अप्रैल 1975 को आर्यभट्ट नामक अपने पहले अंतरिक्ष उपग्रह के प्रक्षेपण के साथ की थी।

भारत के प्रथम अंतरिक्ष यान का नाम ‘आर्यभट्ट’ था, 

अंतरिक्ष में 'भारत की उड़ान'

विंग कमांडर राकेश शर्मा (1984), कल्पना चावला (1997), सुनीता विलियम्स (2006) और सिरिशा बांदला 2021 ये चार वो नाम हैं जिनका किसी ना किसी तरह से हिन्दुस्तान से नाता रहा है.

साल 1962 में भारत सरकार ने अंतरिक्ष अनुसंधान के लिये भारतीय राष्ट्रीय समिति (INCOSPAR) का गठन कर अंतरिक्ष के रास्ते पर अपना पहला कदम रखा और साल 1963 में थुंबा से पहले साउंडिंग रॉकेट के साथ भारत के औपचारिक अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत हुई। के बारे में प्रोफेसर डॉक्टर रिजवान हाशमी ने विस्तार पूर्वक चर्चा की।

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निमंत्रण करने की आवश्यकता है ताकि बच्चे जो हमारे देश के भविष्य हैं इन विषयों पर अपनी पकड़ बनाएं और अंतरिक्ष में भारत का नाम रोशन करें।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया 

फील्ड मैनेजर मोहम्मद अशफाक हुसैन ने कार्यक्रम में मौजूद थे एवं तकनीकी सहायता प्रदान की।

प्रोफेसर डॉक्टर रिजवान हाशमी सरायकेला के ही रहने वाले हैं और अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरायकेला के सरकारी विद्यालय से पूरी की और आज बीआईटी सिंदरी में कार्यरत हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा ने प्रोफ़ेसर रिजवान हाशमी को बच्चों एवं शिक्षकों को विज्ञान के प्रति मोटिवेट करने के उद्देश्य से 4 मार्च 2023 को इस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन डॉक्टर प्रोफ़ेसर रिजवान हाशमी से करने को कहा है।

जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर द्वारा रोजगार मेला-2023 का किया गया आयोजन

सरायकेला : जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर सरायकेला खरसावां में आयोजित रोजगार मेला का माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन आदिवासी कल्याण का परिवहन विभाग झारखंड सरकार, ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। 

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोना राम बोदरा तथा उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शिवेंदु कुमार, विधायक प्रतिनिधि सरायकेला श्री सनद कुमार अचार्य  एवं अन्य उपस्थित रहे।

आज आयोजित रोजगार मेला में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के द्वारा कुल 25 से अधिक स्टाल लगाए गए। जिनमे संध्या चार बजे तक कुल 2100 रजिस्ट्रेशन हुए, कुल पंजीकृत आवेदनों में 1118 आवेदन शॉर्टलिस्ट किया गया वही 118 आवेदनों को अंतिम नियुक्ति के रूप में चयनित किया गया।

बताते चले की सर्वप्रथम कार्यक्रम को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। अपने संबोधन क्रम में उपायुक्त ने कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्थानीय निजी क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दिलाना रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान उन्होंने मेला में आए किशोर किशोरियों को आगे आकर विभिन्न स्टॉल पर निरीक्षण कर अपने योग्य पद के लिए आवेदन करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में सभी निजी संस्थापकों के साथ बैठक कर सरकार के नियोजन नीति नियमावली से अवगत कराया गया है, सभी स्थानीय निजी संस्थान रिक्त पदों पर नियुक्ति में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दें। 

उपायुक्त ने कहा की आने वाले दिनों में सभी निजी संस्था से रिपोर्ट मांगी जाएगी कि किस संस्थान में नियम नियमावली के अनुपालन कर रिक्त पदों पर नियुक्ति की गई है।

उसके तत्पश्चात कार्यक्रम को जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा विधायक श्री दशरथ का बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने अपने मंतव्य साझा की। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री चंपई सोरेन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की हमारी सरकार प्राथमिकता के आधार पर यहां के स्थानीय आदिवासी मूल वासियों को रोजगार से जोड़ने को लेकर कृत संकल्पित है। 

इस दौरान उन्होंने सरकार की विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराते हुए कहा की सरकार गांव- गांव पंचायत- पंचायत शिविर लगाकर एक ओर जहां जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ युवाओं के हाथों में रोजगार देकर उनका जीवन सुखमय बनाने का काम कर रही है। 

उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य खनीज सम्पदाओ से भरा राज्य है, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रूप बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने तथा इच्छुक लोगो को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं विभिन्न माध्यम से ऋण प्रदान किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके, ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को भी मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। 

अपने संबोधन क्रम में उन्होंने निजी कंपनियों द्वारा सरकार को किए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा की अब मौका है कि सरकार कोई उद्देश्य को पूर्ण करने में निजी संस्थान का सहयोग आपेक्षित है, रिक्त पदों पर सरकार के नियोजन नीति नियमावली के आधार पर 75% स्थानीय बेरोजगार युवाओं का नियुक्ति करें।

कार्यक्रम के अंत में रोजगार मेला में विभिन्न पदों हेतु चयनित कुल 18 युवक-युवतियों के बीच माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने नियुक्ति पत्र का वितरण कर उन्हें नए जीवन हेतु शुभकामनाएं दी। इसके तत्पश्चातय माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने जिले के विकास योजनाओं (लघु सिंचाई विभाग से 38, कल्याण विभाग से 13 और वन विभाग की एक योजना। की आधारशिला रखी।

कार्यक्रम में खरसावां विधायक दशरथ गागराई जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, सरायकेला विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य (टुलु) के साथ उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, 

अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

सरायकेला: बाहा पर्व पर जमकर थिरके संथाल समुदाय के लोग


सरायकेला : - चांडिल प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी संथाल बहुल क्षेत्र रूदिया पंचायत के सारना धर्म गांवता काटिया गांव में बाहा पर्व पर महिला -पुरूष अपने पारंपारिक वस्त्र व वाद्य यंत्रों के साथ बाहा पर्व पर जमकर थिरके।

बाहा नत्य दल बनबाधा पं बंगाल से सबका मनमोहा, सर्व प्रथम नायके बाबा लखन मार्डी ने सारजोम बाहा अर्थात सखुआ फूल पूजा व मुर्गा की चूजा की बलि देकर शुरुआत किया और सभी महिला अपने जुडो व पुरूषों ने अपने कानो में सारजोम फूल (सखुआ फूल) नायके बाबा के शुभ हाथों से लगाया गया । 

इस अवसर पर युवा नेता सुदामा हेम्ब्रम, रूदिया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ज्योति लाल माहली, शत्रुघ्न मुर्मू, कमल सोरेन, भीम हांसदा, राजकुमार किस्कू, राकेश सोरेन आदि उपस्थित थे।

भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी

सरायकेला :- भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला सरायकेला खरसावां के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुकों का सम्मेलन कराया गया। विगत 4 वर्ष पूर्व आज ही के दिन इस योजना का प्रारंभ हुआ था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज महतो ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय साधु चरण महतो के धर्मपत्नी भाजपा नेत्री सारथी महतो उपस्थित थे।

इस दौरान उपस्थित किसानों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे किसानों से संबंधित सभी योजनाओं का विस्तृत जानकारी जिला अध्यक्ष श्री माताजी के द्वारा दिया गया। 

बैठक में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री प्रशांत कुमार माईती, जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद महतो, मंडल अध्यक्ष श्रीमंत महतो, कुकरू प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख गणेश महतो एवं भाजपा कार्यकर्ता और किसान उपस्थित थे।

ईचागढ़ में हुई भीषण सड़क दुघर्टना में मृतक की संख्या बढ़कर हुई पांच, तीन गंभीर का चल रहा इलाज


सरायकेला :- ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चुनचुडीया पेट्रोल पंप के पास गुरुवार शाम हुई भीषण सड़क में मृतक की संख्या बढ़कर पांच हो गई हैं वही तीन लोग अब भी गंभीर बताए जा रहे हैं जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में डुमरा गांव के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गया थे। एक अनियंत्रित ट्रक ट्रेलर ने पहले बामनडीह में एक व्यक्ति को ठोंका तथा मिलन चौक होते हुए रांगामाटी भागने लगा। 

भागने के क्रम में चुनचुडीया में डुमरा से पातकुम जा रहे सवारी ऑटो को पीछे से जाकर ठोंका जिससे ऑटो का परखच्चे उड़ गया और ऑटो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पहले मिलन चौक स्थित माधूरी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण बेहतर इलाज हेतु मुरी स्थित सिंहपुर नर्सिंग होम में आठ लोगों को भेजा गया। वहीं इस सड़क दुर्घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। 

गुरूवार को घायल पुनम कुमारी 8 वर्ष की सिंहपुर नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में मौत हो गई थी। वहीं रिम्स में इलाज के दौरान बिमला प्रमाणिक, हलधर प्रमाणिक एवं दिपाली प्रमाणिक समेत और एक का भी मौत हो गई। मौत के सुचना पर परिवार समेत पुरे गांव में मातम पसर गया।

ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि तेज रफ्तार टेलर ने ऑटो को अपने चपेट में लिया है। उन्होंने कहा कि उक्त ट्रेलर को डुमटांड मोड़ पर पकड़ लिया गया है तथा चालक सहित गाड़ी को जब्त कर थाना में रखा गया है।

सराईकेला: जिले वासियों से उपायुक्त ने की अपील- सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में प्रशासन कर रही है प्रयास


सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के साथ यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। 

 इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व माह जनवरी में कुल 23 दुर्घटनाएं हुई जिनमें 20 लोगों की मौत 17 लोग घायल हुए है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में चार ब्लैक स्पॉट -दुगनी, टोल मोड कांडरा, घोड़ा बाबा चौक तथा बड़ाआमदा मोड़ बनाया गया है। इस दौरान उन्होंने जिले में हुए विभिन्न दुर्घटनाओं के बारे में क्रमवार जानकारी दी। वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर के द्वारा जानकारी दी गई कि पिछले जनवरी माह में जिले के विभिन्न जगहों पर यातायात नियमों के पालन हेतु चलाए जा गए वाहन जाँच में कुल लगभग 15 लाख 30 हजार के जुर्माना वसूली की गई है।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में हो रहे दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने तथा जिले के मुख्य चौक चौराहे एवं सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाने के निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्र में ड्रंकन ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से कड़ी कार्रवाही करने के निर्देश दिए। वह सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी को संबंधित थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी (सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्र) सघन वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए।

सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालय, संस्थान एवं विद्यालय, कॉलेज में यातायात नियमों के प्रति लोगो को करें प्रेरित, सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में सभी का सहयोग आपेक्षित

 बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल कॉलेज कार्यालय संस्थान के संबंधित विभागीय पदाधिकारी प्रधानाचार्य अपने कार्यालय प्रांगण में आने वाले लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। ताकि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में सभी का सहयोग अपेक्षित है कृपया यातायात नियमों का पालन कर खुद भी सुरक्षित रहें और अपनों को ही सुरक्षित रखें।

गम्हरिया-आदित्यपुर क्षेत्र में लगेंगे पांच ट्रैफिक लाइट, यातायात नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई- उपायुक्त

 गम्हरिया एवं अजीतपुर क्षेत्र में आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं एवं ट्रैफिक भिंड को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को गम्हरिया-आदित्यपुर क्षेत्र के गम्हरिया बाजार, उषा मोड, आदित्यपुर टोल ब्रिज,शेरे पंजाब एवं एस टाइप मोड में लगाए जाने वाले ट्रैफिक लाइट को जल्द से जल्द स्थापित कर प्रारम्भ करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर नियम संगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें साथ ही उनके लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी प्रारम्भ करे।

जिले वासियों से उपायुक्त ने की अपील- सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में प्रशासन कर रही है प्रयास, आपका सहयोग अपेक्षित कृपया यातायात नियमों का पालन अवश्य करें

इस दौरान उपायुक्त ने गणमान्य वासियों से अपील करते हुए कहा है कि यातायात नियमों के पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में प्रशासन का सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में प्रशासन, पुलिस प्रशासन अपने कार्य कर रहे हैं परंतु दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में सभी का सहयोग अपेक्षित है आप सभी से अनुरोध है वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक होना अति आवश्यक है। अतः स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मीडिया के साथी भी अपने माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में सहयोग करें।

 बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, ट्रेफिक इंस्पेक्टर, अंचलाधिकारी सरायकेला एवं अन्य उपस्थित रहे।

सराईकेला: सप्ताहिक जनता दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से पहुँचे फरियादियों ने, किया अपनी समस्याओं से उपायुक्त को कराया


सरायकेला : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के दूर-दराज गांव शहर से आए फरियादियों क़ी समस्याओं से अवगत हुए। क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को उक्त मामलो के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, मुटेशन सम्बन्धित मामले, पेयजल सम्बन्धित मामले, भूमि अधिग्रहण समेत अन्य मामले आए। जिनमे कल्याणकारी योजना सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया वही अन्य मामलो के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।