गया के आईएमए हॉल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षक सम्मान सह संवाद समारोह आयोजित, शिक्षकों ने 12 साल के कामों का लिया लेखा-जोखा

गया। शहर के बिसार तालाब आईएमए हॉल में आयोजित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वाधान में शिक्षक सम्मान सह संवाद समारोह का आयोजन हुआ। उस दौरान शिक्षकों ने एमएलसी संजीव श्याम सिंह का शिक्षकों ने सम्मान समारोह आयोजित किया। इस सम्मान समारोह में शामिल होने आए एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने 12 सालों के कामों के लेखा-जोखा का हिसाब भी मांगा।

एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने कहा कि मुझे आज यहां शिक्षकों के द्वारा बुलाया गया है. यह 12 साल का लेखा जोखा शिक्षक मांगेंगे. मैं भी तैयार हुआ कि जवाब दूंगा. 12 साल का लेखा जोखा जो होगा, वह देकर शिक्षकों को संतुष्ट करेंगे. संजीव श्याम सिंह ने कहा कि 12 साल के कार्यकाल के दौरान शिक्षकों की सेवा किया हूं. स्कूल ही नहीं कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत अन्य संस्थानों के लिए काम किया है. मुख्य रूप से स्कूल के शिक्षकों के लिए कई काम किए गए हैं. महिला शिक्षकों के लिए अवकाश दिलाने का काम किया गया.

मेडिकल लीव भी दिलाया गया. वहीं, शिक्षकों के लिए वेतनमान में पीएफ, लीव, अनुकंपा से बहाली करवाने का काम किया गया है. इसके अलावा कई काम शिक्षकों के हित में मेरे द्वारा किया गया है. संजीव श्याम सिंह ने बताया कि वे शिक्षकों के हित के लिए हमेशा तत्पर हैं. यही वजह है, कि आज शिक्षकों ने उनके लिए सम्मान समारोह रखा है. वहीं, इस दौरान वे शिक्षकों को 12 सालों के कार्यों का लेखा-जोखा भी देंगे. वहीं, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों के द्वारा एमएलसी संजीव श्याम जी को सम्मानित कर उनके 12 सालों के हिसाब का लेखा जोखा लिया गया है। हम शिक्षकों क्या-क्या समस्या अभी भी बनी हुई है, उन सारी बातों को अवगत कराया गया है। एमएलसी ने भी हमारे सारे सवालों का भी जवाब दिया है।

बोघगया के नौबतपुर गांव की महिला की हत्या के मामले में नहीं हो सका सफल उद्भेदन, बीत गए दो साल

गया। बोधगया थाना अंतर्गत ग्राम नौबतपुर की रहने वाली एक अधेड़ महिला रुणा देवी पति स्वर्गीय दुर्गा पांडेय कि बीते 23 अक्टूबर 2021 को हथियारबंद अपराधियों ने सिर में गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी थी जब उक्त महिला गया से ऑटो पर सवार होकर अपने घर बोधगया के नौबतपुर लौट रही थी 

और उसी ऑटो में हथियार लिया अपराधी सवार था जैसे ही ऑटो अम्मा ठोकर के समीप पहुंची ही थी कि ऑटो पर सवार रहे हथियारबंद अपराधी ने महिला के सिर में पिस्तौल भिड़ाकर गोली मार दी। घटनास्थल के पास अन्य बाइक पर सवार एक अपराधी गोली मारने वाले अपराधी को बैठाकर ले भागने में सफल रहा। 

जिस मामले में बोधगया कांड संख्या 415/21 दर्ज है। वहीं इस घटना का 2 साल बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर हत्यारों को पुलिस क्यों बचा रही है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती से पूछे जाने पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस पदाधिकारी से जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा।

गया में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक

गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय पोषण अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। पोषण अभियान के तहत सभी प्रखंडो से action plan के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। 

समीक्षा के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी icds के द्वारा पोषण अभियान के तहत सभी कॉम्पोनेन्ट के विषय मे विस्तारपूर्वक बताया पोषण ट्रैकर में आधार सीडिंग, वृद्धि निगरानी, गृह भ्रमण, CBE, VHSND जैसे सभी कार्यों में क्या उपलब्धि रही। यह ppt के माध्यम से दिखाया गया। जिलाधिकारी ने सभी प्रखण्ड समन्वयक NNM को icds के तहत किये जा रहे सभी कार्यों के अनुश्रवण में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को अपेक्षित सहयोग करने और योजनाओं का बेहतर अनुश्रवण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जिला अंतर्गत पोषण अभियान के तहत पोषण ट्रैकर के माध्यम से लाभुकों की आधार सीडिंग 99%, वृद्धि निगरानी 80%, गृह भ्रमण 92% सुनिश्चित की गई है। यह पूर्व से बेहतर है पर इसमे और सुधार लाने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लाभुकों से संबंधित विशेष समस्या पाए जाने पर जिला स्तर पर सूचित करने का निर्देश भी दिया गया।

इसके अतिरिक्त VHSND हेतु प्राप्त फंड के व्यय की समीक्षा कर शेष राशि को नियमानुसार व्यय करने का निर्देश जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक/सहायक NNM, स्वास्थ्य प्रबंधक जिला स्वास्थ्य समिति, PIRAMAL फाउंडेशन के प्रतिनिधि, विभिन्न डेवलपमेंट पार्टनर के अतिरिक्त प्रखण्ड समन्वयक NNM सहित महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया।

गया पुलिस की बड़ी सफलता, वर्षो से फरार हार्डकोर नक्सली को एसटीएफ के सहयोग से किया गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वर्षो से चल रहे फरार हार्डकोर नक्सली को एसटीएफ के सहयोग से पकड़ लिया गया है।

इसके जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 4 जून 2016 को परैया थाना अंतर्गत राजाहरी रोड़ से मलहचक के बीच चल रही सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मियों के साथ मारपीट करने तथा ड्राईवर का मोबाईल छीन लेने तथा लेवी नही देने के स्थित में काम बन्द कर देने के आरोप में अज्ञात अपराधकर्मीयों के विरूद्ध थाना में कांड संख्या 72/16 दर्ज था। 

इसके बाद से पुलिस हार्डकोर नक्सली को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी, इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर हार्डकोर नक्सली जट्टू यादव, पिता- स्व0 अलखदेव यादव को एसटीएफ की सहयोग से गिरफ्तार किया गया। उक्त कांड के अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है। इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस कांड में पूर्व में नक्सलियों की गिरफतारी के विरूद्ध कार्य करते हुये अरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है। गंभीर कांडों में वांछित/फरार अपराधकर्मियों तथा नक्सलियों की गिरफतारी हेतु विशेष अभियान आगे भी चलाया जायेगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

महाराजा रिसोर्ट का एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन, कहा- विभिन्न कार्य को संपन्न कराने में लोगों को होगी सहूलियत

गया। शहर के गया-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित रसलपुर गांव के समीप महाराजा रिसोर्ट का उद्घाटन एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने फीता काटकर किया गया. इस मौके पर पूर्व सांसद अरुण कुमार, परशुराम सिंह, दयाशंकर सिंह, बगड़ सिंह सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

इस मौके पर एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने कहा कि इस तरह के रिसोर्ट अब शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुल रहे हैं. यह अच्छी बात है. इसके खुलने से लोगों को कई तरह के कार्यक्रम करने में सहूलियत होगी. इसके लिए हम प्रोपराइटर विनय कुमार सिंह को धन्यवाद देते हैं. हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने 24 घंटे बिजली देने का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा किया है. यही वजह है कि इस तरह के रिसोर्ट कई जगह पर खुल रहे हैं.

वही, महाराजा रिसोर्ट के प्रोपराइटर विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में एक भी बड़ा रिसोर्ट नहीं था. जिस कारण बड़े कार्यक्रम करने में लोगों को दिक्कत होती थी. पहले लोगों को कार्यक्रम करने के लिए बोधगया या मानपुर जाना पड़ता था. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने यह रिसोर्ट खोला है. जहां कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. स्विमिंग पुल से लेकर बैंक्विट हॉल एवं बड़ा सा गार्डन सहित कई तरह की फैसिलिटी यहां ग्राहकों को मिलेगी.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मारपीट की घटना में चार लोग बुरी तरह से हुआ घायल, जमीन विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट

गया/फतेहपुर। फतेहपुर थाना (गुरपा टीओपी) क्षेत्र के गोवरदाहा गांव में शुक्रवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मार पीट हुआ। घटना में एक पक्ष से चार लोग को गंभीर चोट लगी है। घायल को फतेहपुर सीएचसी में चिकित्सा के लिए लाया।

जिसमे तीन की हालत गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घायल राजेंद्र प्रसाद ने बताया गांव के कृष्णा यादव से जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को कृष्णा यादव के द्वारा खेत में मिट्टी गिरा दिया गया। इसकी सूचना गुरपा ओपी को दिया था। ओपी प्रभारी मामले को गम्भीरता से नहीं लेते हुए छानबीन करने नहीं आये। शुक्रवार की शाम कृष्णा यादव आठ दस की संख्या में आकर मेरे पूरे परिवार पर लाठी डंडा से जानलेवा हमला कर दिया।

मारपीट के इस घटना में राजेन्द्र प्रसाद, सुनैना देवी, संदीप कुमार एवं दिनेश कुमार को गंभीर चोटें लगी है। घटना के सम्बंध में गुरपा ओपी प्रभारी राजेश पासवान ने बताया आवेदन सुबह में मिला था। दोनों पक्ष को शनिवार को नोटिस देकर थाने बुलाया था। इसी बीच दोनो पक्ष आपस में मारपीट कर लिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। घायलो का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

गया में 12 साल के बाद होमगार्ड की बहाली प्रकिया शुरू : कैंडिडेट्स बोले- युवा थे तो नौकरी के लिए भरा फॉर्म, अब दो बच्चों के पिता, उम्र लेकर नहीं

गया। गया में 12 साल के बाद होमगार्ड की बहाली प्रकिया शुरू हुई है। गांधी मैदान के स्टेडियम में दौड़ के लिए शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में कैंडिडेट्स पहुंचे। कई ऐसे कैंडिडेट थे, जिनकी उम्र 40 से 50 के बीच थी। 12 साल की लंबी प्रक्रिया के बाद कई युवा अब दो से तीन बच्चों के पिता बन गए हैं। उस दौरान बहाली लेने के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा उम्र नहीं, हौसला लेकर आए हैं। उनका कहना था कि सारी प्रक्रिया आवेदन के एक साल बाद हो जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इतने सालों से नौकरी की आस लगाए बैठे ज्यादातर लोगों की शादी हो चुकी है। अगर नौकरी होती भी है तो 10 से 12 साल तक ही कर पाएंगे। दरअसल, 2011 में 31 हजार लोगों ने होमगार्ड बहाली के लिए फॉर्म भरा था और 229 लोगों को चयनित करना था, लेकिन अब सीट को बढ़ाकर 629 कर दिया गया है। बहाली प्रक्रिया के लिए गांधी मैदान स्टेडियम में दौड़ के लिए रैक बनाया गया है। जहां कई लोग पहले ही चक्कर में धराशायी हो गए और हांफते हुए दिखाई दिए। दौड़ के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि जब फॉर्म भरा था, तब उस समय की उम्र 22 से 30 वर्ष थी, लेकिन अब काफी उम्र हो गई है। उनका कहना है कि आवेदन के एक या दो साल बाद सभी प्रकिया हो जानी चाहिए थी। लेकिन अब दौड़ना मुश्किल है। हौसले के सहारे नौकरी लेने आ रहे हैं।

यह बहाली की प्रकिया करीब 17 से 18 दिन तक चलेगी। एक दिन में एक प्रखंड के लगभग 15 से 1600 तक लोगों की बहाली प्रक्रिया की जाएगी। इस बहाली प्रक्रिया में सबसे पहले दौड़ लगानी होगी। उसके बाद हाई जंप की प्रक्रिया की जाएगी। जिसके बाद उन्हें चयनित किया जाएगा। गया के एडीएम मनोज कुमार का कहना है कि गया जिला में दस सालों से होमगार्ड के सिपाहियों की बहाली नहीं हो रही थी, लेकिन बच्चों की डिमांड पर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जैसा कि आप लोगों को मालूम होगा कि विभाग में खाली सीटों की नियुक्ति की जा रही है। ऐसे में होमगार्ड सिपाहियों की भी जरूरत थी। ऐसे में आज से सारी प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि फिजिकल पर ही होमगार्ड के सिपाहियों का चयन होता है। सर्वप्रथम इनका दौड़ होगा। छह मिनट में चार चक्कर पूरे करने होंगे। उसके बाद लॉन्ग जम्प है, हाइ जम्प, शॉर्टपुट है। उसके मेडिकल जांच के बाद फाइनल चयन होता है। ये 18 दिनों तक चलेगा। प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्था की गई है।

आमस पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर शराब के साथ तीन को किया गिरफ्तार

गया/आमस। आमस पुलिस ने शराब माफियों के खिलाफ लगातार करवाई करते नजर आ रही है।जिसके तहत शुक्रवार को शराब माफियों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 100 लीटर महुआ शराब के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की गस्ती के दौरान मुंगराइन मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान कर एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल के साथ साठ लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसका पहचान चतरा थाना क्षेत्र के जबड़ा गांव निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र मनीष कुमार बताया गया है।

साथ ही आमस थाना के पास से 40 लीटर महुआ शराब के साथ थाना क्षेत्र के महापुर गांव निवासी सितल रिकियाशन के पुत्र वीरेंद्र रिकियाशन को गिरफ्तार किया है।और आमस कांड संख्या 77/23 के धारा 67 आईटी एक्ट के एक अभियुक्त गुरुआ थाना क्षेत्र के दरिऔरा गांव निवासी रामावतार साव के पुत्र धर्मेंद्र साव को गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

कुकू टोटो एजेंसी को मुखिया जानकी चौहान ने फीता काटकर किया उद्घाटन

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के इमामगंज मोड़ स्थित कुकू टोटो एजेंसी का कलवन पंचायत के मुखिया जानकी चौहान के द्वारा फीता कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुखिया जानकी चौहान ने कहा इस तरह के कार्य करने से हमारे आस पास के युवाओं को रोजगार मिलता है

और कहा की हमारे देश के प्रधानमंत्री का सपना है की देश के युवा अपने खुद का रोजगार कर आत्म निर्भर बने जिसका लेकर सरकार द्वारा कई स्कीम भी चलाई जा रही है। जिसका युवा लाभ लेकर अपना रोजगार कर सकते हैं।इस दौरान एजेंसी संचालक लालू कुमार यादव,पिंटू कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट; धनंजय कुमार।

हम नेता मनोज चंद्रवंशी के शव यात्रा मे शामिल हुए हजारों लोगों, टिकारी डीएसपी के नेतृत्व मे एसआईटी का गठन

गया। जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के बगडीहा गांव निवासी सह हम पार्टी के प्रदेश महासचिव रहे मनोज चंद्रवंशी के शव यात्रा मे हजारों लोग शामिल हुए। हम नेता का शव शुक्रवार की अल सुबह औरंगाबाद से गुरारू के बगडीहा गांव पहुंचा। इस दौरान हजारों समर्थकों की भीड़ उनके आवास पर लग गयी।

जिसके बाद उनके शव को एक वाहन पर लाद कर बगडीहा गांव स्थित शमशान घाट ले जाया गया। जहां उनके परिजनो व उनके समर्थकों ने नम आँखों से उनके शव को अग्नि को समर्पित किया। इससे पूर्व शव यात्रा बगडीहा गांव स्थित उनके आवास से शुरू होकर गुरारू बाजार होते हुए लगभग डेढ किलोमीटर की यात्रा कर शमशान घाट पहुंचा। इस दौरान मनोज चंद्रवंशी अमर रहे के नारों से पुरा गुरारू बाजार गुंजता रहा।

गौरतलब हो की हम नेता मनोज चंद्रवंशी गत 21 फरवरी की सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे।

 जिसके बाद उनका शव उनके घर से 75 किलोमीटर दूर औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र के सोन नगर रेलवे ट्रैक पर पाया गया था। जदयू के वरिष्ठ नेता व उनके छोटे भाई प्रमोद चंद्रवंशी सहित उनके परिजनो ने उनकी हत्या की आशंका जताई है।

इस मामले की जांच के लिए टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार के नेतृत्व मे एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है। एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। 

अब देखना है हम नेता हत्या कांड में क्या जानकारी हासिल करती है। यह उनके परिजनों व समर्थकों को इंतेजार रहेगा। वही, शुक्रवार को हम नेता के परिजनो से मिलने पहुंचे। जन अधिकार पार्टी के गया जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने हम नेता मनोज चंद्रवंशी की हत्या कांड की जांच सीआईडी से कराने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री व डीजीपी से की है।

मरांडी ने कहा है कि मनोज चंद्रवंशी हम पार्टी नेता थे, लेकिन वे दलगत भावना से उपर उठकर दवे कुचले लोगों की आबाज बनकर उनके हक की लड़ाई लड़ते थे। वे गरीब वर्ग के लोगों का मशीहा थे। वे गरीबों की लड़ाई लड़ते थे। इस कारण इस क्षेत्र के दवंग व अपराधी टाईप लोग उनसे खुन्नस खाये रहते थे। इस लिए हम नेता की हत्या कांड की जांच सीआईडी से ही करायी जानी चाहिए।